घर में मक्खियों से परेशान हैं? तो इस पानी से करें छिड़काव
रासायनिक कीटनाशक इस्तेमाल करने के बजाय आप प्राकृतिक और घरेलू उपायों से मक्खियों को घर से दूर रख सकते हैं. ये उपाय न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी हानिरहित हैं.
बरसात में मक्खियां घर के लिए बड़ी परेशानी बन जाती हैं. यह न सिर्फ खाने पर बैठती हैं बल्कि कई बीमारियों का भी कारण बन सकती हैं, जैसे पेट की समस्याएं और एलर्जी. ऐसे में रासायनिक कीटनाशक इस्तेमाल करने के बजाय आप प्राकृतिक और घरेलू उपायों से मक्खियों को घर से दूर रख सकते हैं. ये उपाय न सिर्फ सुरक्षित हैं, बल्कि बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी हानिरहित हैं.
कपूर पानी से छिड़काव
कपूर में मक्खियों को भगाने की प्राकृतिक क्षमता होती है. आप एक गिलास पानी में 1-2 चम्मच कपूर पाउडर मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों, किचन, डाइनिंग एरिया और खिड़कियों के पास छिड़कें. कपूर की तेज खुशबू मक्खियों को परेशान करती है और वे तुरंत घर छोड़ देती हैं. आप इसे दिन में 1-2 बार छिड़क सकते हैं.
पुदीने के पत्तों का पेस्ट
पुदीना सिर्फ ताजगी नहीं देता, बल्कि मक्खियों को दूर रखने में भी मदद करता है. ताजे पुदीने के पत्तों का पेस्ट बनाएं और इसे पानी में मिलाकर स्प्रे करें. इसके अलावा, पोंछे के पानी में यह मिश्रण डालकर फर्श पोछने से मक्खियों का घर में आना लगभग बंद हो जाता है. पुदीना मक्खियों को न केवल भगा देता है, बल्कि घर में एक ठंडी और ताजगी भरी खुशबू भी छोड़ता है.
नींबू का जादू
नींबू के छिलके और नींबू का तेल मक्खियों को बिल्कुल पसंद नहीं आता. नींबू के छिलकों को पानी में डालकर 5-10 मिनट उबालें. इसके बाद मिश्रण को छानकर स्प्रे बोतल में भरें. आप इसी पानी से फर्श भी पोछ सकते हैं. नींबू के साथ हल्का लौंग या दालचीनी मिलाने से इसका असर और बढ़ जाता है.
सफेद सिरके का इस्तेमाल
व्हाइट विनेगर में पाए जाने वाले एसिडिक गुण मक्खियों और अन्य कीड़ों को दूर भगाने में मदद करते हैं. 2-3 ढक्कन सिरके को एक गिलास पानी में मिलाएं और इसे स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों, किचन और कूड़ेदान के पास छिड़कें. आप इसे छोटे कटोरे में रखकर भी कमरे में रख सकते हैं, इससे मक्खियां पास नहीं आतीं.
नियमित सफाई और रोकथाम
- मक्खियों को भगाने का सबसे प्रभावी तरीका है नियमित सफाई.
- कूड़े को समय पर बाहर फेंकें.
- खाने-पीने की चीजों को ढककर रखें.
- फलों और सब्जियों को फ्रिज में रखें.
- किचन में पानी या गंदगी न छोड़ें, क्योंकि मक्खियां नमी वाले स्थान पर ज्यादा आती हैं.
- खिड़कियों और दरवाजों पर जाली या नेट लगाएं.
इन सरल उपायों के साथ मक्खियों को घर में प्रवेश करने से रोका जा सकता है. प्राकृतिक उपाय न केवल असरदार हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी सुरक्षित हैं.