New GST Rate Cut: 63 हजार तक की बचत! ट्रैक्टर-टायर से लेकर स्पेयर पार्ट्स तक पर जीएसटी में बड़ी कटौती, लिस्ट देखें

New GST Rates: किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. केंद्र सरकार ने ट्रैक्टर और ज्यादातर कृषि उपकरणों पर लगने वाला जीएसटी (GST Rate) घटा दिया है. पहले जहां ट्रैक्टर पर 12% टैक्स देना पड़ता था, अब वह घटकर सिर्फ 5% रह गया है. इसी तरह टायर और स्पेयर पार्ट्स पर भी टैक्स में भारी कमी की गई है. इस फैसले से ट्रैक्टर और उपकरणों की कीमतें 23,000 रुपये से लेकर 63,000 रुपये तक घट जाएंगी. नतीजतन खेती की लागत 30 से 40% तक कम हो सकती है. छोटे और सीमांत किसान, जिन्हें अब तक हाई टैक्स की वजह से ट्रैक्टर खरीदने में मुश्किल होती थी, वे भी अब आधुनिक मशीनरी आसानी से अपना पाएंगे.

Isha Gupta
नोएडा | Updated On: 22 Sep, 2025 | 12:44 PM
1 / 6GST On Tractor: पहले ट्रैक्टर पर 12% जीएसटी लगता था, जिसे घटाकर अब 5% कर दिया गया है. इस बदलाव से किसानों को 23,000 रुपये से लेकर 63,000 रुपये तक की बचत होगी, जिससे ट्रैक्टर खरीदना आसान हो जाएगा.

GST On Tractor: पहले ट्रैक्टर पर 12% जीएसटी लगता था, जिसे घटाकर अब 5% कर दिया गया है. इस बदलाव से किसानों को 23,000 रुपये से लेकर 63,000 रुपये तक की बचत होगी, जिससे ट्रैक्टर खरीदना आसान हो जाएगा.

2 / 6New GST Rate On Tractor: ट्रैक्टर टायर पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है, वहीं स्पेयर पार्ट्स पर 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. इससे ट्रैक्टर की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस लागत में भारी कमी आएगी.

New GST Rate On Tractor: ट्रैक्टर टायर पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है, वहीं स्पेयर पार्ट्स पर 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है. इससे ट्रैक्टर की रिपेयरिंग और मेंटेनेंस लागत में भारी कमी आएगी.

3 / 6Agri Machines: ज्यादातर कृषि उपकरणों पर पहले 12% टैक्स लगता था, जिसे घटाकर अब 5% कर दिया गया है. इस फैसले से खेती की लागत 30–40% तक घट सकती है और किसान आधुनिक उपकरण अपनाने के लिए प्रेरित होंगे.

Agri Machines: ज्यादातर कृषि उपकरणों पर पहले 12% टैक्स लगता था, जिसे घटाकर अब 5% कर दिया गया है. इस फैसले से खेती की लागत 30–40% तक घट सकती है और किसान आधुनिक उपकरण अपनाने के लिए प्रेरित होंगे.

4 / 6Organic Fertilizers: अमोनिया, नाइट्रिक एसिड, जैव कीटनाशक, सूक्ष्म पोषक तत्व, प्राकृतिक शहद, सौर पंप और सिंचाई सिस्टम जैसे उत्पादों पर भी जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे खेती से जुड़ी लागत और कम होगी.

Organic Fertilizers: अमोनिया, नाइट्रिक एसिड, जैव कीटनाशक, सूक्ष्म पोषक तत्व, प्राकृतिक शहद, सौर पंप और सिंचाई सिस्टम जैसे उत्पादों पर भी जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है, जिससे खेती से जुड़ी लागत और कम होगी.

5 / 6New GST Reforms: नए बदलाव का सीधा असर ट्रैक्टर की कीमतों पर दिख रहा है. Swaraj 744 XT और Mahindra जैसे पॉपुलर ट्रैक्टर मॉडल पहले से करीब 7% तक सस्ते हो गए हैं, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है.

New GST Reforms: नए बदलाव का सीधा असर ट्रैक्टर की कीमतों पर दिख रहा है. Swaraj 744 XT और Mahindra जैसे पॉपुलर ट्रैक्टर मॉडल पहले से करीब 7% तक सस्ते हो गए हैं, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है.

6 / 6GST Reforms: लंबे समय से ट्रैक्टर और इसके कल-पुर्जों पर ज्यादा टैक्स लगने से छोटे किसानों की जेब पर बोझ बढ़ रहा था. जीएसटी कटौती से अब सीमांत किसान भी ट्रैक्टर और आधुनिक मशीनरी आसानी से खरीद पाएंगे और उत्पादन क्षमता बढ़ा सकेंगे.

GST Reforms: लंबे समय से ट्रैक्टर और इसके कल-पुर्जों पर ज्यादा टैक्स लगने से छोटे किसानों की जेब पर बोझ बढ़ रहा था. जीएसटी कटौती से अब सीमांत किसान भी ट्रैक्टर और आधुनिक मशीनरी आसानी से खरीद पाएंगे और उत्पादन क्षमता बढ़ा सकेंगे.

Published: 22 Sep, 2025 | 12:19 PM

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%