केंद्र से छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत, अतिरिक्त यूरिया और डीएपी देने को मंजूरी दी
केंद्र ने राज्य को अतिरिक्त डीएपी और यूरिया की आपूर्ति करने को मंजूरी दे दी है. राज्य में जुलाई महीने से खाद की उपलब्धता को लेकर हंगामा होता आ रहा है.
छत्तीसगढ़ में यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत ने किसानों का पारा गर्म कर दिया तो वहीं राज्य सियासत भी तेज हो गई. यहां तक कि विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही खाद बीज की कमी को लेकर हंगामा हो गया और कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. सरकार के खाद उपलब्धता के दावों के बावजूद किसानों के प्रदर्शनों ने केंद्र सरकार को मामले पर गौर करने के लिए मजबूर कर दिया है, और अब केंद्र ने राज्य को अतिरिक्त डीएपी और यूरिया की आपूर्ति करने को मंजूरी दे दी है.
छत्तीसगढ़ में विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन 15 जुलाई को कांग्रेस नेताओं ने खाद-बीज संकट का मुद्दा उठाया तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरणदास महंत और कांग्रेस विधायकों ने राज्य में खाद-बीज संकट पर कहा कि पूरे राज्य में खाद की भारी किल्लत है और किसान इससे दुखी हैं.
उन्होंने कहा था कि किसानों को दोगुने भाव में बाजार से खाद खरीदने पर मजबूर होना पड़ रहा है. किसानों को लंबी-लंबी लाइनें भी लगानी पड़ रही हैं. जबकि, जालसाज नकली और घटिया कृषि उत्पाद किसानों को थमा रहे हैं. उन्होंने किसानों की परेशानी के लिए राज्य सरकार की जिम्मेदार बताया. बाद में कई बार किसान अलग-अलग शहरों में खाद की किल्लत को नाराज और प्रदर्शन करते देखे गए.
वैकल्पिक खाद की व्यवस्था का दावा
उस वक्त राज्य सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि किसानों के लिए सरकार ने वैकल्पिक खाद की व्यवस्था की है. किसानों को नैनो उर्वरकों के साथ ही वैकल्पिक खाद के उपयोग के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है. कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि अमानक बीज और अमानक खाद के मामलों में सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, यह सब दावे किसानों के प्रदर्शन के आगे ढहते दिखे.
1 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त खाद आवंटन को मंजूरी
छत्तीसगढ़ में खाद की किल्लत को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने राज्य को यूरिया और डीएपी खाद के अतिरिक्त आवंटन को दी मंजूरी है. केंद्र की ओर से छत्तीसगढ़ को यूरिया और डीएपी खाद के 50-50 हजार मीट्रिक टन अतिरिक्त आवंटन मंजूर किया गया है. राज्य सरकार को उम्मीद है कि इस आपूर्ति को मंजूरी मिलने से राज्य के किसानों का खाद संकट दूर हो जाएगा.
कृषि मंत्री ने उर्वरक मंत्री का आभार जताया
राज्य के कृषि मंत्री रामविचार नेताम के नेतृत्व में कल नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के सांसदों ने केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात कर खाद के अतिरिक्त आवंटन के लिए अनुरोध किया था. इस आवंटन को मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के किसानों के हित में केन्द्र सरकार द्वारा लिए गए इस महत्वपूर्ण फैसले के लिए प्रधानमंत्री और केंद्रीय उर्वरक मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है.