Agriculture News in Hindi Live Updates : राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood) देखी गई है. हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. जम्मू कश्मीर में भी प्रकृति का कहर कई लोगों की जान ले चुका है. पीएम किसान सम्मान निधि 21वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 21st Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत, 20 दिनों में 7 मासूमों की जान गई

Agriculture News Today : उत्तराखंड के हरिद्वार वन प्रभाग में बिजली का करंट लगने से मृत पाए गए एक हाथी के मामले में दो किसानों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि हाथी की मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम किया जा रहा है. हाथी का शव सोमवार को खानपुर रेंज के रायघाटी इलाके के एक खेत में मिला था. खानपुर रेंज में तीन दिनों में हाथी की यह दूसरी मौत है. 26 सितंबर को रेंज के रसूलपुर वन क्षेत्र में भी एक मृत हाथी मिला था.
-
Posted By: Kisan India
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत, 20 दिनों में 7 मासूमों की जान गई
छिंदवाड़ा जिले में दूषित कफ सिरप से पिछले 20 दिनों में सात बच्चों की मौत हो गई है और पांच बच्चे अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. जांच में कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लायकॉल (DEG) मौजूद होने की पुष्टि हुई है, जो बच्चों की किडनी फेल होने का मुख्य कारण बना. प्रशासन ने नेक्सट्रो-डीएस और कोल्ड्रिफ सिरप पर तुरंत रोक लगा दी है, लेकिन सवाल यह है कि इस हादसे के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई कब होगी. डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने माता-पिता से अपील की है कि वे इन सिरप का उपयोग न करें और बच्चों को सुरक्षित दवाओं का ही सेवन कराएं. जिले में मामले की जांच जारी है और रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी.
-
Posted By: Kisan India
अमित शाह हरियाणा दौरे पर: 1150 करोड़ के प्रोजेक्टों का उद्घाटन, साबर डेयरी प्लांट का करेंगे शुभारंभ
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तीन अक्तूबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे. वे रोहतक और कुरुक्षेत्र में 1150 करोड़ रुपये की लागत वाले विभिन्न प्रोजेक्टों का उद्घाटन करेंगे. शाह रोहतक में साबर डेयरी के नवनिर्मित प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे, जिसमें प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन दही, 3 लाख लीटर छाछ, 10 लाख लीटर योगर्ट और 10 मीट्रिक टन मिठाई का उत्पादन होगा. इस परियोजना से लगभग 1000 लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे. इसके अलावा, वे खादी कारीगर महोत्सव में टूल किट और पीएमईजीपी की 301 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी का वितरण करेंगे और कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर प्रदेश में 825 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे.
-
Posted By: Kisan India
किसानों के लिए चेतावनी: यूरिया की कीमत बढ़ सकती है
कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (CACP) ने सरकार को सुझाव दिया है कि यूरिया की कीमतों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी की जाए. आयोग का कहना है कि अब किसानों में यूरिया का अत्यधिक उपयोग बढ़ गया है, जिससे मिट्टी की सेहत और फसल उत्पादन पर नकारात्मक असर पड़ रहा है. CACP ने यह भी कहा कि यूरिया पर बची सब्सिडी का उपयोग फॉस्फेट और पोटाश जैसी खादों पर बढ़ाकर किसानों को संतुलित उर्वरक इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया जाए. सरकार इस सिफारिश पर विचार कर रही है और जल्द ही निर्णय लेने की संभावना है.
-
Posted By: Kisan India
रणजीत सागर बांध के तीन फ्लड गेट खोले, पठानकोट में पानी का स्तर बढ़ा
पठानकोट जिले में रणजीत सागर बांध परियोजना के तीन फ्लड गेट खोले जाने के बाद जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. सुबह 11:30 बजे चार नंबर गेट 1 मीटर तक खोला गया और दोपहर 1 बजे तीन और पांच नंबर गेट एक-एक मीटर तक खोले गए. दोपहर 3 बजे जलस्तर 523.440 मीटर रिकॉर्ड किया गया. 600 मेगावाट विद्युत उत्पादन क्षमता वाली परियोजना की चारों इकाइयों से पूरी क्षमता के साथ बिजली बनाई जा रही है और फ्लड गेटों से छोड़े गए पानी सहित कुल 35,754 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग ने 5 से 7 अक्तूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. डीसी पठानकोट ने लोगों से अपील की है कि वे नदी और दरिया के किनारे न जाएं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दुकानदार सतपाल सिंह और बाल कृष्ण ने कहा कि पहले भी पानी से नुकसान हुआ था और अब डैम से छोड़े गए पानी के कारण उनके घर और दुकानें फिर से खतरे में हैं. प्रशासन की ओर से अलर्ट और मदद की कमी के कारण लोग अपनी सुरक्षा और रोजी-रोटी के लिए चिंतित हैं.
-
Posted By: Kisan India
लेह में कक्षा आठ तक के स्कूल आज से खुलेंगे, बसें शाम 6 बजे तक चलेंगी
लेह में हिंसा के एक सप्ताह बाद स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. प्रशासन ने शुक्रवार से कक्षा आठ तक के स्कूल खोलने का फैसला किया है और सार्वजनिक बसें सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलेंगी. बाजार भी पूरे दिन खुलेंगे, जिससे लोगों को राहत मिली है. बीती 24 सितंबर से कर्फ्यू के बाद धीरे-धीरे ढील दी जा रही थी और शुरुआत में केवल राशन, सब्जी और हार्डवेयर जैसी जरूरी दुकानों को ही खोलने की अनुमति थी. इंटरनेट सेवा चालू करने का फैसला आज शाम तक लिया जाएगा.
-
Posted By: Kisan India
हिमाचल में बर्फानी तेंदुओं की संख्या बढ़ी, अब 83 पहुंची; चार साल में 32 नए तेंदुए
हिमाचल प्रदेश में बर्फानी तेंदुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है और हाल ही में हुए सर्वे के अनुसार अब यह संख्या 83 तक पहुंच गई है, जबकि 2021 में केवल 51 थी. चार साल में 32 नए तेंदुए जुड़ गए हैं. सर्वे में पिन घाटी (स्पीति), ऊपरी किन्नौर और ताबो क्षेत्र में सबसे अधिक तेंदुए पाए गए. 26,112 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में कैमरा ट्रैप तकनीक से 44 तेंदुए और 262 बार कैमरों में कैद हुए. इसके अलावा हिमालयी भेड़, कस्तूरी हिरण, भूरा भालू और रेड फॉक्स जैसी कई अन्य प्रजातियां भी दर्ज हुईं. सर्वे में पहली बार हिमाचल में पल्लस की बिल्ली और ऊनी उड़न गिलहरी जैसी नई प्रजातियों की पुष्टि हुई. इस सर्वे में लाहौल-स्पीति के युवाओं, वन विभाग के कर्मचारियों और स्थानीय सदस्यों के साथ पहली बार स्वदेशी महिला टीम ने भी विश्लेषण कार्य में हिस्सा लिया, जिसे वैश्विक स्तर पर अनोखी पहल माना जा रहा है.
-
Posted By: Kisan India
तीन बड़े मौसमी सिस्टम सक्रिय होने वाले, पूरे देश के मौसम में बदलाव की संभावना
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 96 घंटों में अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक तीन बड़े मौसमी सिस्टम सक्रिय हो सकते हैं. ये सिस्टम कश्मीर से कन्याकुमारी तक, यानी पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम को प्रभावित करेंगे. इससे कई राज्यों में तेज बारिश, हवा और आकाशीय बिजली गिरने जैसी परिस्थितियां बन सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
जम्मू-कश्मीर में चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट, बारिश और बर्फबारी के आसार
अक्तूबर के पहले सप्ताह में जम्मू-कश्मीर के मौसम में बदलाव की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र, श्रीनगर के अनुसार 4 से 7 अक्तूबर के बीच कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 6 अक्तूबर के लिए जम्मू, उधमपुर, डोडा और कठुआ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां 100 से 200 मिलीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. मौसम में बदलाव के कारण तापमान में गिरावट के साथ ठंडक महसूस होगी. वहीं, जम्मू और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहने से दिन के समय गर्मी का अहसास रहा, और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस के साथ दिन का तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया. उमस का प्रभाव भी लोगों को महसूस हुआ.
-
Posted By: Kisan India
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन का भी खतरा
उत्तराखंड के कई पहाड़ी जिलों में 3 अक्टूबर को मध्यम से तेज बारिश की संभावना है. देहरादून, नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चंपावत में येलो अलर्ट जारी किया गया है. लगातार बारिश से भूस्खलन और सड़कों पर रुकावट की स्थिति पैदा हो सकती है. प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है.
-
Posted By: Kisan India
बिहार में 7 अक्टूबर तक भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
बिहार में 3 से 7 अक्टूबर तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने पूर्वी और उत्तरी जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात और बिजली गिरने का खतरा जताया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे खुले स्थानों और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें. हाल के वर्षों में बिजली गिरने की घटनाओं में कई लोगों की जान जा चुकी है, इसलिए इस बार सतर्क रहना बेहद जरूरी है.
-
Posted By: Kisan India
यूपी में बारिश का खतरा, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में मौसम अचानक बिगड़ सकता है. अयोध्या, बहराइच, खीरी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बांदा और मिर्जापुर सहित कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कहीं भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है. ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों और किसानों को विशेष सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
-
Posted By: Kisan India
दिल्ली में अक्टूबर की बरसात ने चौंकाया, दशहरे पर भी भीगे लोग
राजधानी दिल्ली में अक्टूबर की शुरुआत ने सरप्राइज दे दिया है. मानसून विदा होने के बावजूद दशहरे के दिन भी जमकर बारिश हुई. आसमान दिनभर बादलों से घिरा रहा और दोपहर बाद से रुक-रुककर बारिश होती रही. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ को इसकी वजह बताया है और अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. दिन भर उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. तापमान करीब 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.