मौसम की मार से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी राशि मंजूर की है. यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आपदा से फसल नुकसान झेलने वाले किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए 96.7 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि को मंजूरी दे दी है. यह रकम सीधे किसानों के बैंक खातों में जाएगी. बता दें कि अधिक बारिश, बाढ़ और विपरीत मौसम के चलते बड़ी संख्या में प्रदेश के किसानों नुकसान उठाना पड़ा है.
फसल बीमा योजना से मिलेगा सुरक्षा कवच
बैमोसम बारिश और अनियमित मौसम के चलते किसानों की फसलें अकसर बर्बाद हो जाती हैं जिसके कारण किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. किसानों को इस मुसीबत के समय में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तरत वित्तीय सहायात दी जाती है. ताकि समय रहते किसानों के नुकसान की भरपाई हो सके और उनके सामने आर्थिक संकट न खड़ा हो. बता दें कि उत्तर प्रदेश के किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 8629.87 लाख रुपये की मंजूरी दे दी. ये राशि सीधा पीएम फसल बीमा योजना के लाभार्थी किसानों के खाते में भेजी जाएगी.
WINDS से मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी
WINDS यानी वेदर इनफॉर्मेशन एंड नेटवर्क डेटा सिस्टम योजना के तहत कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने 977.98 लाख रुपये की मंजूरी दी है. उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस योजना की मदद से किसानों और कृषि विभागों को मौसम की सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी. जिससे किसानों को मौसम का पूर्वानुमान हो सकेगा और वे अपनी फसल को मौसम की मार से बचा सकेंगे.
PM फसल बीमा योजना के लिए करें आवेदन
जिन किसानों नें अपनी फसलों की बीमा नहीं कराया है वे अभी भी अपनी फसलों का बीमा कर खुद को नुकसान से बचा सकते हैं. पीएम फसल बीमा योजना का लाभार्थी बनने के लिए किसान 31 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान आधिकारिक pmfby.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि , इस योजना का लाभ लेने वालों में अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों (जैसे मक्का और धान) की खेती करने वाले सभी किसान बीमा के पात्र हैं. इसमें बटाईदार और किराए पर खेती करने वाले किसान भी शामिल हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि जिन किसानों ने किसी बैंक या वित्तीय संस्था से कर्ज लिया है, उनका फसल बीमा अपने आप हो जाएगा.