Today Weather: देश में मॉनसून की वापसी के साथ मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है. जहां एक ओर दिल्ली, यूपी, बिहार और राजस्थान में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है, वहीं कई राज्यों में दोबारा बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि पश्चिम विदर्भ और उत्तर मध्य महाराष्ट्र के ऊपर बना कम दबाव क्षेत्र अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों के मौसम को प्रभावित करेगा. इस सिस्टम के चलते महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर भारत में झमाझम बारिश हो सकती है, जबकि यूपी और बिहार में दशहरे पर हल्की बौछारें राहत दिला सकती हैं.
दिल्ली में हल्की बूंदाबांदी के आसार
दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की विदाई के बावजूद नमी और गर्मी का असर बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार 29 सितंबर को आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा. 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. तापमान दिन में 36 से 38 डिग्री तक पहुंच सकता है, जिससे उमस बनी रहेगी.
यूपी में दशहरे पर हल्की बारिश
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय मौसम शुष्क है. हालांकि पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में अगले दो–तीन दिनों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दशहरे के दिन यानी 2 अक्टूबर के आसपास हल्की-फुल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. फिलहाल बहुत भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन बूंदाबांदी से तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है.
बिहार में फिर बरसेंगे बादल
बिहार में पिछले हफ्ते से उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. हालांकि एक अक्टूबर से मौसम का रुख बदलने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 1 से 4 अक्टूबर के बीच राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 3 और 4 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर बहुत भारी वर्षा भी दर्ज की जा सकती है.
उत्तराखंड में राहत वाला मौसम
उत्तराखंड इस साल भारी बारिश और बादल फटने जैसी घटनाओं से काफी प्रभावित रहा है. फिलहाल यहां ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ या आंशिक रूप से बादल वाला रहने का अनुमान है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा.
छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश की चेतावनी
छत्तीसगढ़ में 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं. कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं. किसानों को खेतों से अतिरिक्त पानी निकालने की तैयारी रखने की सलाह दी गई है.
महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से अति भारी बारिश
महाराष्ट्र के कोंकण, मुंबई, पालघर, ठाणे, पुणे, नाशिक, विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में 28 सितंबर से 1 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. मुंबई और आसपास के इलाकों में 28 और 29 सितंबर को बहुत भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं गुजरात के कई हिस्सों में भी तेज बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर राज्यों में फिर से सक्रिय होगा मॉनसून
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में 29 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की भी संभावना है. अरुणाचल प्रदेश और असम में 3 और 4 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
दक्षिण भारत में भी बरसेंगे बादल
दक्षिण भारतीय राज्यों में भी मॉनसून का असर बना रहेगा. तमिलनाडु, केरल और माहे में 29 सितंबर को, कर्नाटक में 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, और आंध्र प्रदेश में 2 और 3 अक्टूबर को बारिश का अनुमान है. तेलंगाना में 28 सितंबर और 3–4 अक्टूबर को गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. कई जगहों पर तेज सतही हवाएं (40–50 किमी/घंटा) चलने की भी संभावना है.