महतारी वंदन योजना की 17वीं किस्त जारी, 69 लाख महिलाओं के खाते में पहुंचे 647 करोड़ रुपये

महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की वित्तीय मदद मिलती है. इस बार राज्य सरकार ने महिलाओं के खाते में योजना की 17वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया है.

नोएडा | Updated On: 1 Jul, 2025 | 07:08 PM

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनका आर्थिक संकट दूर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ सरकार राज्य की महिलाओं को नकद राशि उपलब्ध कराने के लिए महतारी वंदन योजना चला रही है. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की वित्तीय मदद मिलती है. इस बार राज्य सरकार ने महिलाओं के खाते में योजना की 17वीं किस्त का पैसा जारी कर दिया है.

महतारी वंदन योजना की सत्रहवीं किश्त जारी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनने को लेकर काफी गंभीर हैं. इसीलिए वह महिलाओं को मदद करने वाली जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज सत्रहवीं किश्त का भुगतान जारी कर दिया गया. महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश की 69.23 लाख से अधिक महिलाओं को कुल 647.66 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है.

17 किस्तों में 11081 करोड़ रुपये जारी हो चुके

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 में की गई थी. तब से राज्य की करीब 70 लाख महिलाओं को हर महीने वित्तीय राशि जारी की जाती है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब  तक लगातार 17 माहीनों में 11081.68 करोड़ रुपये की राशि प्रदेश की महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जा चुकी है.

हर महीने 1 हजार रुपये देती है राज्य सरकार

महतारी वंदन योजना के तहत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है. ताकि उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा किया जा सके और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद की जा सके.

महिलाओं को आधार अपडेट कराने होगे

महिला एवं बाल विकास विभाग ने योजना की लाभार्थी महिलाओं से अपील की है कि वह अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें, ताकि राशि के भुगतान में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. लाभार्थी महिलाओं को कहा गया है कि वे अपने बैंक अकाउंट से आधार को भी लिंक करा लें. इसके साथ ही खाते से संबंधित सभी डॉक्यूमेंट को अपडेट जरूर करा लें.

Published: 1 Jul, 2025 | 06:57 PM