निराई-गुड़ाई के लिए किसानों की पसंद बनी ये मशीन, खूबियां जान लीं तो आप भी खरीद लेंगे

मिनी रोटावेटर मशीन अब सब्जी, गन्ना और बागवानी की खेती करने वाले किसानों की पहली पसंद बन चुकी है. यह मशीन छोटे किसानों के लिए अधिक उपयोगी है.

नोएडा | Updated On: 3 Jul, 2025 | 07:14 PM

खेती को आसान बनाने के लिए आज बाजार में कई तरह के कृषि यंत्र आ चुके हैं. लेकिन जब बात सब्जी, गन्ना और बागवानी फसल की निराई-गुड़ाई की आती है तो किसान अब मजदूरों पर नहीं, बल्कि एक खास मशीन पर भरोसा कर रहे हैं. जिसका नाम है मिनी रोटावेटर. आकार में छोटा, वजन में हल्का और काम में दमदार ये यंत्र छोटे किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

हर तरह की खेती के लिए उपयोगी मिनी रोटावेटर

मिनी रोटावेटर, रोटावेटर मशीन का छोटा वर्जन है. यह खेत की जुताई, निराई और गुड़ाई जैसे कामों के लिए बेहतरीन मशीन मानी जाती है. इसका हल्का वजन और कॉम्पैक्ट डिजाइन इसे हर तरह के खेत में काम करने लायक बनाता है. इस कृषि मशीन की खास बात ये है कि इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना भी आसान होता है.

मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इसका सबसे ज्यादा उपयोग सब्जी, गन्ना, और फलदार फसलों की खेती में होता है. किसान इसे बीज बिछाने से लेकर खरपतवार हटाने और मिट्टी को समतल करने तक के लिए इस्तेमाल करते हैं. यह मशीन मिट्टी की ऊपरी परत को भुरभुरी करती है, जिससे पौधों की जड़ें अच्छे से बढ़ती हैं.

दो तरह के होते हैं ये रोटावेटर

  • हैंड मिनी रोटावेटर – इस रोटावेटर का उपयोग हाथ से चलाने के लिए किया जाता है.
  • मिनी ट्रैक्टर रोटावेटर – इसे छोटे ट्रैक्टर से जोड़ा जाता है.

वहीं बात करें इसके ब्लेड कि तो इसमें जे टाइप, सी टाइप और एल टाइप ब्लेड आते हैं. इस समय सबसे ज्यादा प्रचलन में एल टाइप ब्लेड वाला रोटावेटर है, जो ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होता है.

हैंड मिनी रोटावेटर

हैंड मिनी रोटावेटर

कम खर्च में ज्यादा मुनाफा

यह मशीन अकेले 5 मजदूरों के बराबर काम कर सकती है. साथ ही, यह डीजल की खपत कम करती है, जिससे ईंधन की बचत होती है. यह न सिर्फ समय और मेहनत बचाती है, बल्कि पराली नष्ट करने, बीज बिछाने और मिट्टी सुधार जैसे कामों में भी बेहद उपयोगी है. यही वजह है कि इससे खेत की उत्पादन क्षमता में जबरदस्त इजाफा होता है. बाजार में इस मशीन की कीमत 10 हजार रुपये से शुरू होकर 1.5 लाख रुपये तक होती है.

Published: 3 Jul, 2025 | 08:35 PM