रक्षाबंधन से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. महिलाएं रक्षाबंधन का त्योहार पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मना सकें इसलिए सीएम योगी के नेतृत्व में महिला कल्याण विभाग ने पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत 2025-26 के तहत जी जाने वाली दूसरी तिमाही राशि अगस्त के पहले सप्ताह यानी रक्षाबंधन और जनमाष्टमी से पहले देने का फैसला किया है. इस योजना के तहत प्रदेश की 36 लाख 75 हजार 623 लाभार्थी महिलाओं के खाते में दूसरी तिमाही किस्त की राशि भेजी जाएगी. यूपी सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि महिलाओं को त्यौहार के मसय किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
योजना के तहत भेजे जाएंगे 1115 करोड़ रुपये
योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही में दी जाने वाली राशि में 36 लाख 75 हजार 623 लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1115.64 करोड़ की राशि भेजी जाएगी. बता दें कि योजना की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) की राशि के तहत प्रदेश की 35 लाख 78 हजार 111 लाभार्थी महिलाओं को 1062.15 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई थी. रक्षाबंधन और जनमाष्टमी जैसे त्योहारों को देखते हुए महिला कल्याण विभाग ने प्रदेश सरकार के नेतृत्व में समय से पहले ही दूसरी तिमाही की राशि उन महिलाओं के खाते में भेजने का फैसला किया है जिनके खाते आधार कार्ड से लिंक्ड हैं.
महिला सशक्तीकरण में अहम भूमिका
निराश्रित महिला पेंशन योजना महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रही है. महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही इस योजना में उन महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जाती है जिनके पति की मृत्यु हो चुकी है और वे अपने पति पर ही आश्रित थीं. योजना के लिए वही महिलाएं पात्र हैं जिनकी उम्र 18 साल से ऊपर हो, उत्तर प्रदेश की स्थायी निवासी हों और जिनकी पारिवारिक सालाना आय 2 लाख रुपये से ज्यादा न हो. इन पात्रताओं को पूरा करने वाली महिलाओं को इस योजना के तहत हर महीने 1 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. योजना का लाभ समय पर और पूरी पारदर्शिता के साथ महिलाओं तक पहुंचे इसके लिए राशी का पैसा सीधे उनके आधार-लिंक्ड बैंक खातों में पीएफएमएस (पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से भेजा जाता है.
प्रदेश की हर महिला तक योजना को पहुंचाने का लक्ष्य
महिला कल्याण विभाग की निदेशक संदीप कौर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पेंशन की राशि समय से पहले महिलाओं के खाते में भेजे जाएगी. उन्होंने बताया कि सीएम योगी का उद्देश्य है कि ये योजना प्रदेश की हर एक महिला तक पहुंचे और कोई भी पात्र महिला इस योजना के लाभ से वंचित न रहे. बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाएं sspy-up.gov.in वेब पोर्टल पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.