आंध्र प्रदेश में रबी और खरीफ फसलों की बंपर खरीद जारी, किसानों के खातों में पहुंचे 12,000 करोड़

आंध्र प्रदेश में रबी सीजन के तहत किसानों को अब तक 12,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. ईस्ट गोदावरी जिले में रबी 2024-25 सीजन के लिए धान खरीद का लक्ष्य 3.30 लाख मीट्रिक टन तय किया गया है. हालांकि, अब तक 39,856 एफटीओ कूपन जनरेट किए जा चुके हैं.

नोएडा | Updated On: 13 May, 2025 | 12:10 PM

आंध्र प्रदेश में रबी फसलों की खरीद जारी है. साथ ही किसानों को भुगतान भी किया जा रहा है. अभी तक किसानों के खातों में हजारों करोड़ रुपये पहुंच गए हैं. इसकी जानकारी खुद आंध्र प्रदेश के नागरिक आपूर्ति मंत्री एन मनोहर ने दी है. उन्होंने सोमवार को कहा कि खरीफ और रबी दोनों सीजनों के लिए किसानों के खातों में सीधे 12,000 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं. गुंटूर जिले के कोल्लीपारा मंडल में एक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मंत्री मनोहर ने कहा कि वह जनता की समस्याओं को हल करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरा गांव है, मेरी जिम्मेदारी है. एनडीए गठबंधन सरकार किसानों की भलाई के लिए पूरी तरह समर्पित है.

इस दौरान मंत्री एन मनोहर ने गांव वालों की शिकायतें भी सुनी. उनको लोगों से कुल 213 शिकायतें मिलीं, जिनके समाधान का उन्होंने एक हफ्ते के अंदर आश्वासन दिया. उन्होंने इलाके में चल रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा की और कहा कि ये प्रोजेक्ट जल्द पूरे किए जाएंगे. सोमवार को गुंटूर जिले के कोल्लीपारा मंडल में आयोजित ‘प्रजा समस्या समाधान वेदिका’ कार्यक्रम में मंत्री ने कहा कि सरकार ग्रामीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने दोहराया कि यह मेरा गांव है और मेरी जिम्मेदारी भी. मैं खुद जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करूंगा.

मंत्री मनोहर को लोगों से कुल 213 आवेदन मिले

कार्यक्रम के दौरान मंत्री मनोहर को लोगों से कुल 213 आवेदन मिले, जिनमें राशन कार्ड की मांग से लेकर जमीन सर्वे से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी समस्याओं का समाधान एक हफ्ते के अंदर किया जाए. एक दंपत्ति द्वारा राशन कार्ड की अपील पर मंत्री ने तुरंत संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्हें एएवाई (AAY) कार्ड स्वीकृत किया और 35 किलो चावल मौके पर ही दिलवाया. अपने क्षेत्र से जुड़ाव को दोहराते हुए मनोहर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए भी उन्होंने स्थानीय समस्याओं को जल्दी सुलझाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने कुछ नई विकास योजनाओं की भी घोषणा की, जिनमें ग्रामीण सड़कों के विस्तार के लिए 10 करोड़ रुपये, कोल्लीपारा में सेंट्रल लाइटिंग की व्यवस्था और अगले महीने तक घरों के पजेशन सर्टिफिकेट बांटने की योजना शामिल है.

धान खरीद का लक्ष्य 3.30 लाख मीट्रिक टन

वहीं, ईस्ट गोदावरी जिले में रबी 2024-25 सीज़न के लिए धान खरीद का लक्ष्य 3.30 लाख मीट्रिक टन तय किया गया है. हालांकि, अब तक 39,856 एफटीओ कूपन जनरेट किए जा चुके हैं. जिले में अब तक 24,798 किसानों से 2,86,684.840 मीट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है. कुल 550.26 करोड़ रुपये की राशि 31,582 एफटीओ लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा कर दी गई है. धान की नमी की सीमा 17 फीसदी तक मान्य की गई है. किसानों द्वारा धान बिक्री के लिए लगभग 62 लाख गन्नी बैग (बोरी) का इस्तेमाल किया गया है.

Published: 13 May, 2025 | 12:07 PM