1 मई से बदल जाएंगे नियम: ATM से पैसे निकालना महंगा, ग्रामीण बैंकों में होगा बड़ा बदलाव

RBL बैंक ने भी अपने बचत खाताधारकों के लिए एक अहम बदलाव किया है. अब खातों में मिलने वाला ब्याज हर तिमाही के बजाय हर महीने दिया जाएगा.

नई दिल्ली | Updated On: 30 Apr, 2025 | 08:34 AM

अगर आप बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. 1 मई 2025 से कुछ ऐसे बदलाव किए जा हैं जो आपकी जेब और बैंक से जुड़ी आदतों को सीधे प्रभावित कर सकते हैं. खासतौर पर ATM से पैसे निकालना अब थोड़ा महंगा हो जाएगा और देश के कई ग्रामीण बैंकों को आपस में मिलाकर एक किया जा रहा है. आइए आसान भाषा में समझते हैं कि आपके लिए क्या-क्या बदल रहा है.

ATM से पैसे निकालना अब पड़ेगा थोड़ा भारी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एटीएम से पैसे निकालने पर लगने वाले शुल्क में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है. अब अगर आप महीने में तय फ्री लिमिट से ज्यादा बार एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो हर बार ₹23 चुकाने होंगे. पहले यह शुल्क ₹21 था, यानी अब हर अतिरिक्त लेनदेन पर 2 रुपये ज्यादा देने होंगे. ग्राहकों को अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है. वहीं मेट्रो शहरों में दूसरे बैंकों के एटीएम से 3 और गैर-मेट्रो इलाकों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की अनुमति है.

ग्रामीण बैंक होंगे एक, सेवा हो सकती है बेहतर

सरकार ने ‘एक राज्य – एक ग्रामीण बैंक’ योजना के तहत देश के 11 राज्यों में मौजूद 15 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) को मिलाकर एक-एक बैंक बनाने का फैसला किया है. इसका मकसद बैंकिंग सेवाओं को बेहतर और आसान बनाना है. यह योजना 1 मई से लागू हो रही है. इससे देश में RRBs की कुल संख्या 43 से घटकर 28 हो जाएगी.

इस बदलाव से बैंकों का कामकाज आसान होगा, खर्च घटेगा और ग्राहकों को ज्यादा सुविधा मिल सकेगी.

बचत खाते में अब हर महीने मिलेगा ब्याज

RBL बैंक ने भी अपने बचत खाताधारकों के लिए एक अहम बदलाव किया है. अब खातों में मिलने वाला ब्याज हर तिमाही के बजाय हर महीने दिया जाएगा. बैंक के मुताबिक, जो ग्राहक अपने खाते में अच्छी रकम रखते हैं, उन्हें सालाना 7% तक ब्याज मिल सकता है.

एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं को ज्यादा फायदा

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं में कुछ बदलाव किए हैं, जो खास तौर पर वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. नए नियमों के तहत 60 साल से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर सालाना 0.50% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. वहीं, महिला जमाकर्ताओं को भी सालाना 0.10% का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा. यानी अब इन दोनों वर्गों के निवेशकों को सामान्य दर से अधिक रिटर्न का लाभ मिलेगा.

Published: 30 Apr, 2025 | 08:34 AM