Top 5 News : ट्रंप के फैसले से हाहाकार, राजन ने कहा- भारत पर ज्यादा असर नहीं

देश-दुनिया की ऐसी खबरें, जो आपके लिए पढ़ना या जानना जरूरी है. गुरुवार 3 अप्रैल के दिन राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश हुआ. इसके अलावा, चार और खबरें आपके लिए जिसमें खेल भी है, राजनीति भी... और सुप्रीम कोर्ट भी

Kisan India
Noida | Updated On: 4 Apr, 2025 | 11:46 AM

टॉप 5 में पहली खबर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से जुड़ी है. उनकी टैरिफ घोषणा का पूरी दुनिया दम साधे इंतजार कर रही थी. अमेरिका के मुताबिक बुधवार और भारत के लिहाज से गुरुवार को ट्रंप ने घोषणा की. इस घोषणा का अमेरिकी शेयर मार्केट पर बेहद बुरा असर दिखा है. गुरुवार को अमेरिकी बाजार भारी बिकवाली के साथ खुले. वॉल स्ट्रीट में मानो कोहराम मच गया. S&P, नैसडैक और Dow Jones भारी गिरावट के साथ खुले. डाओ जोंस खुलते ही करीब 1300 अंक टूट गया. S&P में 200 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. नैसडैक करीब 800 अंक तक लुढ़का. अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले से वैश्विक बाजार में भी मंदी का खतरा पैदा हो गया है.

जेपी मॉर्गन के विश्लेषकों ने निवेशकों को लिखे एक नोट में कहा है कि अगर ट्रम्प अपनी घोषणा पर अड़े रहे और घोषित भारी टैरिफ को बरकरार रखा, तो संभव है कि 2025 में अमेरिका और वैश्विक अर्थव्यवस्थाएं मंदी की चपेट में आ जाएं. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि ट्रंप ने इस घोषणा से सेल्फ गोल किया है और भारत पर इसका बहुत सीमित असर पड़ेगा.

वक्फ संशोधन बिल पर घमासान जारी, स्टालिन ने कहा सुप्रीम कोर्ट तक लड़ेंगे

दूसरी खबर वक्फ संशोधन बिल पर. लोकसभा में पास होने के बाद वक्फ संशोधन बिल 2025 पर राज्यसभा में गुरुवार को जोरदार बहस देखने को मिली. इस बिल को लेकर संसद के अंदर और बाहर पूरे दिन सरगर्मी बरकरार रही. राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, आप जो कर रहे हैं, वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि इससे देश में विवाद पैदा होंगे. इसे वापस लें और प्रतिष्ठा का मुद्दा न बनाएं. यह संविधान के खिलाफ है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्षी पार्टियां गलत नैरेटिव बना रही हैं. दूसरी तरफ, संसद से बाहर जेडीयू नेता कासिम अंसारी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. अंसारी विधानसभा चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें 500 वोट भी नहीं मिले थे. डीएमके नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही और विधानसभा में काली पट्टी के साथ आए.

भोज में साथ दिखे मोदी और यूनुस, हो सकती है आज मुलाकात

खबर नंबर तीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से संभावित मुलाकात पर. यूनुस के विवादास्पद बयानों के बीच शुक्रवार को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से मोदी मुलाकात कर सकते हैं. अगर यह मुलाकात होती है, तो वो शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद पहली मुलाकात होगी. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अगस्त में तख्तापलट के बाद भारत आ गई थीं. प्रधानमंत्री मोदी और मोहम्मद यूनुस बैंकॉक में बिम्सटेक समूह के नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में एक साथ बैठे नजर आए. थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा ने इस भोज की मेजबानी की. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन से अलग होने की संभावना है।

दिल्लीएनसीआर में नहीं हटेगा पटाखों से बैन

खबर नंबर चार सांस से जुड़ी है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में लगे पटाखों पर प्रतिबंध हटाने से इनकार कर दिया. पटाखों के बनाने, रखने और बेचने पर प्रतिबंध है. जस्टिस एएस ओका और उज्जल भुयान की बेंच ने कह कि सिर्फ दिवाली के आसपास बैन करने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, क्योंकि लोग पहले से पटाखे खरीद कर रख लेते हैं. बेंच ने कहा कि आम लोग एयर प्यूरिफायर नहीं खरीद सकते. ये वही लोग हैं, जो सड़कों पर काम करते हैं. प्रदूषण का सबसे ज्यादा बुरा असर उन पर ही पड़ता है. कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिया है. प्रतिबंध के खिलाफ पटाखा बनाने और बेचने वालों ने अपील की थी. अपील में कहा गया था कि उनकी जीविका पर खतरा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्रतिबंध दिल्लीएनसीआर में है. ऐसे में बाकी भारत में पटाखे बेचे जा सकते हैं.

केकेआर के खिलाफ सनराइजर्स की बड़ी हार

पांचवीं खबर खेल के मैदान से. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रन से हरा दिया है. आईपीएल 2025 में केकेआर ने 80 रनों से मैच जीता. मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा था. कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 200 रन बनाए थे. जवाब में हैदराबाद की टीम 16.4 ओवर में 120 रन ही बना सकी. केकेआर के लिए गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने तीनतीन विकेट झटके. इससे पहले बल्लेबाजी में वेंकटेश अय्यर और अंगकृश रघुवंशी ने अर्धशतक जड़े. हैदराबाद सनराइजर्स के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. कमिंडु मेंडिस के बल्ले से 27 रन निकले. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. शुक्रवार को लखनऊ में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 4 Apr, 2025 | 12:23 AM

भारत में फलों का राज्य किसे कहा जाता है?

Poll Results

उत्तर प्रदेश
0%
छत्तीसगढ़
0%
हिमाचल
0%
केरल
0%