Rain Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गर्मी की मार झेल रहे लोगों को रविवार को थोड़ी राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, रविवार को हल्की बारिश हो सकती है और आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. हालांकि 15 से 19 सितंबर के बीच बारिश में कमी आएगी. वहीं, राजस्थान से मॉनसून धीरे-धीरे लौट रहा है. खास बात यह है कि आज महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के कई जिलो में मध्य से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
IMD का कहना है कि अगले कुछ दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और हीट इंडेक्स भी ज्यादा रहेगा. फिलहाल मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी (कलर-कोडेड वॉर्निंग) जारी नहीं की है. मॉनसून आमतौर पर 25 सितंबर तक दिल्ली से विदा लेता है. इस साल अब तक शहर में 850.8 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि इस महीने की सामान्य बारिश 640.4 मिमी होती है. यानी इस बार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है.
दिल्ली में 35 डिग्री के पार पहुंचा पारा
वहीं, दिल्ली में शनिवार को गर्मी और उमस ने लोगों को फिर परेशान किया. दोपहर 2:30 बजे ही हीट इंडेक्स 40.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. शनिवार को अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस महीने का सबसे गर्म दिन रहा और सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था. न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रहा. हवा में नमी 48 फीसदी से 87 फीसदी के बीच रही. जबकि, शनिवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी ‘मॉडरेट’ कैटेगरी में रही, AQI 109 दर्ज किया गया, जो एक दिन पहले 108 था. मौसम विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले एयर क्वालिटी वॉर्निंग सिस्टम के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी हवा की गुणवत्ता इसी स्तर पर बनी रह सकती है.
महाराष्ट्र में जोरदार बारिश की संभावना
हालांकि, IMD ने महाराष्ट्र के लिए नया मौसम अलर्ट जारी किया है. रविवार, 14 सितंबर को राज्य के 32 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की चेतावनी दी गई है. IMD के मुताबिक, दक्षिण कोंकण के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है. दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. उत्तर मध्य महाराष्ट्र के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक का अनुमान है.
14 सितंबर को पूर्वी यूपी में बादल छाए रहेंगे
उत्तर प्रदेश में रविवार को कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 सितंबर को पूर्वी यूपी में बादल छाए रहेंगे, जबकि पश्चिमी यूपी में इसका असर कम रहेगा. रविवार को गोरखपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, अयोध्या, बस्ती, सोनभद्र, कौशांबी, चित्रकूट, बलरामपुर, श्रावस्ती, पीलीभीत, मऊ, चंदौली, गाज़ीपुर, आजमगढ़,देवरिया, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, और लखीमपुर खीरी जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
15 सितंबर से मॉनसून की वापसी शुरू
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी राजस्थान के कुछ इलाकों से 15 सितंबर से मॉनसून की वापसी शुरू हो सकती है और अगले एक हफ्ते तक वहां मौसम सूखा रहेगा. पूर्वी राजस्थान में भी अगले 2-3 दिनों तक बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन 16 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.