देश के कई हिस्सों में एक बार फिर बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सितंबर के बीच में ही मॉनसून ने रफ्तार पकड़ ली है और पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बादलों ने डेरा जमा लिया है. मौसम विभाग ने आज 13 सितंबर को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. लगातार हो रही बारिश से जहां तापमान में गिरावट आई है, वहीं कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन का खतरा भी मंडराने लगा है.
दिल्ली-NCR में उमस से परेशान लोग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में फिलहाल बारिश से राहत है, लेकिन इस राहत ने उमस बढ़ा दी है. शनिवार को भारी बारिश की संभावना कम है, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी और हवा में नमी रहने के आसार हैं. यमुना का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है, जिससे बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत की उम्मीद जगी है. हालांकि, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक यहां मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना कम है.
उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में आज कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जैसे जिलों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
इसी तरह बिहार के सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल में आज तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों को बिना जरूरत घरों से बाहर निकलने से बचने की चेतावनी दी है.
पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन का खतरा
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. उत्तराखंड के बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और उधमसिंह नगर में भारी बारिश से भूस्खलन और पहाड़ी रास्तों पर फिसलन का खतरा बढ़ सकता है. हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिससे नदी-नालों का जलस्तर बढ़ सकता है. यात्रा करने वाले लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक सफर से बचने की सलाह दी गई है.
मध्य भारत और दक्षिण में भी असर
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज तेज बारिश की संभावना है. धार, खरगोन, बेतुल, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, हर्दा, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा और बुरहानपुर जैसे इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं दक्षिण भारत में आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा में भी अगले दो दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है. यहां निचले और मध्य वायुमंडल में बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम का मिजाज बिगड़ सकता है.
सावधानी ही बचाव
लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पर असर पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में सफर करने वाले लोगों से अपील की गई है कि वे यात्रा से पहले मौसम की ताजा जानकारी जरूर लें. साथ ही नदी-नालों के पास जाने से बचें. मैदानी इलाकों में बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए खुली जगहों पर खड़े न रहने और पेड़ों के नीचे शरण न लेने की सलाह दी गई है.