लीची के दुश्मन हैं दहिया समेत ये 3 कीट, किसान इन उपायों से बचा लें फसल

लीची के पौधों में भी गर्मियों में कुछ कीड़ों का आक्रमण हो जाता है. जो कि लीची के पौधे को बर्बाद कर देते हैं और साथ ही लीची की फसल लगाने वाले किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है.

लीची के दुश्मन हैं दहिया समेत ये 3 कीट, किसान इन उपायों से बचा लें फसल
नोएडा | Updated On: 29 Apr, 2025 | 10:01 PM

लीची गर्मियों में मिलने वाला फल है जो कि सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. लीची पोषक तत्वों से भरपूर होती है. लेकिन सभी फलों की तरह लीची के पौधों में भी गर्मियों में कुछ कीड़ों का आक्रमण हो जाता है. जो कि लीची के पौधे को बर्बाद कर देते हैं और साथ ही लीची की फसल लगाने वाले किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है. अपनी खबर में आज हम ऐसे ही 3 कीटों के बारे में बात करेंगे जो लीची के पौधे को खराब करते हैं और साथ ही बात करेंगे कि कैसे इन कीटों से बचाव किया जा सकता है.

लीची में लगने वाले 3 कीट

Published: 30 Apr, 2025 | 09:00 AM

Topics: