बरसात में घर की दुश्मन बनी दीमक! जानिए कैसे चुटकियों में होगा सफाया
बरसात के मौसम में घरों में नमी बढ़ने से दीमक का खतरा तेजी से बढ़ जाता है. ये छोटे कीड़े चुपचाप लकड़ी के फर्नीचर, दरवाजों और किताबों को नुकसान पहुंचाते हैं. लेकिन कुछ आसान घरेलू उपायों से आप इन्हें खत्म कर सकते हैं.
बरसात का मौसम भले ही गर्मी से राहत देता हो, लेकिन ये मौसम कुछ नई परेशानियां भी लेकर आता है. खासतौर पर घरों में नमी बढ़ने के साथ ही दीमक जैसे खतरनाक कीड़ों का हमला शुरू हो जाता है. ये चुपचाप लकड़ी के फर्नीचर, दरवाजे, खिड़कियों और किताबों को खोखला कर देते हैं. शुरुआत में पता भी नहीं चलता और जब दिखते हैं, तब तक नुकसान हो चुका होता है. अगर आप भी दीमक से परेशान हैं तो अब चिंता छोड़िए, कुछ घरेलू उपायों से आप इस मुसीबत को जड़ से खत्म कर सकते हैं.
नीम के तेल से होगा दीमक का सफाया
नीम का तेल दीमक को मारने का एक असरदार घरेलू उपाय है. इसे स्प्रे बोतल में भरें और जहां दीमक दिखे, वहां दिन में दो से तीन बार छिड़काव करें. मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रक्रिया लगातार 4–5 दिन तक दोहराएं. क्योंकि, नीम का तेल दीमक के लिए किसी जहर से कम नहीं है और धीरे-धीरे उन्हें पूरी तरह खत्म कर देता है. खासतौर पर लकड़ी के फर्नीचर, अलमारी और दरवाजों पर यह तरीका बहुत कारगर साबित होता है.
सफेद सिरका और नींबू से बनाएं नेचुरल स्प्रे
सफेद सिरका और नींबू का रस मिलाकर एक प्राकृतिक स्प्रे बनाया जा सकता है. इसे बनाने के बाद, बराबर मात्रा में दोनों को मिलाएं और स्प्रे बोतल में भर लें. फिर इस मिश्रण को दीमक वाली जगहों पर रोजाना 1–2 बार छिड़कें. इन दोनों चीजों में मौजूद तेज अम्लीय तत्व दीमक को मारने का काम करते हैं और कुछ ही दिनों में घर को दीमक से पूरी तरह मुक्त बना सकते हैं.
नमक के घोल से दीमक पर करें सीधा वार
नमक सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता, बल्कि दीमक को मारने का एक असरदार घरेलू उपाय भी है. इसके लिए पानी में नमक घोलकर उस जगह पर छिड़कें या डालें, जहां दीमक दिख रही हो. इसे भगाने के लिए, स्प्रे करना ज्यादा आसान और असरदार तरीका है. यह उपाय कुछ ही दिनों में असर दिखाता है और दीमक धीरे-धीरे मरने लगती है. इससे घर का फर्नीचर, दरवाजे और किताबें सुरक्षित रह सकती हैं.
दीमक भगाने का प्राकृतिक तरीका
दीमक को अंधेरा और नमी बहुत पसंद होता है. इसलिए अगर फर्नीचर, किताबें या लकड़ी की कोई चीज दीमक से खराब हो रही हो तो उसे 2–3 दिन तक तेज धूप में रखें. क्योंकि, सूरज की गर्मी दीमक को खत्म कर देती है और उससे दोबारा फैलने से रोकती है.
दीमक से बचाव के लिए ध्यान रखें ये बातें
- घर को सूखा और हवादार बनाए रखें.
- लकड़ी की चीजों को नियमित साफ करें.
- नमी वाली जगहों को बार-बार सुखाएं.
- फर्नीचर को दीवार से थोड़ा दूर रखें.