नकली खाद-बीज पर शिवराज सिंह का कड़ा रुख, खेतों में जांच और फैक्ट्रियों की सीलिंग तक होगी कार्रवाई

शिवराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों में जाकर तुरंत जांच की जाए और सैंपल की गुणवत्ता अगर फेल हो तो तत्काल कार्रवाई की जाए. उन्होंने यह भी कहा कि केवल एक या दो मामले नहीं, बल्कि सैकड़ों किसान ऐसे प्रभावित हैं और उनकी पीड़ा को गंभीरता से समझा जाना चाहिए.

नई दिल्ली | Updated On: 18 Aug, 2025 | 01:52 PM

कृषि क्षेत्र में नकली और घटिया गुणवत्ता वाले खाद, बीज और कीटनाशक के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने दिल्ली में कृषि विभाग और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए. मंत्री ने कहा कि किसानों की फसलें खराब होने के कारण उनकी आजीविका प्रभावित होती है और यह गंभीर चिंता का विषय है.

खेतों में जाकर जांच और व्यापक छापेमारी

शिवराज सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों के खेतों में जाकर नकली या घटिया उत्पादों की जांच करें. उन्होंने कहा कि केवल एक या दो मामले नहीं, बल्कि कई जिलों में सैकड़ों किसान प्रभावित हैं. मंत्री ने खुद किसानों के खेतों का दौरा किया और देखा कि नकली खाद और बीज के कारण सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम कार्रवाई करेंगे तो गड़बड़ करने वालों में भय पैदा होगा और किसानों को राहत मिलेगी. गड़बड़ी मिलने पर फैक्ट्रियां और दुकानें तुरंत सील की जाएंगी.”

किसानों की शिकायतों का त्वरित समाधान

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाए और उनका समाधान जल्द से जल्द किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि प्राप्त शिकायतों की नियमित समीक्षा उनके द्वारा की जाएगी. शिवराज सिंह ने राज्य सरकारों के साथ समन्वय करते हुए कहा कि किसानों के मामलों में पूरी संवेदना और प्रभावी कार्रवाई होनी चाहिए.

पॉलीहाउस, ग्रीनहाउस और मैकेनाइजेशन सहायता का सत्यापन

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार से किसानों को दी जा रही सब्सिडी सहायता का सत्यापन टीमों के माध्यम से किया जाए. इसमें पॉलीहाउस, ग्रीनहाउस और मैकेनाइजेशन योजनाओं का वास्तविक लाभ किसानों तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सब्सिडी का सही उपयोग समय-समय पर जांचा जाए ताकि योजनाओं का लाभ सही तरीके से किसानों तक पहुंचे.

किसानों के बीच जागरूकता अभियान

शिवराज सिंह ने किसानों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्देश भी दिया. इसका उद्देश्य किसानों को नकली खाद-बीज और कीटनाशक से बचाना और उनकी फसल को सुरक्षित रखना है. उन्होंने कहा कि सही जानकारी और समय पर कार्रवाई से किसानों की आर्थिक हानि रोकी जा सकती है.

कुल मिलाकर, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह कदम देश के किसानों के हित में एक बड़ी राहत माना जा रहा है. उनका संदेश साफ है, किसानों की फसल सुरक्षित होगी और नकली उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

Published: 18 Aug, 2025 | 01:27 PM