मार्केट में धड़ल्ले से बिक रहे मिलावटी फूड आइटम्स, सैकड़ों किलो नकली घी-पनीर जब्त

हैदराबाद पुलिस के अनुसार छापेमारी के दौरान कुल 46 मामले दर्ज किए गए और 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि आगे की जांच अभी जारी है. वहीं एलबी नगर में पुलिस ने 575 लीटर मिलावट घी जब्त किया गया.

नोएडा | Updated On: 5 Jul, 2025 | 10:05 PM

खाने के उत्पादों में मिलावट को रोकने के लिए सरकार हमेशा एक्शन मोड में रहती है. लेकिन फिर भी खाने के सामान जैसे दूध और घी में बड़े स्तर पर मिलावट की जाती है. मिलावटी घी, पनीर और दूध की खबरें देशभर के अलग-अलग हिस्सों से आता रहती हैं. इसी कड़ी में हैदराबाद में साइबराबाद पुलिस आयुक्तालय के द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में कई खाद्द निर्माण इकाईयों पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर खाद्द सुरक्षा मानकों के उल्लंघन पाए गए और बड़ी मात्रा में मिलावटी उत्पाद जब्त किए गए.

बिना लाइसेंस के चल रही दुकानें

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छापेमारी में पुलिस ने पाया कि शहर की कई निर्माण इकाईयां एफएसएसएआई (FSSAI) लाइसेंस के बिना चलाई जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर कई ठिकानों पर ये पाया गया कि खाद्यान्न उत्पादों को बनाने वाली इकाईयों में हाइजीन का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. अगर खाने वाले उत्पादों को बनाने में इस्तेमाल की जानी वाली सामग्री खत्म हो जाती है तो कच्चे माल का इस्तेमाल किया जा रहा है. दराबाद पुलिस के अनुसार पुलिस ने बिना ट्रेड लाइसेंस के खाद्द उत्पादों की बीक्री और वितरण, बिना विनिर्माण और समाप्ति तिथि वाले उत्पादों, प्रतिबंधित सिंथेटिक खाद्द रंगों और यहां तक कि कुछ इकाईयों में बाल श्रम का भी खुलासा किया.

52 लोग हुए गिरफ्तार

हैदराबाद पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान कुल 46 मामले दर्ज किए गए और 52 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि आगे की जांच अभी जारी है. वहीं एलबी नगर में पुलिस ने 575 लीटर मिलावट घी जब्त किया, जबकि महेश्वरम में 3,946 किलोग्राम मिलावटी अदरक लहसुन पेस्ट जब्त किया गया. मलकाजगिरी से 3,037 किलोग्राम मिलावटी घी जब्त किया गया. इसके अलावा भोंगिर में 250 किलोग्राम मिलावटी पनीर जब्त किया गया. घी और पनीर के अलावा हैदराबाद में विनिर्माण इकाईयों पर छापेमारी के दौरान दूध, हल्दी, पाउडर, धनिया पाउडर, मिठाइयां, बिस्कुट, आइसक्रीम, मिनरल वाटर और बेकरी आइटम जैसे विभिन्न अन्य खाद्द उत्पाद भी जब्त किए गए.

नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

हैदराबाद पुलिस ने नागरिकों को सतर्क करते हुए अपील की है कि वे खाद्द उत्पाद खरीदने से पहले उसकी मौनुफैक्चरिंग डेट और एक्सपायरी डेट जरूर चेक कर लें. इसके अलावा पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी की है. लोग दिए गए व्हाट्सएप नंबर 8712662666 के माध्यम से खाद्द सुरक्षा और मानकों का उल्लंघन करने वाली खाद्द निर्माण इकाईयों की सूचना पुलिस को दे सकते हैं.

Published: 5 Jul, 2025 | 10:04 PM