कृषि तकनीक सीखने विदेश जाएंगे किसान, 4 देशों का करेंगे हवाई सफर और देखेंगे खेती का तरीका

चयनित होने वाले किसान नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील समेत 4 देशों का भ्रमण करेंगे और वहां के किसानों, कृषि वैज्ञानिकों से मिलकर खेती की विधियां, तकनीक, उपकरण, बीज और कृषि गतिविधियां सीखेंगे.

नोएडा | Updated On: 10 Aug, 2025 | 07:32 PM

खेती को उन्नत तरीके से करने के लिए किसानों को विदेश भेजा जाएगा. ताकि वे विदेश तकनीक के इस्तेमाल से कम लागत में ज्यादा पैदावार हासिल करने की तकनीक सीख सकें. राजस्थान सरकार ने इच्छुक किसानों से आवेदन मांगे हैं. चयनित होने वाले किसान नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील समेत 4 देशों का भ्रमण करेंगे और वहां के किसानों, कृषि वैज्ञानिकों से मिलकर खेती की विधियां, तकनीक, उपकरण, बीज और कृषि गतिविधियां सीखेंगे.

राजस्थान सरकार राज्य में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए जोरशोर से काम कर रही है. इसी दिशा में किसानों को उन्नत खेती के साथ कम लागत में ज्यादा पैदावार हासिल करने पर फोकस कर रही है. इसके लिए नॉलेज इनहैंसमेंट प्रोग्राम शुरू किया है, जिसके तहत किसानों को विदेश भेजकर खेती का तरीका सीखने का मौका दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने दी प्रोग्राम को मंजूरी

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नॉलेज इनहेंसमेंट प्रोग्राम के तहत किसानों के विदेश भ्रमण और ट्रेनिंग कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार के अनुसार इच्छुक किसानों से आवेदन मांगे गए हैं, जो सितंबर तक भरकर जिला कृषि कार्यालयों में जमा करना है. कहा गया है कि चयनित किसानों को खेती में आधुनिक तकनीकों की जानकारी लेने के लिए विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा.

10 सितंबर तक मिलेगा आवेदन का मौका

राजस्थान सरकार की ओर से पिछले साल भी किसानों को विदेश भ्रमण पर भेजा गया था. नॉलेज इनहैंसमेंट प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक किसानों से पिछले साल 10 सितंबर तक आवेदन लिए गए थे. ऐसे में इस बार भी 10 सिंतबर तक का समय किसानों को आवेदन के लिए मिल सकता है. पिछली बार किसान इजरायल भी गए थे ट्रेनिंग लेने के लिए.

इन देशों का भ्रमण करेंगे किसान

आवेदन करने के बाद चयनित होने वाले किसान 4 देशों का भ्रमण करेंगे. ये चार देश नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील होंगे. इस एक्सपोजर विजिट में किसान खेती में इस्तेमाल होने वाली नई तकनीकों और इनोवेशन के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. राज्य सरकार ने कहा कि इस बार चयनित होने वाले किसानों को नवंबर से अगले साल मार्च के बीच विभिन्न दलों में 7 दिन की विदेश यात्रा पर भेजा जाएगा.

आवेदन के लिए पात्रता

  1. किसान के पास कम से कम 1 हेक्टेयर कृषि योग्य जमीन होना जरूरी है.
  2. किसान का 10 वर्षों से लगातार अपनी जमीन पर खेती करना जरूरी है.
  3. किसान संरक्षित खेती, सूक्ष्म सिंचाई, मल्चिंग, सौर ऊर्जा पंप, ड्रोन, ऑटोमेशन, फार्म पोंड तकनीक अपना रहा हो.
  4. किसान का चयन कृषि विभाग की ओर से जिला राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए हुआ हो.
  5. किसान की उम्र 50 वर्ष से कम हो और उस पर को मुकदमा दर्ज न हो.
  6. किसान के पास पासपोर्ट होना जरूरी है.
Published: 10 Aug, 2025 | 06:45 PM