सर्दी हो या गर्मी, मौसम बदलते ही पशुओं का स्वास्थ्य सबसे ज्यादा प्रभावित होता है. कई बार लोग समझ नहीं पाते कि उनका पशु अचानक कमजोर क्यों हो रहा है, दूध क्यों कम दे रहा है या बार-बार बीमार क्यों पड़ रहा है. जबकि इसकी सबसे बड़ी वजह शरीर में विटामिन और मिनरल की कमी होती है. जिस तरह इंसानों को ताकत के लिए पोषक तत्व चाहिए, उसी तरह पशुओं के शरीर को भी जरूरी विटामिन और खनिज की जरूरत होती है. अगर यह कमी समय पर पूरी कर दी जाए, तो पशु मजबूत रहते हैं और लंबे समय तक बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं.
विटामिन A-E की कमी से पशुओं पर असर क्यों होता है?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पशुओं के शरीर में विटामिन उनकी ताकत, प्रतिरोधक क्षमता और विकास के लिए बेहद जरूरी हैं. विटामिन A नवजात और बड़े दोनों तरह के पशुओं में वृद्धि, प्रोटीन उपयोग और संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी है. इसकी कमी होने पर आंखों से पानी आना, भूख कम होना और कमजोरी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. विटामिन B शरीर की ऊर्जा बनाने का काम करता है. यह पाचन, तंत्रिका तंत्र और मेटाबोलिज़्म को मजबूत करता है. खासतौर पर बकरियों में B1 की कमी होने पर CCN जैसी समस्या आती है, इसलिए उन्हें अतिरिक्त B1 देना जरूरी होता है.
विटामिन C पशुओं में आयरन के अवशोषण और हार्मोन बनाने में अहम भूमिका निभाता है. तनाव या बीमारी के समय इसकी कमी जल्दी हो जाती है, इसलिए आयरन की कमी वाले पशुओं को विटामिन C देना बहुत फायदेमंद रहता है. बात करें विटामिन D की, तो यह हड्डियों और दांतों को मजबूत बनाता है. विटामिन D3 कैल्शियम और फॉस्फोरस को शरीर में सही तरीके से काम करने में मदद करता है. इसकी कमी से पशु कमजोर और सुस्त दिखने लगते हैं. विटामिन E एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट है. यह सूजन कम करता है और मांस की गुणवत्ता में सुधार लाता है. गर्भवती और दूध देने वाले पशुओं के लिए यह विटामिन बेहद जरूरी होता है.
खनिजों की कमी से कमजोर होता शरीर
विटामिनों के साथ-साथ मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम, क्लोराइड, फॉस्फोरस और पोटेशियम जैसे खनिज भी पशुओं के शरीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. ये सिर्फ हड्डियों को मजबूत नहीं करते, बल्कि शरीर के द्रव संतुलन, पाचन और मांसपेशियों के सही काम करने में मदद करते हैं. अगर किसी पशु को दस्त हो जाए, तो शरीर से Na, Cl और K की भारी कमी हो जाती है, जिससे शरीर में पानी की कमी और कमजोरी बढ़ जाती है. इसलिए ऐसे समय में इलेक्ट्रोलाइट और मिनरल देना बहुत जरूरी होता है.
सही पोषण नहीं मिला तो पशु क्यों जल्दी बीमार पड़ते हैं?
पोषक तत्वों की कमी होने पर पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है. उन्हें मामूली संक्रमण भी पकड़ लेता है और दूध देने वाले पशुओं में उत्पादन काफी घट जाता है. इसके अलावा कमजोरी, चर्बी कम होना, हड्डियां पतली होना, आंखों में समस्या, भूख कम लगना और सुस्ती जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
कैसे रखें पशुओं को हमेशा स्वस्थ?
पशुओं को संतुलित आहार देने के साथ-साथ विटामिन और मिनरल सप्लीमेंट समय-समय पर देना चाहिए. हरे चारे, मिनरल मिक्स, दाना और साफ पानी से पशु जल्दी मजबूत होते हैं. धूप में खड़ा करना भी जरूरी है, ताकि प्राकृतिक रूप से विटामिन D मिल सके. अगर पशु बीमार दिखे, दूध कम दे, या शरीर ढीला लगे-तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेकर विटामिन और खनिज की कमी की जांच करानी चाहिए.