H5 वायरस से बाघिन की मौत.. बर्ड फ्लू का यूपी में कहर, कई जू बंद और पशुओं के लिए अलर्ट

बर्ड फ्लू और H5 वायरस के प्रकोप के चलते पोल्ट्री इंडस्ट्री के साथ ही पशुपालकों को अलर्ट किया गया है. जबकि, उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुओं के लिए स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी कर दी है. राज्य के कई चिड़ियाघरों को बंद कर दिया गया है.

धीरज पांडेय
नोएडा | Updated On: 15 May, 2025 | 01:42 PM

H5 वायरस (एवियन इनफ्लूएंजा)  और बर्ड फ्लू के प्रकोप से पशुपालकों और पोल्ट्री उद्योग से जुड़े लोगों की चिंता बढ़ गई है. H5 वायरस (एवियन इनफ्लूएंजा)  से गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन ‘शक्ति’ की मौत के बाद यूपी के चिड़ियाघरों और इटावा की लायन सफारी एक हफ्ते के लिए बंद कर दी गई है. जबकि, पीलीभीत के टाइगर रिजर्व में अधिकारियों को अलर्ट किया गया है. यूपी के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि एहतियात के तौर पर चिड़ियाघरों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है.

इटावा की लायन सफारी 20 मई तक बंद

इटावा लायन सफारी के निदेशक अनिल कुमार पटेल ने एएनआई से कहा कि गोरखपुर के शहीद अशफाकउल्लाह खान प्राणि उद्यान में बाघिन ‘शक्ति’ की एवियन इन्फ्लूएंजा से मौत के बाद एहतियात के तौर पर इटावा लायन सफारी पार्क को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. निदेशक ने कहा कि गोरखपुर चिड़ियाघर में बाघिन की एवियन इन्फ्लूएंजा से मौत के बाद, राज्य के सभी चिड़ियाघर और सफारी को 20 मई तक एक सप्ताह के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

पशुओं की स्वास्थ्य निगरानी बढ़ी – सफारी निदेशक

निदेशक अनिल कुमार पटेल ने कहा कि पशुओं के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही है. हम सभी एहतियात बरत रहे हैं. हमारे पार्क में किसी भी जानवर में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं हैं. गोरखपुर के शहीद अशफाकउल्लाह खान प्राणि उद्यान में बाघिन ‘शक्ति’ की बर्ड फ्लू से मौत के बाद एहतियात के तौर पर उत्तर प्रदेश के कानपुर चिड़ियाघर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.

हफ्ते भर बाद जांच होगी – वन मंत्री

उत्तर प्रदेश के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि होते ही एहतियात के तौर पर राज्य के चिड़ियाघरों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी चिड़ियाघरों में साफ-सफाई का काम किया जा रहा है. एक सप्ताह के बाद फिर से जांच की जाएगी और आगे के निर्णय लिए जाएंगे.

पोल्ट्री फार्म को सैनिटाइज करा रहे – डीएफओ

मेरठ के जिला वन अधिकारी राजेश कुमार ने बर्ड फ्लू पर कहा कि सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि वेटनरी विभाग के सभी पोल्ट्री फार्म को सैनिटाइज किया जाए. मेरठ जनपद में अभी ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है. एहतियातन इसे हम देख रहे हैं. बैठक करके स्थिति का जायजा लिया गया है. सतर्कता बरती जा रही है लेकिन घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है.

H5 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस कैसे पहचानें

H5 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस, जिसे बर्ड फ्लू भी कहा जाता है. यह एक वायरल संक्रमण है जो मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करता है. यह वायरस इन्फ्लूएंजा ए टाइप का एक भाग है जो कुछ जानवरों और मनुष्यों में भी संक्रमण का कारण बन सकता है. लेकिन कुछ मामलों में यह जानवरों और इंसानों तक भी पहुंच सकता है. इतना ही नहीं इंसानों में यह वायरस बुखार, खांसी, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पैदा कर सकता है. हालांकि यह बहुत कम बार देखा गया है. यह वायरस संक्रमित पक्षियों के मल, लार और स्राव से फैलता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 15 May, 2025 | 12:49 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%