प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ग्रामीण इलाकों के किसानों के लिए वित्तीय सुरक्षा का एक बड़ा स्त्रोत है. इसके तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की आर्थिक मदद तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है, जिससे उनकी आय में स्थिरता आती है और खेती का खर्च आसानी से पूरा होता है.
इस योजना के तहत अब तक 20 किस्तें किसानों को जारी की जा चुकी हैं. करोड़ों किसानों को इसका लाभ मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. अब सभी की निगाहें 21वीं किस्त पर लगी हुई हैं, जो दिवाली के पहले किसानों को राहत दे सकती है.
सरकारी रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त दिवाली से पहले किसानों को उपलब्ध कराई जा सकती है. हालांकि, आधिकारिक तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन पिछले रिकॉर्ड के अनुसार किस्तें लगभग हर चार महीने में जारी की जाती हैं.
जो किसान सभी जरूरी दस्तावेजों को पूरा कर चुके हैं और जिनकी ई-केवाईसी अपडेट है, उन्हें 21वीं किस्त मिलने की पूरी संभावना है. जिन किसानों का रिकार्ड पूरा नहीं है, उन्हें समय रहते दस्तावेज़ अपडेट करने और ई-केवाईसी करवाई जाने की सलाह दी जाती है.
किसान अपने 21वीं किस्त का स्टेटस pmkisan.gov.in वेबसाइट या PM Kisan मोबाइल एप पर जाकर देख सकते हैं. “Know Your Status” विकल्प में रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा डालकर कुछ सेकंड में ही पता चल जाता है कि अगली किस्त उनके खाते में आने वाली है या नहीं.
यदि किसान अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हैं, तो “Know Your Registration Number” विकल्प पर क्लिक करके आसानी से नंबर प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद स्टेटस चेक करने पर तुरंत पता चल जाएगा कि उनकी अगली किस्त के लिए वे पात्र हैं या नहीं.