नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च.. आधार सेंटर जाने का झंझट खत्म, 9 करोड़ किसानों-ग्रामीणों को मिलेंगे ये लाभ

केंद्र सरकार ग्रामीण भारत को तेजी से डिजिटल कर रही है. ग्रामीणों को मुफ्त राशन जैसी योजनाओं का लाभ देने के लिए पहले ही वितरण प्रक्रिया डिजिटल कर दी गई है. जबकि, किसानों को योजनाओं का लाभ देने के लिए डिजिटल फार्मर आईडी बना रही है. अब सरकार ने आधार डिटेल्स अपडेट करना आसान करने के लिए डिजिटल आधार मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है.

नई दिल्ली | Updated On: 30 Jan, 2026 | 11:35 AM

New Aadhaar Mobile App :  केंद्र सरकार ने आधार से जुड़े कामों को समय पर पूरा करने के लिए प्रक्रिया को और आसान कर दिया है. दरअसल, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने अपना नया आधार मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया है. इसमें घर बैठे कई तरह की सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है. वेरीफिकेशन के लिए आधार केंद्रों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यह सुविधा उन ग्रामीणों और किसानों के लिए बेहद कारगर साबित होने वाली है जो पीएम किसान सम्मान या फसल बीमा योजना या अन्य सरकारी स्कीम्स का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी या दूसरे दस्तावेज अपडेट करने में दिक्कतों की वजह से वंचित रह जाते हैं.

केंद्र सरकार ग्रामीण भारत को तेजी से डिजिटल कर रही है. ग्रामीणों को मुफ्त राशन जैसी योजनाओं का लाभ देने के लिए पहले वितरण प्रक्रिया डिजिटल कर दी गई है. जबकि, किसानों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए डिजिटल फार्मर आईडी बनाने की प्रक्रिया देशभर में चल रही है. इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार ने आधार डिटेल्स अपडेट करने में हो रहीं परेशानियों और देरी को दूर करने के लिए डिजिटल आधार मोबाइल ऐप्लीकेशन लॉन्च कर दी है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐप में उपयोगकर्ताओं का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और यह डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन कानून के अनुरूप है.

नए आधार कार्ड ऐप से ये सुविधाएं मिलेंगी

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का कहना है कि पहचान सत्यापन को और अधिक तेज, सुरक्षित व आसान बनाने के लिए नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप के जरिए नागरिक अपने मोबाइल में डिजिटल आधार रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बिना कार्ड या फोटोकॉपी दिखाए पहचान साझा कर सकते हैं. नए आधार मोबाइल ऐप में QR कोड और ऑफलाइन वेरिफिकेशन, फेस वेरिफिकेशन तथा उम्र की पुष्टि जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उपयोगकर्ता अपने बायोमेट्रिक डेटा को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं, ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री देख सकते हैं और एक ही मोबाइल में अधिकतम पांच प्रोफाइल तक मैनेज कर सकते हैं.

आधार में घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे

अकसर आधार में मोबाइल नंबर अपडेट (Aadhaar Mobile Update) कराने के लिए लोगों को आधार केंद्रों के चक्कर काटने पड़ते हैं. लेकिन नए आधार ऐप में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया भी सरल बनाई गई है. घर बैठे ही लोग मोबाइल नंबर अपडेट कर सकेंगे. इसके साथ ही केवाईसी डिटेल्स को अपडेट करना भी आसान कर दिया गया है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐप में उपयोगकर्ताओं का डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और यह डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन कानून के अनुरूप है.

9 करोड़ किसानों और ग्रामीणों की दिक्कत दूर होगी

देश में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का लाभ लेने वाले किसानों की संख्या 8 करोड़ से अधिक है. ऐसे में दूरस्थ इलाकों के ग्रामीणों को भी जोड़ दें तो कम से कम संख्या 9 करोड़ के पार पहुंच जाती है. ग्रामीण इलाकों में अकसर आधार सेवा केंद्र दूर होने, लंबी कतारें और यात्रा खर्च का सामना करना पड़ता है. नए आधार ऐप से यह परेशानी काफी कम होगी क्योंकि किसान, ग्रामीण महिलाएं और वृद्ध व्यक्ति अपने मोबाइल से ही आधार विवरण अपडेट, मोबाइल नंबर बदलना, पता सही करना, या पहचान वेरिफिकेशन जैसे काम कर सकेंगे.

पीएम किसान, राशन कार्ड समेत अन्य योजनाएं पाना आसान होगा

यह डिजिटल आधार ऐप सेवा से पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan), पीएम फसल बीमा, पेंशन योजना, राशन कार्ड समेत अन्य सरकारी योजनाओं के लिए eKYC, जैसी योजनाओं में लाभ पाने में भी तेजी लाएगी. क्योंकि बिना आधार केंद्र के जाने के कार्य आसानी से पूरे हो सकेंगे. इससे डिजिटल साक्षरता और सरकारी सेवाओं तक पहुंच दोनों में सुधार होगा और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं का विस्तार होगा.

Published: 30 Jan, 2026 | 11:34 AM

Topics: