Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
Top 20 News Today: बिहार में मखाना महोत्सव कल, सबसे बड़े दही-छाछ प्लांट का शुभारंभ, स्कूलों की टाइमिंग बदली, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें
Agriculture News Today : उत्तराखंड के हरिद्वार वन प्रभाग में बिजली का करंट लगने से मृत पाए गए एक हाथी के मामले में दो किसानों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हाथी की मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया जा रहा है. हाथी का शव सोमवार को खानपुर रेंज के रायघाटी इलाके के एक खेत में मिला था. खानपुर रेंज में तीन दिनों में हाथी की यह दूसरी मौत है. 26 सितंबर को रेंज के रसूलपुर वन क्षेत्र में भी एक मृत हाथी मिला था.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
GST सुधार 2.0 का फायदा देश के सबसे निचले स्तर तक पहुंचा है- केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि GST सुधार 2.0 का फायदा देश के सबसे निचले स्तर तक पहुंचा है. ये प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच की वजह से मुमकिन हुआ है. उन्होंने कहा कि इस सुधार से मध्यम वर्ग, व्यापारियों और गरीबों में नया जोश आया है और इससे देश की इकोनॉमी को भी रफ्तार मिली है.
#WATCH | झारसुगुड़ा, ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "GST सुधार 2.0 का लाभ देश में सबसे निचले स्तर तक पहुंचा है। यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता के कारण संभव हुआ है। इसने मध्यम वर्ग, उद्यमियों और गरीबों में एक नया उत्साह जगाया है... इसने हमारे देश की चक्रीय… pic.twitter.com/e3aV9yIVgr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
राजीव शुक्ला ने राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बात
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कानपुर में कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर देश की छवि खराब नहीं करते, बल्कि हमेशा भारत के बारे में अच्छी बातें ही करते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को लेकर राहुल जो बात कर रहे हैं, वो सही है. राजीव शुक्ला ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के नेता भी विदेश जाकर कांग्रेस, मनमोहन सिंह सरकार और यहां तक कि नेहरू जी की आलोचना करते हैं, तब उन्हें देशद्रोही नहीं कहा जाता. लेकिन अगर राहुल गांधी कुछ कह दें, तो उन्हें देशविरोधी बता दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अब ये फैशन बन गया है कि अगर कोई बीजेपी के खिलाफ बोले तो उसे राष्ट्र विरोधी कहा जाता है, लेकिन बीजेपी खुद कुछ भी बोले, तो वो देश विरोध नहीं माना जाता.
#WATCH | कानपुर, उत्तर प्रदेश: कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए हालिया बयानों पर कहा, "राहुल गांधी विदेश जाकर देश की छवि खराब नहीं करते, वे हमेशा देश के बारे में अच्छी बातें करते हैं लेकिन लोकतंत्र आदि के बारे में वे जो… pic.twitter.com/C0E9XzJD3T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हमने बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा की और छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की-मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "सन् 1820 में पूज्य बाबा गुरु घासीदास के दूसरे बेटे राजा गुरु बालक दास को राजा घोषित किया गया था. उसी याद में आज इस पवित्र तीर्थस्थल पर 'गुरु दर्शन' या 'संत समागम' कार्यक्रम आयोजित किया गया है. मुझे पिछले साल भी ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य मिला था. मैं पूरे समाज को बधाई देता हूं. आज हमने बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा की और छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भरूच जिले के दहेज में 8000 किलो से ज्यादा ड्रग्स को किया गया नष्ट- हर्ष सांघवी
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि भरूच जिले के दहेज में 8000 किलो से ज्यादा ड्रग्स को नष्ट किया गया है, जिसकी कीमत करीब 384 करोड़ रुपये है. उन्होंने इसे गुजरात पुलिस की बड़ी सफलता बताते हुए बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई में एक और बड़ा कदम उठाया गया है. आने वाले दिनों में ‘एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स’ सिर्फ गुजरात में ड्रग्स को खत्म करने के लिए काम करेगी. यह टास्क फोर्स शहरों से लेकर गांवों तक ड्रग्स के हर नेटवर्क को जड़ से मिटाने के लिए बनाई गई है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कल बिहार दौरे पर जाएंगे शिवराज सिंह चौहान, मखाना महोत्सव में लेंगे हिस्सा
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान 4 अक्टूबर को पटना (बिहार) के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान शिवराज सिंह पटना में मखाना महोत्सव में शामिल होंगे. वहीं रबी कार्यशाला एवं कृषि सलाहकार संवाद कार्यक्रम में भी सहभागिता करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का पटना प्रवास, बिहार राज्य में कृषि विकास और नवाचार की दिशा में एक और अहम कदम है. शिवराज सिंह 4 अक्टूबर, शनिवार को सुबह 10.10 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11.55 बजे पटना पहुंचेंगे. वे दोपहर 12.30 बजे गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे. इसके बाद दोपहर 1 से 2 बजे तक मखाना महोत्सव में शिरकत करेंगे, जिसमें बिहार के 'मखाना' उत्पाद की वृद्धि और किसानों की आय संवर्धन पर विचार-विमर्श किया जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
विदेशी तकनीक को सीखने के लिए राजस्थान से 75 किसान जाएंगे डेनमार्क और नीदरलैंड
विदेशी तकनीक को सीखने के लिए राजस्थान से 75 किसानों और कृषि अधिकारियों का दल डेनमार्क और नीदरलैंड के दौरे पर भेजा जा रहा है. युद्ध के हालात के चलते इस बार किसान इजरायल नहीं भेजे जा रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
चुनाव आयोग से कई सवाल पूछे, पर अब तक कोई जवाब नहीं मिला- कन्हैया कुमार
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग बिहार आ रहा है और इस चुनावी साल में निष्पक्ष चुनाव कराना उसकी जिम्मेदारी है. हमने चुनाव आयोग से कई सवाल पूछे हैं, लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला. यह सही तरीके से जांच होनी चाहिए कि जिनके नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं, वे असली मतदाता हैं या नहीं. जिनके नाम गलत हटाए गए हैं, उनके नाम वापस जोड़ने के लिए एक समय सीमा तय करनी चाहिए.
#WATCH | पटना: कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा, "चुनाव आयोग बिहार आ रहा है, यह चुनावी साल है, और निष्पक्ष चुनाव कराना चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी है। हालांकि, हम चुनाव आयोग से लगातार जो सवाल पूछ रहे हैं, उनमें से किसी का भी जवाब नहीं मिला है। इस बात की निष्पक्ष समीक्षा होनी… pic.twitter.com/aEc1phgnfK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अर्जुन राम मेघवाल ने राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ये बात
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए बयान पर कहा कि राहुल गांधी की आदत बन गई है कि वे विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र और संविधान की आलोचना करते हैं. देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. आप लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं तो आपकी आलोचना ठीक है, लेकिन भारत और भारत माता की आलोचना बिल्कुल सहन नहीं की जाएगी.
#WATCH | हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए हालिया बयानों पर कहा, "राहुल गांधी की आदत बन गई है कि वे विदेश जाकर भारत के लोकतंत्र की आलोचना करते हैं, भारत की संवैधानिक संस्थाओं की आलोचना करते हैं... ये देश… pic.twitter.com/LxMHmAiBhd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत, अभी तक 3 दवाइयों की जांच रिपोर्ट आई
छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत कफ सिरप पीने से हुई है या नहीं, इस बारे में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि लगभग 12 तरह की दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अभी तक 3 दवाइयों की जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें कोई ऐसा तत्व नहीं मिला जिससे ये कहा जा सके कि मौत का कारण ये दवाइयां हैं. बाकी दवाइयों की रिपोर्ट आज शाम तक आने की उम्मीद है. रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कफ सिरप की वजह से हुई है या किसी दूसरी दवाई से.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
भारत सरकार को पूरी तरह भाईचारे को बढ़ावा देने वाले कदम उठाने चाहिए- सांसद अवधेश प्रसाद
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने बरेली की घटना पर कहा कि वहां शांति बनी रहनी चाहिए. सरकार को ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए जिससे हमारी गंगा-जमुनी संस्कृति को नुकसान पहुंचे. भारत सरकार को पूरी तरह भाईचारे को बढ़ावा देने वाले कदम उठाने चाहिए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के दौरान दिखाए गए संयम का परिचय नहीं देंगे- जनरल उपेंद्र द्विवेदी
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि भारत इस बार पूरी तरह तैयार है. हम ऑपरेशन सिंदूर 1.0 के दौरान दिखाए गए संयम का परिचय नहीं देंगे. इस बार कार्रवाई ऐसी होगी कि शायद पाकिस्तान को सोचना पड़ेगा कि क्या वह भौगोलिक रूप से अपना अस्तित्व बनाए रखना चाहता है. अगर पाकिस्तान भौगोलिक रूप से अपनी स्थिति बनाए रखना चाहता है, तो उसे राज्य प्रायोजित आतंकवाद को रोकना होगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन- विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन की खबरें देखी हैं, जिनमें पाकिस्तानी सेना द्वारा आम लोगों पर क्रूरता भी शामिल है... पाकिस्तान को अपने इन गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए..."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
केंद्र ने 'डी-ऑयल्ड राइस ब्रान' के निर्यात पर लगी रोक हटाई
De-Oiled Rice Bran: केंद्र सरकार ने शुक्रवार यानी 3 अक्टूबर को मवेशियों के चारे में इस्तेमाल होने वाले डी-ऑयल्ड राइस ब्रान (चोकर) के निर्यात पर लगी रोक हटा दी है. सरकार ने खाद्य तेल उद्योग संगठन SEA की मांग पर यह फैसला लिया है. दरअसल, खाद्य तेल उद्योग संगठन SEA ने सरकार से यह रोक हटाने की मांग की थी, ताकि घरेलू प्रोसेसर को फायदा मिल सके और किसानों की आमदनी बढ़े. वहीं, केंद्र सरकार के इस फैसले से किसानों में खुशी का माहौल है. किसानों का कहना है कि अब वे विदेशों में चोकर बेचकर अच्छी कमाई कर पाएंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पंजाब सीएम ने तरनतारन उपचुनाव के लिए हरमीत संधू को आप उम्मीदवार घोषित किया
चंडीगढ़: (3 अक्टूबर) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को पूर्व विधायक हरमीत सिंह संधू को तरनतारन विधानसभा सीट पर होने वाले आगामी उपचुनाव के लिए आप उम्मीदवार घोषित किया. आप विधायक कश्मीर सिंह सोहल के जून में निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी. चुनाव आयोग ने अभी तक उपचुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान जा सकेंगे सिख तीर्थयात्री, सरकार ने अनुमति दी
चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भारत सरकार द्वारा आगामी प्रकाश पर्व के लिए सिख तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान जाने की अनुमति देने पर कहा, "शुक्र है कि हमारे सिखों की आवाज़ उनके कानों तक पहुंची. ये अच्छी बात है. मैं उनका धन्यवाद देता हूं कि हमारा जत्था ननकाना साहिब जा रहा है... सुरक्षा व्यवस्था किसको करनी है? भारत सरकार को, तो जत्थे में जा रहे लोगों की सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने का जो भी कर्तव्य और ज़िम्मेदारी भारत सरकार की है, वह उन्हें निभानी चाहिए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
उत्तर प्रदेश सरकार लोगों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए प्रतिबद्ध: आदित्यनाथ
गोरखपुर: (3 अक्टूबर) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के लोगों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए प्रतिबद्ध है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शारदीय नवरात्रि और विजयादशमी के अनुष्ठानों और उत्सवों में लगातार चार दिनों तक व्यस्त रहने के बावजूद, मुख्यमंत्री ने शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन किया, जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की, उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को त्वरित एवं संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में बैठे लगभग 200 लोगों से बातचीत करते हुए, आदित्यनाथ ने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक याचिकाकर्ता से संपर्क किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
लद्दाख हिंसा बर्दाश्त नहीं कर सकता, माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा - उपराज्यपाल
जम्मू: (3 अक्टूबर) उपराज्यपाल (उपराज्यपाल) कविंदर गुप्ता ने कहा कि पाकिस्तान और चीन से घिरा लद्दाख हिंसा बर्दाश्त नहीं कर सकता, लेकिन कुछ लोग केंद्र शासित प्रदेश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा की मजिस्ट्रेट जांच शुरू कर दी गई है, जिसमें चार लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे. उन्होंने शहर में तेजी से सुधरते हालात पर भी संतोष व्यक्त किया, जहाँ अधिकारियों ने कई दिनों की संक्षिप्त ढील के बाद गुरुवार को पूरे दिन के लिए कर्फ्यू में ढील दी. पीटीआई वीडियो से बात करते हुए, गुप्ता ने कहा कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 पूरे लद्दाख में लागू है, जो 24 सितंबर की घटनाओं की पुनरावृत्ति से बचने के लिए लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाती है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
देश के सबसे बड़े दही-छाछ उत्पादन प्लांट का शुभारंभ, दिल्ली एनसीआर की खपत पूरी होगी
हरियाणा के रोहतक में देश का सबसे बड़ा डेयरी प्लांट खुला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रोहतक में साबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया है. यह डेयरी प्लांट दही और छाछ के उत्पादन में देश का सबसे बड़ा प्लांट होगा. इससे दिल्ली-एनसीआर की जरूरतें पूरी होंगी और किसानों को लाभ मिलेगा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राजनीतिक दल 4 अक्टूबर को बिहार के पटना में चुनाव आयोग की टीम के साथ बातचीत करेंगे
पटना: (3 अक्टूबर) एक अधिकारी ने बताया कि चुनावी राज्य बिहार के राजनीतिक दल शनिवार को चुनाव आयोग की एक टीम के साथ बातचीत करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता वाली चुनाव आयोग की टीम शनिवार को राज्य का अपना दो दिवसीय दौरा शुरू करेगी और मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय दलों के प्रतिनिधियों से फीडबैक लेगी. चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा किए जाने की संभावना है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पिछले 11 वर्षों में भारत का डेयरी क्षेत्र 70 प्रतिशत बढ़ा- अमित शाह
रोहतक: (3 अक्टूबर) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने पिछले 11 वर्षों में डेयरी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि इस अवधि में डेयरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और अब यह दुनिया में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला क्षेत्र है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के डेयरी क्षेत्र में क्षमता के लिहाज से 70 प्रतिशत का विस्तार हुआ है. शाह ने सहकारी क्षेत्र को बढ़ावा देने के प्रयासों के तहत यहां औद्योगिक मॉडल टाउनशिप में नवनिर्मित सबर डेयरी प्लांट का उद्घाटन करने के बाद कहा कि दुनिया में भारत का डेयरी क्षेत्र सबसे तेजी से बढ़ रहा है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली सरकार के अधिकारियों को लोगों की बेहतर सेवा के लिए अपने कौशल में सुधार करना होगा: सीएम
नई दिल्ली: (3 अक्टूबर) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी अधिकारियों को कुशलतापूर्वक काम करने और लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करने के लिए नवीनतम तकनीकों और प्रौद्योगिकी के साथ खुद को लगातार उन्नत करना होगा. राजस्व विभाग के तहसीलदारों और उप-पंजीयकों के लिए आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण अधिकारियों के साथ-साथ राजनेताओं के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार में अधिकारियों के प्रशिक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है. इस प्रशिक्षण के बाद तहसीलदार और उप-पंजीयक लोगों की अधिक कुशलता से सेवा कर पाएंगे.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
बाढ़ पीड़ित किसानों को फसल नुकसान की सहायता राशि जारी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ यादव ने की किसानों को की राहत राशि वितरित की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल में निवास स्थित कार्यालय समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से प्राकृतिक आपदा से हुई फसल क्षति के लिए प्रभावित किसानों को राहत राशि का वितरण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने किसानों से संवाद भी किया.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
कान्हा टाइगर रिजर्व में एक बाघ और दो शावकों की मौत
कान्हा टाइगर रिजर्व में गुरुवार को दो अलग-अलग घटनाओं में एक वयस्क बाघ और दो शावकों की मौत हो गई. पार्क प्रबंधन ने इन घटनाओं की पुष्टि की है. इन मौत का कारण बाघों में आपसी संघर्ष बताया गया है. ये घटनाएं मुक्की रेंज व कान्हा रेंज में हुई है. पार्क का कोर जोन प्रारंभ होते ही दूसरे दिन ये घटनाएं सामने आई हैं. कान्हा रेंज में दो शावकों की मौत हुई है. वहीं मुक्की रेंज में नर बाघ की मौत हुई है. इनका शवदाह प्रोटोकॉल अनुसार कार्रवाई के बाद कर दिया गया है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
'आई लव मुहम्मद' विवाद: जम्मू-कश्मीर भाजपा नेता ने इस्तीफे की धमकी दी, कहा- यूपी सीएम की टिप्पणी अस्वीकार्य
जम्मू: (3 अक्टूबर) जम्मू-कश्मीर भाजपा नेता जहांजैब सिरवाल ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की "अस्वीकार्य" टिप्पणियों और राज्य पुलिस के मुस्लिम समुदाय के प्रति प्रतिशोधी रवैये का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा देने की धमकी दी. उत्तर प्रदेश की स्थिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के दृष्टिकोण के विपरीत है. उन्होंने एक बयान में कहा कि यह "निराधार कानूनी कार्रवाई, कठोर कार्रवाई और विभाजनकारी धमकियों" के माध्यम से इस सिद्धांतों का उल्लंघन करता है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच में सभी दोषियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, न कि केवल एक समुदाय को.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट पर कार्रवाई शुरू
मुंबई: (3 अक्टूबर) महाराष्ट्र FDA मंत्री नरहरि ज़िरवाल ने शुक्रवार को बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (FDA) ने त्योहारी सीज़न के दौरान खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए एक विशेष राज्यव्यापी निरीक्षण अभियान शुरू किया है. ज़िरवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि "सं महाराष्ट्र चा - संकल्प अन्न सुरक्षाचा" खाद्य सुरक्षा अभियान के तहत, विभाग ने अब तक 1,594 से ज़्यादा प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया है और परीक्षण के लिए 2,369 खाद्य नमूने एकत्र किए हैं.
उन्होंने बताया कि दूध, खोया, घी, खाद्य तेल, मिठाइयां, सूखे मेवे और चॉकलेट के नमूने एकत्र किए गए और 554 जांचे गए नमूनों में से 513 मानक, 26 घटिया, चार में लेबलिंग संबंधी खामियां थीं, जबकि 11 असुरक्षित पाए गए.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
पिछले साल बहराइच में हुए सांप्रदायिक दंगों के लिए आठ लोगों पर रासुका लगाया गया
बहराइच (उत्तर प्रदेश): (2 अक्टूबर) बहराइच के ज़िला मजिस्ट्रेट अक्षय त्रिपाठी ने पिछले साल यहाx दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में जेल में बंद आठ आरोपियों के ख़िलाफ़ कठोर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया है. 30 सितंबर को जारी ज़िला मजिस्ट्रेट के आदेश की औपचारिक अधिसूचना पुलिस ने गुरुवार को एक बयान के जरिए जारी की. पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा जारी बयान के अनुसार, अक्टूबर 2024 में भड़के सांप्रदायिक दंगे में एक हिंदू युवक की मौत हो गई थी.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
सुल्तानपुर बस हादसा: 35 श्रद्धालु घायल, सभी सुरक्षित घर भेजे गए
सुल्तानपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के लोहरा मऊ ओवर ब्रिज पर आज भोर में श्रद्धालुओं से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार 23 महिलाएं समेत कुल 35 लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को शीशा तोड़कर निकालकर तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
बस सवार यात्रियों ने बताया कि वे बहराइच जिले के पयागपुर थाने के रामनगर, खजुरी, वैनी और मुरली तारा गांव के 62 यात्री थे, जो मध्यप्रदेश के पन्ना धाम तीन दिवसीय तीर्थाटन के लिए जा रहे थे. रात में घर से निकलने के बाद आज भोर में बस लोहरामऊ ओवर ब्रिज पर चढ़ रही थी कि चालक नींद आने के कारण बस पुल से नीचे पलट गई. घायलों का इलाज स्थानीय मेडिकल कॉलेज में किया गया और सभी को बाद में डिस्चार्ज कर दिया गया. जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों को सरकारी बस से उनके घर सुरक्षित वापस भेजा.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
दिल्ली में बादल छाए रहने का अनुमान, 24 घंटे के दौरान बारिश से तापमान लुढ़का
नई दिल्ली: (3 अक्टूबर) राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि सुबह 8.30 बजे शहर में सापेक्षिक आर्द्रता 90 प्रतिशत दर्ज की गई. विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में शहर में 14 मिमी बारिश हुई. आईएमडी के अनुसार, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
-
Posted By: रिजवान नूर खान
राहुल गांधी विदेश में भी वहीं बोलते हैं जो यहां सदन में कहते हैं, भाजपा जनता को भ्रमित करती है- गहलौत
जयपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए हालिया बयानों पर कहा, "जब कभी भी राहुल गांधी बाहर गए हैं तो वे अपनी बात कहते हैं. वे वही बात कहते हैं जो यहां सदन के अंदर या बाहर बोलते हैं. वे नई बात नहीं बोलते हैं. ऐसी कौन सी बात है जो वे यहां बोलते हैं तो दुनिया नहीं सुनती है? इनके(भाजपा) कहने का कुछ नहीं है इसलिए इस प्रकार की बात करते हैं जिससे जनता भ्रमित हो जाए."
-
Posted By: रिजवान नूर खान
जुमे की नमाज से पहले बरेली में भारी पुलिस बल तैनात, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च
बरेली, उत्तर प्रदेश: जुमे की नमाज से पहले सुरक्षा व्यवस्था पर SSP अनुराग आर्य ने कहा कि आज शहर को 4 सूपर जोन और 4 स्पेशल जोन में बांटते हुए फोर्स की तैनाती की गई है. संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है. ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है. सभी एहतियाती कदम उठाए गए हैं. पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
ड्राई डे पर मालीघोरी गांव से अवैध शराब बरामद, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
बालोद के मालीघोरी गांव में ड्राई डे के बावजूद पुलिस ने गुरुवार देर रात 498 पव्वा अवैध शराब जब्त की. जखीरा गांव निवासी खिलेश गौतम के घर से मिला. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कार्रवाई के बाद ग्रामीणों में संतोष है, लेकिन उन्होंने अवैध शराब पर रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की मांग भी की.
-
Posted By: Kisan India
सीएम नीतीश ने किया बड़ा ऐलान: 534 प्रखंडों में आधुनिक सब्जी केंद्र
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 534 प्रखंडों में आधुनिक सब्जी केंद्र स्थापित करने की योजना की घोषणा की है, जिससे किसान अपनी उपज सीधे बेच सकेंगे और बिचौलियों के हस्तक्षेप से बचेंगे. इन केंद्रों में आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, वेयरहाउस और पैकेजिंग की सुविधाएं होंगी, जिससे फसल लंबे समय तक सुरक्षित रहेगी. किसानों को उन्नत खेती, क्वालिटी बीज और नई तकनीकों का प्रशिक्षण भी मिलेगा, साथ ही सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और अनुदान की जानकारी तेजी से पहुंचेगी. इस पहल से न केवल किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि शहरवासियों को भी ताजी और सस्ती सब्जियां मिलेंगी, और सब्जी मंडियों में बिचौलियों का दबदबा कम होगा, जिससे हर घर तक हरी-भरी सब्जियों की पहुंच सुनिश्चित होगी.
-
Posted By: Kisan India
पंजाब में नाइट शिफ्ट वाले उद्योगों के लिए सस्ती बिजली, 16 अक्तूबर से शुरू
पंजाब सरकार ने उद्योगों के लिए बड़ा कदम उठाया है. 16 अक्तूबर से नाइट शिफ्ट में चलने वाले उद्योगों को सस्ती बिजली दी जाएगी. इस फैसले के तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली का टैरिफ सामान्य दर से 1 रुपये प्रति किलोवाट एम्पीयर घंटा कम रहेगा. इसका उद्देश्य उद्योगों की लागत कम करना और उन्हें और अधिक लाभ पहुंचाना है.
सरकार का यह फैसला बिजली रेगुलरिटी कमीशन की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है. सरकार इस समय पंजाब में औद्योगिक निवेश बढ़ाने और उद्योगों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. नाइट शिफ्ट में चलने वाले बड़े उद्योग इस नई सुविधा का सीधा लाभ उठाएंगे. यह सुविधा 16 अक्तूबर से अगले साल 1 मार्च तक लागू रहेगी.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में आज 108 और 102 एंबुलेंस सेवाएं ठप, कर्मचारी हड़ताल पर
हिमाचल प्रदेश में 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारी आज हड़ताल पर हैं. नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की नीतियों के खिलाफ यह हड़ताल 2 अक्टूबर रात 8 बजे से शुरू होकर 3 अक्टूबर रात 8 बजे तक रहेगी. कर्मचारी यूनियन का कहना है कि लंबे समय से उन्हें 12 घंटे की ड्यूटी के बावजूद उचित वेतन और ओवरटाइम का भुगतान नहीं मिल रहा. इस वजह से कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
हड़ताल के चलते मरीजों को रात के समय एंबुलेंस नहीं मिली और कई मरीजों को निजी गाड़ियों या टैक्सी का सहारा लेना पड़ा. अस्पताल प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए कुछ निजी एंबुलेंस तैनात की हैं. आईजीएमसी, डीडीयू और केएनएच अस्पतालों में मरीज एंबुलेंस के इंतजार में भटकते नजर आए. यूनियन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने समय पर उनकी मांगों को नहीं माना, तो आंदोलन और तेज होगा.
-
Posted By: Kisan India
छुट्टियों के बाद यूपी के स्कूलों में बदली टाइमिंग, ये है नया शेड्यूल
उत्तर प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों के बाद नया समय लागू हो गया है. 1 और 2 अक्टूबर को महानवमी और विजयदशमी के चलते स्कूल-कॉलेज बंद रहे. अब 3 अक्टूबर से बच्चे नए समय के अनुसार स्कूल पहुंचे. माध्यमिक विद्यालयों में अब पढ़ाई सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगी. वहीं, परिषदीय विद्यालयों में स्कूल समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. पहले यह समय माध्यमिक में 7:30 बजे से 12:30 बजे और परिषदीय में 8 बजे से 2 बजे तक था. नए समय के साथ बच्चों और शिक्षकों को तालमेल बनाने में मदद मिलेगी और पढ़ाई का समय भी बेहतर तरीके से व्यवस्थित होगा.
-
Posted By: Kisan India
किसानों के लिए खुशखबरी: मध्य प्रदेश में भावांतर योजना का पंजीकरण शुरू
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी सुविधा आई है. 3 अक्टूबर से भावांतर भुगतान योजना के तहत पंजीकरण शुरू हो गए हैं. इस योजना का उद्देश्य किसानों को मंडी के भाव और एमएसपी के बीच के अंतर का भुगतान करना है ताकि उन्हें फसल का उचित मूल्य मिल सके. इस बार योजना में सोयाबीन की फसल भी शामिल की गई है. किसान अब एमपी ऑनलाइन केंद्र, गांव की सोसायटी या मंडी हेल्प डेस्क पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. योजना में शामिल होने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन के कागजात और समग्र आईडी जैसी जरूरी दस्तावेज़ों की आवश्यकता होगी. आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है, जिसमें वेबसाइट पर पंजीकरण कर सभी दस्तावेज़ अपलोड करना होगा. पंजीकरण सफल होने पर किसान को रसीद और पंजीयन संख्या मिलेगी, जिसे सुरक्षित रखना जरूरी है.
-
Posted By: Kisan India
मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में 199 किग्रा उठाकर जीता रजत पदक
भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने नॉर्वे के फोर्डे में चल रही विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिला 48 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया. उन्होंने कुल 199 किग्रा वजन उठाया, जिसमें 84 किग्रा स्नैच और 115 किग्रा क्लीन एंड जर्क शामिल हैं. हाल ही में चोटों से जूझ रही मीराबाई ने अपनी ताकत और अनुभव का कमाल दिखाया. स्नैच में थोड़ी कठिनाई आई, लेकिन क्लीन एंड जर्क में उन्होंने शानदार वापसी की और तीनों प्रयास सफलतापूर्वक पूरे किए. यह मीराबाई का इस टूर्नामेंट में तीसरा पदक है. उनका यह प्रदर्शन पेरिस ओलंपिक 2028 की तैयारियों में एक बड़ा आत्मविश्वास बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है. स्वर्ण पदक उत्तर कोरिया की रि सोंग गुम ने जीता, जबकि थाईलैंड की थनयाथोन सुक्चारो ने कांस्य पदक हासिल किया.
-
Posted By: Kisan India
वैष्णो देवी बोर्ड ने बारिश और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत का अभियान शुरू किया
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने रियासी जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से नुकसान उठाने वाले सरकारी स्कूलों की मरम्मत शुरू कर दी है. इस पहल के तहत कटरा और आसपास के इलाकों के प्रभावित स्कूलों में कक्षाओं, चारदीवारी और स्वच्छता सुविधाओं की तुरंत बहाली पर ध्यान दिया जाएगा. पुराने दरूर, चुम्ब्रा, ककरयाल, ब्रतिशाला, गीता नगर और चांजुटे स्कूलों को प्राथमिकता दी गई है. बोर्ड के सीईओ सचिन कुमार वैश्य ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूलों की मरम्मत पहले पूरी की जाए, ताकि बच्चे बिना किसी व्यवधान के अपनी पढ़ाई फिर से शुरू कर सकें. इस कार्य को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा और अस्थायी कक्षाओं में पढ़ रहे छात्रों को भी स्थायी सुविधा जल्द उपलब्ध कराई जाएगी.
-
Posted By: Kisan India
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत, 20 दिनों में 7 मासूमों की जान गई
छिंदवाड़ा जिले में दूषित कफ सिरप से पिछले 20 दिनों में सात बच्चों की मौत हो गई है और पांच बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. जांच में कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लायकॉल (DEG) मौजूद होने की पुष्टि हुई है, जो बच्चों की किडनी फेल होने का मुख्य कारण बना. प्रशासन ने नेक्सट्रो-डीएस और कोल्ड्रिफ सिरप पर तुरंत रोक लगा दी है, लेकिन सवाल यह है कि इस हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी. डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने माता-पिता से अपील की है कि वे इन सिरप का उपयोग न करें और बच्चों को सुरक्षित दवाओं का ही सेवन कराएं. जिले में मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी.
-
Posted By: Kisan India
अमित शाह हरियाणा दौरे पर: 1150 करोड़ के प्रोजेक्टों का उद्घाटन, साबर डेयरी प्लांट का करेंगे शुभारंभ
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन अक्तूबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. वे रोहतक और कुरुक्षेत्र में 1150 करोड़ रुपये की लागत वाले विभिन्न प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे. शाह रोहतक में साबर डेयरी के नवनिर्मित प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन दही, 3 लाख लीटर छाछ, 10 लाख लीटर योगर्ट और 10 मीट्रिक टन मिठाई का उत्पादन होगा. इस परियोजना से लगभग 1000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा, वे खादी कारीगर महोत्सव में टूल किट और पीएमईजीपी की 301 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी का वितरण करेंगे और कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर प्रदेश में 825 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
किसानों के लिए चेतावनी: यूरिया की कीमत बढ़ सकती है
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) ने सरकार को सुझाव दिया है कि यूरिया की कीमतों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की जाए. आयोग का कहना है कि अब किसानों में यूरिया का अत्यधिक उपयोग बढ़ गया है, जिससे मिट्टी की सेहत और फसल उत्पादन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. CACP ने यह भी कहा कि यूरिया पर बची सब्सिडी का उपयोग फॉस्फेट और पोटाश जैसी खादों पर बढ़ाकर किसानों को संतुलित उर्वरक इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जाए. सरकार इस सिफारिश पर विचार कर रही है और जल्द ही निर्णय लेने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
रणजीत सागर बांध के तीन फ्लड गेट खोले, पठानकोट में पानी का स्तर बढ़ा
पठानकोट जिले में रणजीत सागर बांध परियोजना के तीन फ्लड गेट खोले जाने के बाद जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. सुबह 11:30 बजे चार नंबर गेट 1 मीटर तक खोला गया और दोपहर 1 बजे तीन और पांच नंबर गेट एक-एक मीटर तक खोले गए. दोपहर 3 बजे जलस्तर 523.440 मीटर रिकॉर्ड किया गया. 600 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली परियोजना की चारों इकाइयों से पूरी क्षमता के साथ बिजली बनाई जा रही है और फ्लड गेटों से छोड़े गए पानी सहित कुल 35,754 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने 5 से 7 अक्तूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. डीसी पठानकोट ने लोगों से अपील की है कि वे नदी और दरिया के किनारे न जाएं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दुकानदार सतपाल सिंह और बाल कृष्ण ने कहा कि पहले भी पानी से नुकसान हुआ था और अब डैम से छोड़े गए पानी के कारण उनके घर और दुकानें फिर से खतरे में हैं. प्रशासन की ओर से अलर्ट और मदद की कमी के कारण लोग अपनी सुरक्षा और रोजी-रोटी के लिए चिंतित हैं.
