देशभर में भारी बारिश का अलर्ट जारी: यूपी, बिहार, हिमाचल और पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, देश के उत्तर, दक्षिणी प्रायद्वीप, पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों में आने वाले 5-7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मछुआरों को भी चेतावनी दी गई है कि वे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में अगले कुछ दिनों तक न जाएं.

नई दिल्ली | Published: 6 Aug, 2025 | 07:11 AM

भारत के कई हिस्सों में इन दिनों मौसम का मिज़ाज कुछ ज्यादा ही बिगड़ा हुआ है. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक, मूसलाधार बारिश ने लोगों की दिनचर्या को खासा प्रभावित कर दिया है. कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं, और नदियां-नाले उफान पर हैं.

भारत मौसम विभाग (IMD) ने साफ कर दिया है कि आने वाले कुछ दिन और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. खासतौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

क्या कहता है मौसम विभाग का अलर्ट?

मौसम विभाग के अनुसार, देश के उत्तर, दक्षिणी प्रायद्वीप, पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों में आने वाले 5-7 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. मछुआरों को भी चेतावनी दी गई है कि वे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में अगले कुछ दिनों तक न जाएं.

दिल्ली-NCR में हल्की राहत, लेकिन बादल छाए रहेंगे

दिल्ली और आसपास के इलाकों में 6 से 8 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम ठंडा रहेगा और तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है.

उत्तर प्रदेश में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त

यूपी के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. प्रयागराज, कानपुर जैसे शहरों में घरों में पानी घुस चुका है. एक ओर जहां पश्चिमी यूपी में 6, 10 और 11 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वी यूपी में वाराणसी, जौनपुर, भदोही, गोरखपुर जैसे जिलों में 5 और 11 अगस्त को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

बिहार में अगले 7 दिन सतर्क रहें

बिहार के सिवान, मधुबनी, नालंदा, कटिहार, बक्सर और पटना जिलों में 7-8 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने 5 से 11 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई है.

हिमाचल और उत्तराखंड पहाड़ों में फिर खतरे की घंटी

हिमाचल प्रदेश में मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा जैसे जिलों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है. वहीं उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी, हरिद्वार और पौड़ी जैसे इलाकों में 5 से 11 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है. दोनों राज्यों के लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में सफर करने से बचने की सलाह दी गई है.

मध्य प्रदेश में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में 5 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है, खासकर उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में. हालांकि बाकी राज्य में हल्की बौछारें ही होंगी.

दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में बारिश तेज

केरल के उत्तरी हिस्सों में 5 से 8 अगस्त तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. तमिलनाडु में 6 अगस्त को कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट है.

पूर्वोत्तर भारत में बारिश की लंबी पारी जारी

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और नागालैंड में अगले 7 दिनों तक बारिश होती रहेगी. कुछ इलाकों में बहुत भारी वर्षा भी हो सकती है.