देश के किसानों को खेती में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े इसके लिए सरकार आधुनिक तकनीकों और उपकरणों के इस्तेमाल पर जोर देती है. आज के किसान खेती-बाड़ी में आधुनिक मशीनों का इस्तेमाल करने लगे हैं. इन मशीनों के इस्तेमाल से खेती करना बहुत ही आसान हो गया है. अब खेती में नई तकनीक के इस्तेमाल से न केवल समय की बचत होती है बल्कि उत्पादन भी अधिक होता है. इसके साथ ही किसानों की आय में भी बढ़त होती है. बाजार में किसानों के लिए ऐसी ही एक खास मशीन उपलब्ध है,जिसके इस्तेमाल के लिए किसान को ज्यादा खर्च की जरूरत नहीं है. इस मशीन का नाम है सोलर स्प्रेयर मशीन.
सोलर पावर से चलती है ये मशीन
बता दें कि सोलर स्प्रेयर मशीन (Solar Sprayer Machine) को Niyo farm tech के द्वारा बनाया गया है. यह मशीन सोलर पावर की मदद से चलती है. इसकी खासियत ये है कि यह 6 लोगों का काम अकेले ही कर सकती है. इस मशीन से एक एकड़ फसल पर लिकविड खाद और कीटनाशक का छिड़काव करने में मात्र 15 मिनट से 30 मिनट का समय लगता है. इस मशीन में लगे हुए टैंक की कैपेसिटी 18 लीटर है.
12 से 18 हजार है सोलर स्प्रेयर की कीमत
बात करें अगर सोलर स्प्रेयर मशीन की कीमत की , तो ये एक ऐसी मशीन है जो कि बैट्री से चलती है. इसकी बैट्री को चार्ज होने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती है बल्कि यह सोलर पावर से चार्ज होती है. इसकी चार्जिंग में करीब 4 घंटे का समय लगता है. एक बार चार्ज होने पर इससे 4 से 5 एकड़ खेतो में छिड़काव किया जा सकता है. इस मशीन की मदद से 12 फीट तक छिड़काव किया जा सकता है. बात करें इसकी कीमत की तो किसान इसे 10 से 12 हजार रुपये में खरीद सकते हैं.
क्या हैं इस मशीन के फायदे
इस सोलर बैटरी स्प्रेयर मशीन से आप पूरे दिन खेत में आसानी के साथ कीटनाशकों का छिड़काव कर सकते हैं.सोलर बैट्री से चलने के कारण इसके इस्तेमाल में कम लागत लगती है और यह लंबे समय तक काम करती है. स स्प्रे मशीन की मदद से आप एक बार में 1 से 2 बीघा खेत में आसानी से स्प्रे कर सकते हैं. साथ ही इसकी मदद से किसान खेत में काफी दूर तक कीटनाशकों का छिड़काव कर सकते हैं.