केले के खेत में किसान का अनोखा फार्मूला, देखकर चकित हुए लोग..अब हो रही बंपर कमाई

किसान शोभाराम ने किसान इंडिया से बात करते हुए कहा है कि अभी हमारे केले के खेत में तोराइ की फसल लगी हुई है, जिससे अच्छी कमाई हो रही है.

नोएडा | Updated On: 25 May, 2025 | 02:05 PM

कहते हैं किसान से बड़ा कोई वैज्ञानिक नहीं होता है. किसान अपने खेतों में हर दिन अच्छी फसल के लिए नए-नए प्रयोग करता है. किसान की पूरी अर्थव्यवस्था उसकी फसल पर ही निर्भर होती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद के सोहावल ब्लॉक के मकसूमगंज के किसान शोभाराम ने केले की खेती का एक अनोखा फार्मूला तैयार किया है. वह कहते हैं कि ‘केले को कभी अकेला नहीं’ छोड़ना चाहिए. उनके इस फार्मूले को उन्होंने खुद साबित करके दिखाया है.

दरअसल, उन्होंने में एक एकड़ जमीन में केले की G-9 वैरायटी की फसल लगाई है. उन्होंने केले के खेत में ही शुरुआती 8 महीनों के भीतर तोराइ, खीरे और बैंगन की फसल से भरपूर उत्पादन लिया. इन तीनों ही फसलों से उन्हें एक एकड़ में 70 से 80 हजार रुपए की आमदनी हुई है जो उनकी कुल केले की लागत के बराबर है. यानी वे अंतरफसल की खेती कर रहे हैं. ऐसे भी कृषि विशेषज्ञ किसानों का अंतरफसल की खेती करने की सलाह देते हैं. खास कर बागवानी करने वाले किसानों को अंतरफसल की खेती करने पर ज्यादा मुनाफा होता है.

1 साल में होगी इतने लाख की कमाई

इस तरह शोभाराम ने अपनी फसल को पूरी तरीके से लागत मुक्त कर दिया. अब उनके बागान में जो भी केले का उत्पादन होगा वह उनके लिए पूरा मुनाफा है. इससे उन्होंने प्रति एकड़ 1 साल में तीन से लेकर चार लाख रुपए तक की कमाई का फार्मूला तैयार किया है. आज शोभाराम की इस फार्मूले से दूसरे किसान भी प्रेरित है. उनका कहना है कि बागवानी करने वाले किसानों को अंतरफसल यानी मिक्स्ड फसल की खेती करनी चाहिए. अगर आपके पास भी आम, अमरूद, आंवला और केले का बाग है, तो इसमें सब्जियां उगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

सब्जी की खेती में अच्छा मुनाफा

किसान शोभाराम ने किसान इंडिया से बात करते हुए कहा है कि अभी हमारे केले के खेत में तोराइ की फसल लगी हुई है, जिससे अच्छी कमाई हो रही है. इससे पहले इसी खेत में उन्होंने खीरा की बुवाई की थी. खीरा बेचकर भी उन्हें अच्छी आमदनी हुई थी. उनका कहना है कि बागवानी करने वाले किसानों को बाग में सब्जियां भी उगानी चाहिए. इससे अच्छा मुनाफा होता है.

रिपोर्ट- धर्मेंद्र सिंह

Published: 25 May, 2025 | 02:01 PM