किचेन गार्डन के लिए बेस्ट है बैंगन की ये किस्म, बाजार से 20 रुपये सस्ते में खरीदें बीज

किसानों को खेती करने में किसी भी तरह की समस्या न आए ये सुनिश्चित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारें लगातार कोशिशों में लगी रहती हैं. फिर चाहें किसानों को खेती से जुड़ी सभी चीजें कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराना हो या किसानों के लिए सरकारी योजनाएं लानी हों.

नोएडा | Updated On: 4 Jul, 2025 | 01:45 PM

बैंगन एक ऐसी सब्जी है जिसकी मांग बाजार में सालभर बनी रहती है और लोगों के बीच ये काफी लोकप्रिय भी है. यही कारण है कि भारत में इसकी खेती बड़े पैमाने पर होती है. बैंगन की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है. लेकिन बांगन से अच्छी कमाई और उत्पादन पाने के लिए किसानों के लिए बेहद जरूरी है कि वे बैंगन की उन्नत किस्मों का चुनाव करें. बैंगन की ऐसी ही एक किस्म है बैंगन एनएससी सीटी- 111 (Brinjal NSC CT- 111). इस किस्म की खासियत है कि ये किचेन गार्डन और छोटे किसानों के लिए बेस्ट होती है.

यहां से सस्ते में खरीदें बीज

किसानों को खेती करने में किसी भी तरह की समस्या न आए ये सुनिश्चित करने के लिए राज्य और केंद्र सरकारें लगातार कोशिशों में लगी रहती हैं. फिर चाहें किसानों को खेती से जुड़ी सभी चीजें कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराना हो या किसानों के लिए सरकारी योजनाएं लानी हों. इसी कड़ी में किसानों को सहूलियत देने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) बाजार से कम कीमतों में बीज उपलब्ध कराता है. बैंगन एनएससी सीटी- 111 के 12 ग्राम बीज का पैकेट बाजार में 100 रुपये में मिल रहा है जबकि बीज निगम यही पैकेट 20 रुपये सस्ता यानी 80 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. किसान चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन इसके बीज मंगवा सकते हैं.

बैंगन एनएससी सीटी- 111 के बीज

ऑनलाइन करें ऑर्डर

केंद्र सरकार के अधीन खाद और बीज बेचने वाली ई-कॉमर्स साइट ONDC के तहत mystore.in पर जाकर किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बैंगन एनएससी सीटी- 111 का खासियत

बैंगन की इस किस्म को राष्ट्रीय बीज निगम (NSC), चंडीगढ़/कठुआ द्वारा विकसित की गई है. इसकी खासियत ये है कि बैंगन की ये किस्म किचेन गार्डन और छोटे पैमाने पर खेती करने के लिए बेस्ट मानी जाती है. इसके फल आकार में गोल और लंबे होते हैं जिनकी लंबाई लगभग 6 से 8 सेमी और चौड़ाई 4 से 5 सेमी होती है. आप चाहें तो बैंगन की इस किस्म को गमला, बालकनी या घर की छत पर भी लगा सकते हैं.

Published: 4 Jul, 2025 | 01:55 PM

Topics: