किसानों से धोखाधड़ी करने पर 1996 खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, 240 अन्य पर भी कार्रवाई

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है लेकिन जमाखोरी, कालाबाजारी और तस्करी करने वाले तत्व दिक्कत पैदा कर रहे हैं. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश सरकार हर किसान को समय से खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय है.

नोएडा | Updated On: 20 Aug, 2025 | 10:30 PM

उत्तर प्रदेश में खाद वितरण और खाद-उर्वरक की कालाबाजारी को लेकर सरकार सख्त है. प्रदेश के कृषि मंत्री लगातार खाद-उर्वरकों की दुकानों का औचक निरीक्षण कर किसी भी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी खाद की कालाबाजारी को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर योगी सरकार साफ शब्दों में कहा है कि प्रदेश में कहीं भी उर्वरकों की दिक्कत या कमी नहीं है और किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है. बता दें कि, प्रदेश में अबतक खाद बिक्री करने वाले 1196 फुटकर विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं, वहीं अन्य 240 पर कार्रवाई जारी है.

किसानों से खाद न स्टोर करने की अपील

सीएम योगी ने प्रदेश के किसानों से अपील की है कि वे खाद स्टोर न करें, केवल अपनी जरूरत के अनुसार ही खाद की खरीद करें. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया है कि हर जिले में शिकायत केंद्र हैं , खाद मिलने में किसी भी तरह की परेशानी होने की स्थिति में शिकायत केंद्र पर जानकारी दें. साथ ही उन्होंने तय कीमत से ज्यादा दाम पर खाद बेचने और कालाबाजारी करने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी है.  बता दें कि, सीएम ने हर जिले में तैनात संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर खाद बिक्री को लेकर निरीक्षण करने और किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के समाधान देने का निर्देश दिया है.

प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध

कृषि विभाग ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुकाबले इस वित्तीय वर्ष यानी 2025-26 में प्रदेश में ज्यादा खाद वितरण हुआ है. विभाग के अनुसार इस साल प्रदेश में अबतक 31.62 लाख मीट्रिक टन यूरिया बांटी जा चुकी है, वहीं 5.38 लाख मीट्रिक टन डीएपी की बिक्री की गई है. बात करें, एनपीके उर्वरक (नाइट्रोजन, फॉस्फोरस व पोटेशियम मिश्रण) की तो इस साल उसकी बिक्री भी 2.39 लाख मीट्रिक टन तक पहुंच चुकी है.

कालाबाजारी करने वालों से समस्या

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है लेकिन जमाखोरी, कालाबाजारी और तस्करी करने वाले तत्व दिक्कत पैदा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक 1196 फुटकर विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त किए जा चुके हैं. साथ ही, 132 थोक विक्रेताओं को नोटिस, 13 को निलंबन और 4 का लाइसेंस रद्द किया गया है. इसके अलावा 93 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.

सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा.  कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि प्रदेश सरकार हर किसान को समय से खाद और बीज उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह सक्रिय है. उन्होंने आगे ये भी बताया कि फिलहाल प्रदेश में 15 लाख 91 हजार मीट्रिक टन विभिन्न प्रकार के फर्टिलाइजर उपलब्ध हैं.

Published: 21 Aug, 2025 | 09:00 AM

Topics: