फसल बिक्री के लिए E-NAM मंडी से कितना मिल रहा फायदा? किसानों ने बताई सच्चाई

हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले किसान विपिन माथुर ने पीएम मोदी द्वार चलाई गई e-NAM पंजीकरण योजना की सराहना करते हुए पीएम का आभार जताया. उन्होंने बताया कि e-NAM पंजीकरण योजना की शुरुआत के बाद से उन्हें अपनी फसलों की बिक्री के लिए चिंता नहीं करनी पड़ती है.

नोएडा | Updated On: 1 Jul, 2025 | 06:35 PM

किसानों को उनकी फसलों को सही दाम मिले इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार काम करती रहती हैं. सरकार कई तरह की योजनाओं की शुरुआत करती है और किसानों को उन योजनाओं का लाभ उठान के लिए उन्हें जागरूक भी करती है. ऐसी ही एक सरकारी योजना है जिसका नाम है e-NAM. e-NAM एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है जहां किसान अपनी फसलों की बिक्री करते हैं और उन्हें बिक्री के पैसे सीधे उनके बैंक खाते में मिलते हैं. राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में किसानों ने e- NAM पोर्टल के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है. किसनों का कहना है कि e- NAM पोर्टल की मदद से किसान समृद्ध हो रहे हैं और उनका विकास भी हो रहा है.

e-NAM से बढ़ रही किसानों की आमदनी

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के किसान e-NAM पंजीकरण योजना के तहत कहीं से भी ऑनलाइन अपनी फसलों की बिक्री कर रहे हैं. इस ऑनलाइन पोर्टल से किसानों को उनकी फसलों की सही कीमत भी मिल रही है और साथ ही पैसा सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जा रहा है. किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना का लाभ उठाकर जिले के किसान अच्छी आमदनी कर रहे हैं और समृद्ध भी बन रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्र मोदी द्वारा किसानों की फसलों से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए e-NAM पंजीकरण योजना की शुरुआत की गई थी. जिसकी मदद से आज किसान एक खुशहाल जीवन बीता रहे हैं.

किसानों ने जताया पीएम का आभार

समाचार एजेसी प्रसार भारती के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के रहने वाले किसान विपिन माथुर ने पीएम मोदी द्वार चलाई गई e-NAM पंजीकरण योजना की सराहना करते हुए पीएम का आभार जताया. उन्होंने बताया कि e-NAM पंजीकरण योजना की शुरुआत के बाद से उन्हें अपनी फसलों की बिक्री के लिए चिंता नहीं करनी पड़ी है. साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से वे घर बैठे ही अपनी फसलों को उचिक कीमतों पर बेचते हैं. फसल उत्पादन की बिक्री से मिलने वाली राशि भी सीधे बैंक खाते में ही जाती है जिसके कारण किसानों को अपने हक का पूरा पैसा मिलता है.

क्या है e-NAM पंजीकरण योजना

किसानों को अकसर खेती करते समय कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. किसानों की इन चुनौतियों या समस्याओं का समाधान करने के लिए e-NAM पंजीकरण योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना को राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के तौर पर भी जाना जाता है. ये एक ऑनलाइन पोर्टल की मदद से किसान अपनी फसल को कहीं से भी ऑनलाइन बेच सकते हैं और बिक्री की गई फसल के पैसे सीधे अपने बैंक खाते में पा सकते हैं. इस योजना से जो सबसे बड़ बदलाव हुआ है वो यह कि इस योजना के कारण बिचौलियों का काम खतम हो गया है.

Published: 1 Jul, 2025 | 03:30 PM