Bihar Election Dates : बिहार चुनाव की वोटिंग 6 और 11 नवंबर होगी, 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे

Bihar Election Dates Latest Update : बिहार चुनाव दो फेज में होंगे. चुनाव आयोग ने कहा कि 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसलिए उससे पहले चुनावों को संपन्न कराया जाएगा.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 6 Oct, 2025 | 04:56 PM

Bihar Election Dates Announced: चुनाव आयोग ने आज सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2025) कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग ने कहा कि 243 सदस्यीय राज्य विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसलिए उससे पहले चुनावों को संपन्न कराया जाएगा. इस बार बुजुर्गों को मतदान के लिए ग्राउंड फ्लोर पर व्यवस्था की जाएगी.

बिहार विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम

  • राजपत्र अधिसूचना: 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार)

नामांकन की अंतिम तिथि:-

  • पहला चरण:-17 अक्टूबर (शुक्रवार)
  • दूसरा चरण:- 20 अक्टूबर (सोमवार)

नामांकन की जांच (स्क्रूटनी):-

  • पहला चरण:- 18 अक्टूबर (शनिवार)
  • दूसरा चरण:- 21 अक्टूबर (मंगलवार)

नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि:-

  • पहला चरण:- 20 अक्टूबर (सोमवार)
  • दूसरा चरण:- 23 अक्टूबर (गुरुवार)

पहले चरण का मतदान:- 6 नवंबर (गुरुवार)- 121 सीटें

दूसरे चरण का मतदान:- 11 नवंबर (मंगलवार)- 122 सीटें

मतगणना:- 14 नवंबर (शुक्रवार)

  • चुनाव प्रक्रिया पूरी होने की अंतिम तिथि: 16 नवंबर (रविवार)गरानी रखी जाएगी.

बिहार चुनाव दो चरणों में-तारीखें तय

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की आधिकारिक तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार मतदान दो चरणों में होगा. पहला चरण 6 नवंबर (गुरुवार) को होगा, जबकि दूसरा चरण 11 नवंबर को. इसके बाद वोटों की गिनती 14 नवंबर को की जाएगी और उसी दिन नतीजे घोषित होंगे. अब सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है.

Bihar Assembly Elections 2025

Bihar Assembly Elections 2025

22 साल बाद मतदाता सूची हुई पूरी तरह साफ

चुनाव आयोग के अनुसार, 22 साल बाद पहली बार बिहार की मतदाता सूची का पूरा शुद्धिकरण 30 सितंबर 2025 को पूरा हुआ है. इसका मतलब है कि अब वोटर लिस्ट में सिर्फ वही लोग शामिल हैं जो वास्तव में पात्र हैं. आयोग ने कहा, “हमारी कोशिश है कि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल न रहे.” साफ-सुथरी वोटर लिस्ट से इस बार चुनाव पारदर्शी और विश्वसनीय माना जा रहा है.

CAPF सुरक्षाबलों की पहले से होगी तैनाती

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार  (Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar) ने 2025 के बिहार चुनावों पर कहा, “…विश्वास बहाली के उपाय के तौर पर CAPF को पहले से तैनात किया जाएगा. सभी अधिकारियों को पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से काम करना होगा. अगर किसी भी माध्यम या प्लेटफ़ॉर्म पर कोई फर्जी खबर या गलत सूचना है, तो उसका खंडन किया जाएगा. ड्रग्स, शराब और नकदी के लेन-देन को रोकने के लिए सभी चौकियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.”

14 लाख वोटर पहली बार करेंगे मतदान

2025 के बिहार चुनावों पर, मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 7.43 करोड़ है, जिनमें लगभग 14 लाख पहली बार मतदान करने वाले मतदाता शामिल हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार के मतदाताओं से कहना चाहता है कि हम कानून-व्यवस्था बनाए रखते हुए पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे.

सबके लिए आसान मतदान- बुजुर्गों का खास ध्यान

चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार चुनाव (Bihar election 2025) में इस बार वोटिंग को और ज्यादा आसान और सुरक्षित बनाया जा रहा है. चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि बुजुर्ग मतदाताओं को ग्राउंड फ्लोर पर ही मतदान की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही व्हीलचेयर की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि किसी को भी चढ़ाई या सीढ़ियों की परेशानी ना हो. यह व्यवस्था खासकर 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं और दिव्यांगजनों के लिए राहतभरी साबित होगी.

सख्त निगरानी और मजबूत तैयारियां

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि एसआईआर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और अपडेटेड मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को दे दी गई है. नामांकन की अंतिम तिथि के बाद जारी होने वाली सूची ही फाइनल मानी जाएगी. हर मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाताओं का लक्ष्य रखा गया है और कुल 818 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था होगी, जिससे हर पल की निगरानी लाइव की जाएगी.

विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान

चुनाव आयोग आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Election Date) की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. बिहार की 243 सीटों वाली विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को खत्म हो रहा है, इसलिए उससे पहले नई सरकार का गठन होना जरूरी है. हाल के हफ्तों में कई राजनीतिक दलों ने आयोग से आग्रह किया था कि चुनाव अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में करवाए जाएं, खासकर छठ पर्व के तुरंत बाद.

छठ के बाद चुनाव की तैयारी

छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में बिहारी प्रवासी अपने घर लौटते हैं. इसी वजह से राजनीतिक दल चाहते हैं कि मतदान उसी समय करवाया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डाल सकें.

आज साफ होगा चुनावी रोडमैप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदान के चरण, नतीजों की तारीख और आचार संहिता लागू होने की जानकारी भी दी जा सकती है. सभी की नजरें अब चुनाव आयोग की घोषणा पर टिकी हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 6 Oct, 2025 | 04:15 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%