Bihar Election Result 2025: कृषि मंत्री विजय सिन्हा की सीट पर हो गया बड़ा खेला, रुझानों पर उन्हें भी नहीं हो रहा विश्वास
भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक, रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. जदयू जहां 80 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी 91 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है. भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है. जदयू जहां 80 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी 91 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जबकि, महागठबंधन की तरफ से राजद 26 सीटों पर आगे है. इसी बीच लखीसराय विधानसभा सीट से बहुत बड़ी खबर सामने आई है. डिप्टी सीएम एवं कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने खेला कर दिया है. अब चुनावी बाजी उनकी तरफ आ गई है. कांग्रेस उम्मीदवार को झटका लगा है.
भारतीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक, डिप्टी सीएम एवं कृषि मंत्री विजय सिन्हा लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. वे 12207 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें अभी तक कुल 39997 वोट मिले हैं. जबकि, दूसरे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार हैं. वे विजय सिन्हा से 12207 मतों से पीछे हैं. उन्हें कुल 27790 वोट मिल हैं. जबकि, तीसरे स्थान पर जन सुराज के उम्मीदर संजय कुमार हैं. अन्हें अभी तक कुल 2687 वोट मिले हैं. वहीं, डिप्सी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने आज सुबह मतगणना शुरू होने से पहले लखीसराय स्थित अशोक धाम मंदिर में पूजा-अर्चना की.
एग्जिट पोल को लेकर कही ये बात
इससे पहले विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एग्जिट पोल में जो जनादेश सामने आया है, वही विधानसभा चुनाव में नतीजों में बदलेगा. ज्यादातर एग्जिट पोल में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत का अनुमान लगाया गया था. सिन्हा ने कहा कि एग्जिट पोल में जनता का जनादेश झलक रहा है, जो अनुमान लगाया गया था, अब वही नतीजों में बदल रहा है.
नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोगों का जो भरोसा है, वह देश को दिशा देगा. हमारा परिणाम एग्जिट पोल से बेहतर होगा. राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने कहा कि उन्होंने ‘पागलपन का माहौल’ फैलाया है.
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विपक्ष पर साधा निशाना
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये दोनों विपक्ष के नेता के पद पर बैठे हैं, लेकिन अप्पू और पप्पू संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं करते. ये बिना सोचे-समझे पागलपन का माहौल फैलाते हैं, इसलिए कोई उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता. सिन्हा ने बड़हिया स्थित जय बाबा गोविंद मंदिर और मां जगदम्बा मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस बीच, दोपर 1:53 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, लखीसराय सीट पर उप-मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा आगे चल रहे हैं.