देश में मॉनसून अपने चरम पर, कई राज्यों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं तो वहीं कई जगह बाढ़ से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. ऐसे में अगर आप पशपुालन करते हैं और आपके पास बकरियां हैं को ये समय आपके लिए बेहद ही संवेदनशील हो सकता है, क्योंकि इन दिनों बकरियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़तै है. इसलिए बेहद जरूरी होता है कि इस समय किसान या पशुपालक अपनी बकरियों का खास खयाल रखें. बकरियों को इन समस्याओं से बचाने के लिए बिहार पशु निदेशालय एवं मत्स्य विभाग ने पशुपालकों के लिए जरूरी एडवाइजरी जारी की है जिसमें दिए गए निर्देशों का पालन कर बकरियों को बरसात के दिनों में भी ध्यान से रखा जा सकता है.
चारे और पानी का रखें सही इंतजाम
बरसात के दिनों में नमी के कारण किसी भी खाने वाली चीज में बहुत जल्द फफूंद लग जाती है और चीजें खराब हो जाती हैं. ऐसा ही पशुओं के चारे के साथ भी होता है इसलिए पशुपालकों के लिए बेहद जरूरी होता है कि वे पशुओं के चारे-पानी का खास खयाल रखें. बारिश में हरे चारे पर बहुत जल्दी फफूंद लगती है इसलिए पशुपालकों को सलाह दी जाती है कि वे बकरियों को सूखा चारा ही खिलाएं. बकरियों को चारा खिलाने से पहले अच्छे से जांच लें कि चारे में कोई भी सड़ी-गली पत्ती न हो. अगर बकरी सड़ी-गली पत्तियों वाला चारा खा लेती हैं तो उन्हें दस्त यानी Diarrhea होने का खतरा हो सकता है. इसके साथ ही बकरियों को हमेशा पीने के लिए साफ पानी दें, बेहतर होगा कि पानी को उबालकर, फिर अच्छे से छानकर बकरियों को दें.
कीड़ों और रोगों से बचाव है जरूरी
बिहार पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग एडवाइजरी के अनुसार बरसात के दिनों में कीड़े-मकौड़ो की संख्या काफी बढ़ जाती है, इसलिए जरूरी है कि बकरियों तो समय-समय पर कृमिनाशक दवा दें. साथ ही मच्छरों और मक्खियों से बकरियों को बचाने के लिए बाड़ें के आसपास की नमी को दूर करें और नीम के धुएं उड़ाएं या फिर स्प्र करें. बकरियां किसी गंभीर रोग से ग्रसित न हो जाएं, इसके लिए नियमित रूप से समय-समय पर जरूरत के अनुसार बकरियों का जरूरी टीकाकरण करवाते रहें.

बकरी के छोटे बच्चों का रखें खास खयाल
ठंड लगने से करें बचाव
पशुपालकों को ध्यान रखान होगा कि अगर बाड़े में फिसलन और कीचड़ ज्यादा है तो उसे सबसे पहले साफ करों ताकि बकरी की बच्चियां फिसलन और कीचड़ फंस जाता है. इस समय पशुपालकों के लिए जरूरी है कि गर्भवती और बकरी के छोटे बच्चे का खास खयाल रखें. बरसता के दिनों में बकरियों को ठंड से बचाना जरूरी है इसके लिए बकरियों को हमेशा सुरक्षित और सूखी जगह पर रखें.