कृषि क्षेत्र के विस्तार और किसानों के विकास के लिए देश की खेती को आधुनिक तकनीकों और मशीनों से जोड़ा जा रहा है. किसान भी आज के समय में पारंपरिक खेती को छोड़ आधुनिक खेती की तरफ अपना रुख कर रहे हैं जिसके लिए आज वे अपने खेतों में आधुनिक कृषि मशीनों का इस्तेमाल करते हैं. इन मशीनों से न केवल उन्हें बेहतर उत्पादन मिलने में मदद मिलती है बल्कि समय, मजदूरी और लागत में भी कमी आती है. कुल मिलाकर इन मशीनों के इस्तेमाल से किसानों को कम लागत में ज्यादा उत्पादन मिलता है. ऐसी ही एक आधुनिक मशीन है पावर वीडर मशीन जिसका इस्तेमाल मुख्य तौर पर खेत की जुताई और निराई-गुड़ाई के लिए किया जाता है. किसी भी फसल को लगाने से पहले खेत की निराई-गुड़ाई करना बेहद जरूरी होता है ताकि खरपतवारों को नष्ट किया जा सके. पावर वीडर मशीन यही काम करती है.
कैसे काम करती है मशीन
पावर वीडर मशीन एक आधुनिक कृषि उपकरण है जिसका इस्तेमाल खेतों से खरपतवार हटाने और मिट्टी को भुरभुरा करने के लिए किया जाता है. बता दें कि इस मशीन में 5 से 10 HP का पेट्रोल, डीजल या बिजली से चलने वाला इंजन लगा होता है. मशीन में लगे हुए ब्लेड्स मिट्टी की ऊपरी परत को काटने और पलटने का काम करते हैं, साथ ही खरपतवारों को भी जड़ से उखाड़ने का काम करते हैं. किसानों के लिए इस मशीन को चलाना आसान होती है बल्कि कुछ मशीनों में गियर सिस्टम होता है जिससे मशीन अपनी स्पीड और दिशा खुद तय कर लेती है.
पावर वीडर मशीन के फायदे
कई अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पावर वीडर मशीन से किसानों को कई तरह के फायदे होते हैं. ये मशीन खेतों में फसलों की कतारों के बीच उगने वाली खरपतवारों को जड़ से हटाती है, जिसके कारण फसल को सही और पर्याप्त मात्रा में पोषण मिल पाता है. बता दें कि परंपरागत तरीके से खेतों की निराई-गुड़ाई में बहुत समय लगता है जबकि पावर वीडर मशीन से ये काम बहुत ही जल्दी हो जाता है और ज्यादा मजदूरों की भी जरूरत नहीं होती है. इस मशीन की मदद से फसल की जड़ों तक हवा और नमी पहुंचती है.
इस्तेमाल से पहले बरते सावधानियां
पावर वीडर मशीन के इस्तेमाल से पहले किसानों को कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है. इस मशीन का इस्तेमाल हमेशा ऐसी जगह करना चाहिए जहां कोई इंसान या जानवर न हो. इसके साथ ही मशीन के इस्तेमाल से पहले अच्छे से जांच लें कि मशीन के सभी हिस्से कसे हुए हों, ढीले न हों. किसानों के लिए ये भी सलाह है कि मशीन के इस्तेमाल से पहले जरूर सुनिश्चित करें कि मशीन में तेल सही स्तर पर हो.