Bihar Election Result 2025: विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय से दर्ज की जीत, क्या बन सकते हैं मुख्यमंत्री?
34 राउंड की गिनती के बाद चुनाव आयोग ने लखीसराय विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा को विजयी घोषित किया. उन्हें 1,22,408 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार 97,468 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.
Bihar Election Result 2025: 34 राउंड की गिनती के बाद चुनाव आयोग ने लखीसराय विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा को विजयी घोषित किया. उन्हें 1,22,408 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अमरेश कुमार 97,468 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, लखीसराय से जीतने के बाद भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि वह लखीसराय और बिहार की जनता का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने उनका और पूरे बिहार का सम्मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा दिखाया है. तेजस्वी यादव के इस दावे पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी कि वे नहीं जीतेंगे, सिन्हा के अनुसार, लखीसराय की जनता ने उन्हें इसका साफ जवाब दे दिया है.
एग्जिट पोल को लेकर कही ये बात
इससे पहले विजय कुमार सिन्हा ने आज सुबह में कहा था कि एग्जिट पोल में जो जनादेश सामने आया है, वही विधानसभा चुनाव में नतीजों में बदलेगा. ज्यादातर एग्जिट पोल में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत का अनुमान लगाया गया था. सिन्हा ने कहा कि एग्जिट पोल में जनता का जनादेश झलक रहा है, जो अनुमान लगाया गया था, अब वही नतीजों में बदल रहा है.
#WATCH | लखीसराय, बिहार: लखीसराय विधानसभा सीट से विजयी भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “मैं लखीसराय, बिहार की जनता का धन्यवाद करता हूं। आपने बिहारियों का सम्मान बढ़ाया है… विकसित बिहार बनेगा। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है… तेजस्वी यादव… pic.twitter.com/krZtyGegtQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 14, 2025
नीतीश कुमार को लेकर कही ये बात
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोगों का जो भरोसा है, वह देश को दिशा देगा. हमारा परिणाम एग्जिट पोल से बेहतर होगा. राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए सिन्हा ने कहा कि उन्होंने ‘पागलपन का माहौल’ फैलाया है.
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने विपक्ष पर साधा निशाना
बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये दोनों विपक्ष के नेता के पद पर बैठे हैं, लेकिन अप्पू और पप्पू संवैधानिक संस्था का सम्मान नहीं करते. ये बिना सोचे-समझे पागलपन का माहौल फैलाते हैं, इसलिए कोई उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेता. सिन्हा ने बड़हिया स्थित जय बाबा गोविंद मंदिर और मां जगदम्बा मंदिर में पूजा-अर्चना की.
क्या बन सकते हैं मुख्यमंत्री
विजय कुमार सिन्हा इस समय बिहार के उपमुख्यमंत्री हैं और इससे पहले वे विधानसभा अध्यक्ष भी रह चुके हैं. लखीसराय से जीतकर वह एक मजबूत भूमिहार नेता के रूप में उभरे हैं. उनके प्रशासनिक अनुभव और संगठन पर पकड़ के कारण कई लोग मानते हैं कि वह भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार हो सकते हैं.