भूस्खलन पीड़ित परिवार के लिए बड़ी राहत.. घर बनाने के लिए मिलेंगे 8.7 लाख.. सरकार का ऐलान

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. हमारा ध्यान सिर्फ तुरंत राहत पर ही नहीं, बल्कि लंबे समय के पुनर्वास पर भी है.

नोएडा | Updated On: 8 Sep, 2025 | 04:30 PM

हिमाचल प्रदेश में इस साल भारी बारिश और भूस्खलन से सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. खासकर बागवानी और खरीफ फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई हैं. साथ ही शहर से लेकर गांवों तक कई पक्के घर-मकाम ढह गए हैं. इसी बीच भूस्खलन पीड़ितों के लिए राहतभरी खबर है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ऐलान किया है कि आपदा पीड़ित परिवार को 8.7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को हमीरपुर जिले के सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करेगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति सहायता से वंचित न रहे. मुख्यमंत्री ने खैरी और आसपास के गांवों में हुई भारी तबाही का निरीक्षण किया. इसके बाद वे चबूतरा गांव पहुंचे, जहां जमीन धंसने के कारण कई परिवारों को बेघर होना पड़ा है.

मुख्यमंत्री ने दिया किसानों को भरोसा

पीड़ितों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरी सरकारी मदद का भरोसा दिलाया और एक राहत पैकेज की घोषणा की. उन्होंने बताया कि चबूतरा के हर विस्थापित परिवार को कुल 8.7 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी, जिसमें 7 लाख रुपये घर के पुनर्निर्माण के लिए राज्य सरकार देगी, 70,000 रुपये जरूरी घरेलू सामानों के लिए दिए जाएंगे. साथ ही सुजानपुर के विधायक कैप्टन रणजीत सिंह द्वारा 1 लाख रुपये की अतिरिक्त व्यक्तिगत सहायता भी दी जाएगी.

नुकसान का ब्यौरा हो तैयार

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है. हमारा ध्यान सिर्फ तुरंत राहत पर ही नहीं, बल्कि लंबे समय के पुनर्वास पर भी है. उन्होंने कहा कि जिले के अन्य हिस्सों में भी नुकसान का आकलन किया जा रहा है और वहां भी राहत पहुंचाई जा रही है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार सुरक्षित जमीन आवंटन का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाएगी, ताकि बेघर लोगों के लिए दोबारा घर बनाए जा सकें. इसके लिए उपयुक्त वन भूमि के हस्तांतरण पर खास ध्यान दिया जाएगा. इसके साथ ही, हिमाचल प्रदेश में मॉनसून से हुए कुल नुकसान का ब्यौरा तैयार किया जा रहा है, जिसे केंद्र को सौंपा जाएगा.

समय पर समाधान के निर्देश दिए

बाद में मुख्यमंत्री कूठेड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समय पर समाधान के निर्देश दिए. इस मौके पर विधायक सुरेश कुमार, कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष राम चंद्र पठानिया, राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक नरेश ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा, उपायुक्त अमरजीत सिंह और पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.

 

Published: 8 Sep, 2025 | 04:26 PM