तेज बारिश और तूफान के बाद योगी सरकार अलर्ट, जिलों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि इस आपदा की घड़ी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी जिलाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे खुद फील्ड में जाएं, स्थिति का जायजा लें और प्रभावितों को तुरंत राहत पहुंचाएं.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 17 May, 2025 | 03:33 PM

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अचानक बदले मौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. तेज आंधी, भारी बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है, तो कहीं जनहानि और पशुहानि की भी खबरें सामने आई हैं. हालात की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.

मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि इस आपदा की घड़ी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी जिलाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वे खुद फील्ड में जाएं, स्थिति का जायजा लें और प्रभावितों को तुरंत राहत पहुंचाएं.

जहां लोगों की जान गई है या पशु हानि हुई है, वहां पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा दिया जाए. घायलों को बिना देर किए अस्पताल में समुचित इलाज मिले, यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसी के साथ फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए तुरंत सर्वे कराने और उसकी रिपोर्ट सरकार को भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसानों को समय पर सहायता दी जा सके.

सीएम योगी ने जलभराव की स्थिति को लेकर भी चिंता जताई है. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि जिन क्षेत्रों में पानी भर गया है, वहां प्राथमिकता के आधार पर जल निकासी की व्यवस्था तुरंत की जाए, जिससे लोगों को राहत मिले और जनजीवन सामान्य हो सके.

सरकार की कोशिश है कि इस संकट की घड़ी में हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचे. प्रशासन को चौकस रहने के साथ-साथ लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर किसी को किसी भी तरह की परेशानी हो, तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें.

इस समय सरकार हालात पर पूरी नजर बनाए हुए है और जिला स्तर पर सभी टीमें राहत कार्यों में जुट चुकी हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%