Sea water salinity: समुद्र हमेशा से ही इंसान के लिए एक रहस्य और आकर्षण का स्रोत रहा है. इसकी विशालता, गहराई और अनगिनत जीव-जंतु इसे और भी दिलचस्प बनाते हैं. समुद्र का पानी इतना खारा और नमकीन होता है कि इसे पीना तो दूर, इससे सिर्फ कुल्ला करना भी असंभव लगता है. वहीं, नदियों और झीलों का पानी मीठा होता है. अगर आपने कभी सोचा है कि आखिर समुद्र का पानी इतना खारा क्यों होता है, तो इसके पीछे वैज्ञानिक और प्राकृतिक कारण हैं.
समुद्र का निर्माण और इतिहास
वैज्ञानिकों के अनुसार, पृथ्वी का जन्म लगभग 46 करोड़ साल पहले हुआ. शुरुआती दौर में यह आग और गैस का एक विशाल गोला था. जैसे-जैसे पृथ्वी ठंडी हुई, उसके चारों ओर गैस के बादल बने. ये भारी होकर बारिश के रूप में धरती पर गिरे और धीरे-धीरे पृथ्वी की सतह पर गड्ढों में पानी भर गया. यही प्रक्रिया समुद्र के बनने का मूल कारण मानी जाती है. समुद्र का पानी लाखों सालों से उसी गहराई में बना हुआ है और इसमें विभिन्न खनिज और लवण(Salt) जमा होते गए हैं.
समुद्र का पानी खारा क्यों है?
समुद्र का पानी खारा होने का मुख्य कारण इसमें घुले लवण (Salt) हैं. नदियों और झरनों का पानी समुद्र तक पहुंचता है. इस पानी में मिट्टी, चट्टानों और जमीन से घुले मिनरल्स शामिल होते हैं, लेकिन उनकी मात्रा कम होने के कारण नदियों का पानी मीठा लगता है. जब यह पानी समुद्र में पहुंचता है, तो इसमें मौजूद लवण जमा होने लगते हैं.
खासतौर पर सोडियम और क्लोराइड लवण समुद्र के पानी को नमकीन बनाते हैं. यह लवण समुद्र में लाखों सालों तक रहते हैं और कभी खत्म नहीं होते. यही वजह है कि समुद्र का पानी इतना खारा और नमकीन महसूस होता है.
समुद्र और जीवन
समुद्र केवल नमक और पानी का स्रोत नहीं है. यह लाखों प्रकार के जीवों का घर भी है. इसमें बड़ी प्रजातियों जैसे व्हेल, शार्क, ऑक्टोपस और कई प्रकार के सांप रहते हैं. वहीं, छोटे और रंग-बिरंगे जीव भी समुद्र में पाए जाते हैं. समुद्र का यह जैव विविधता इसे और भी महत्वपूर्ण बनाती है.
पानी का चक्र और समुद्र
समुद्र का पानी हमारे लिए बारिश और नदियों की मीठी पानी की आपूर्ति का स्रोत भी है. समुद्र से भाप उठती है, जो बादलों का निर्माण करती है. बादलों से बारिश होती है, और यही पानी नदियों और झीलों में पहुंचता है. हालांकि नदियों में भी लवण होते हैं, लेकिन उनकी मात्रा इतनी कम होती है कि पानी मीठा लगता है.
रोचक तथ्य
- पृथ्वी की सतह का लगभग 71 फीसदी भाग महासागर से ढका हुआ है.
- समुद्र में 50 में से 37 महत्वपूर्ण खनिज पाए जा सकते हैं.
- महासागर पृथ्वी की जलवायु को नियंत्रित करते हैं और ग्रह की “हृदय” की तरह कार्य करते हैं.
- समुद्र में इतना नमक है कि यह पूरी पृथ्वी की सतह को ढक सकता है.
- समुद्र में रहने वाली प्रजातियों की संख्या आज भी अज्ञात है.