-
Posted By: Kisan India
लेह में कक्षा आठ तक के स्कूल आज से खुलेंगे, बसें शाम 6 बजे तक चलेंगी
लेह में हिंसा के एक सप्ताह बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. प्रशासन ने शुक्रवार से कक्षा आठ तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है और सार्वजनिक बसें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेंगी. बाजार भी पूरे दिन खुलेंगे, जिससे लोगों को राहत मिली है. बीती 24 सितंबर से कर्फ्यू के बाद धीरे-धीरे ढील दी जा रही थी और शुरुआत में केवल राशन, सब्जी और हार्डवेयर जैसी जरूरी दुकानों को ही खोलने की अनुमति थी. इंटरनेट सेवा चालू करने का फैसला आज शाम तक लिया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बर्फानी तेंदुओं की संख्या बढ़ी, अब 83 पहुंची; चार साल में 32 नए तेंदुए
हिमाचल प्रदेश में बर्फानी तेंदुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और हाल ही में हुए सर्वे के अनुसार अब यह संख्या 83 तक पहुंच गई है, जबकि 2021 में केवल 51 थी. चार साल में 32 नए तेंदुए जुड़ गए हैं. सर्वे में पिन घाटी (स्पीति), ऊपरी किन्नौर और ताबो क्षेत्र में सबसे अधिक तेंदुए पाए गए. 26,112 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में कैमरा ट्रैप तकनीक से 44 तेंदुए और 262 बार कैमरों में कैद हुए. इसके अलावा हिमालयी भेड़, कस्तूरी हिरण, भूरा भालू और रेड फॉक्स जैसी कई अन्य प्रजातियां भी दर्ज हुईं. सर्वे में पहली बार हिमाचल में पल्लस की बिल्ली और ऊनी उड़न गिलहरी जैसी नई प्रजातियों की पुष्टि हुई. इस सर्वे में लाहौल-स्पीति के युवाओं, वन विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय सदस्यों के साथ पहली बार स्वदेशी महिला टीम ने भी विश्लेषण कार्य में हिस्सा लिया, जिसे वैश्विक स्तर पर अनोखी पहल माना जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
तीन बड़े मौसमी सिस्टम सक्रिय होने वाले, पूरे देश के मौसम में बदलाव की संभावना
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 96 घंटों में अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक तीन बड़े मौसमी सिस्टम सक्रिय हो सकते हैं. ये सिस्टम कश्मीर से कन्याकुमारी तक, यानी पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम को प्रभावित करेंगे. इससे कई राज्यों में तेज बारिश, हवा और आकाशीय बिजली गिरने जैसी परिस्थितियां बन सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू-कश्मीर में चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, बारिश और बर्फबारी के आसार
अक्तूबर के पहले सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के मौसम में बदलाव की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर के अनुसार 4 से 7 अक्तूबर के बीच कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 6 अक्तूबर के लिए जम्मू, उधमपुर, डोडा और कठुआ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 100 से 200 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में गिरावट के साथ ठंडक महसूस होगी. वहीं, जम्मू और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहने से दिन के समय गर्मी का अहसास रहा, और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस के साथ दिन का तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया. उमस का प्रभाव भी लोगों को महसूस हुआ.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का भी खतरा
उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में 3 अक्टूबर को मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. देहरादून, नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चंपावत में येलो अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश से भूस्खलन और सड़कों पर रुकावट की स्थिति पैदा हो सकती है. प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में 7 अक्टूबर तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
बिहार में 3 से 7 अक्टूबर तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी और उत्तरी जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात और बिजली गिरने का खतरा जताया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें. हाल के वर्षों में बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है, इसलिए इस बार सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में बारिश का खतरा, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में मौसम अचानक बिगड़ सकता है. अयोध्या, बहराइच, खीरी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बांदा और मिर्जापुर सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कहीं भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों और किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में अक्टूबर की बरसात ने चौंकाया, दशहरे पर भी भीगे लोग
राजधानी दिल्ली में अक्टूबर की शुरुआत ने सरप्राइज दे दिया है. मानसून विदा होने के बावजूद दशहरे के दिन भी जमकर बारिश हुई. आसमान दिनभर बादलों से घिरा रहा और दोपहर बाद से रुक-रुककर बारिश होती रही. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ को इसकी वजह बताया है और अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. दिन भर उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.