पौधों को सर्दी से बचाता है अखबार-रद्दी, ऐसे बनाएं घर में खाद

होम गार्डेनिंग का शौक रखते हैं तो आप ये तो जानते ही होंगे कि पौधों की ग्रोथ के लिए उन्हें खाद देना बेहद ही जरूरी है. तो अब आपको खाद के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर में पड़े अखबार को ही पढ़ने के बाद खाद का रूप दे सकते हैं.

नोएडा | Updated On: 15 May, 2025 | 05:00 PM

हम अकसर अपने घर में बचे अखबार को रद्दी समझ कर फेंक देते हैं या कबाड़ में दे देते हैं . लेकिन क्या आप जानते हैं कि रद्दी बन चुके अखबार को आप गार्डेनिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं. जी हां, अखबार की रद्दी से आप ऐसी खाद बना सकते हैं जो आपके पौधों की ग्रोथ में मदद करती है. खाद के अलावा भी अखबार की रद्दी को आप होम गार्डेनिंग में कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे सर्दी के मैसम में अखबार से पौधों का बचाव.

अखबार की रद्दी से बनाएं खाद

होम गार्डेनिंग का शौक रखते हैं तो आप ये तो जानते ही होंगे कि पौधों की ग्रोथ के लिए उन्हें खाद देना बेहद ही जरूरी है. तो अब आपको खाद के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर में पड़े अखबार को ही पढ़ने के बाद खाद का रूप दे सकते हैं. आपको करना ये है कि आप अखबार के छोटे-छोटे टुकड़ें कर उसे कम्पोस्ट में डाल दें. कुछ समय में अखबार के टुकड़े कम्पोस्ट में घुल कर एक बेहतर खाद में बदल जाएंगे.

पौधों को सर्दी से बचाता है अखबार

जानकार और किसान बताते हैं कि सर्दी के मौसम में अकसर ठंड बढ़ जाने के कारण , पौधों पर ठंड का असर पड़ने लगता है. ऐसे में पौधों को ठंड और कोहरे से बचाने के लिए आप न्यूज पेपर का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं.आप अपने होम गार्डेन में लगे पौधों को अखबार से लपेट सकते हैं. ऐसा करने से पौधे को बहुत ज्यादा ठंड से बचाया जा सकेगा.

पानी सुखाने के आएगा काम

कई बार पौधों में सिंचाई के समय जरूरत से ज्यादा पानी पड़ जाता है. जिसके कारण पौधे सड़ने लगते हैं. लेकिन आप अखबार की मदद से इस समस्या का भी समाधआन कर सकते हैं. अगर आपने गलती से पौधों में ज्यादा पानी डाल दिया है, तो आप इसे कुछ पुराने अखबार पौधों में डाल सकते हैं. ऐसा करने से पौधों में गया हुआ एक्सट्रा पानी अखबार सोख लेगा और आपका पौधा सड़ने से बच जाएगा.

बीजों को भी बचाने में करता है मदद

होम गार्डेनिंग में अकसर घर की छत पर लगाए गए पौधों के बीजों को पक्षी खाकर खरीब कर देते हैं. जिसके कारण बीज अंकुरित होने से पहले ही खराब हो जाता है. ऐसे में बीजों को पक्षियों से बचाने के लिए आप बीजों को बोने के बाद ऊपर से अखबार बिछा कर उसे पक्षियों से बचा सकते हैं.

Published: 15 May, 2025 | 05:00 PM