World Heart Day: हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने दिल की सेहत का ख्याल रखने का संकल्प लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि धरती पर कई ऐसे जीव भी हैं जिनके पास दिल ही नहीं होता, फिर भी वे पूरी तरह जीवित रहते हैं. सुनने में यह चौंकाने वाला लग सकता है, लेकिन प्रकृति ने इन जीवों को ऐसे खास तरीके दिए हैं जिससे उनका शरीर बिना दिल के भी काम करता है. आइए जानें ऐसे अद्भुत जीवों के बारे में.
जेलीफिश
समुद्र में तैरने वाली जेलीफिश करोड़ों साल पुरानी प्रजाति है. इनके शरीर में न तो हड्डियां होती हैं, न दिमाग और न ही दिल. इनके पतले पारदर्शी शरीर में पानी जैसा जेली पदार्थ भरा होता है. ऑक्सीजन सीधे उनकी त्वचा (स्किन) से शरीर के हर हिस्से तक पहुंचती है. यही वजह है कि उन्हें खून पंप करने के लिए दिल की जरूरत नहीं पड़ती.
स्टारफिश
स्टारफिश यानी समुद्री सितारे के शरीर में भी कोई दिल नहीं होता. इनके हाथ जैसे दिखने वाले पांच हिस्सों में एक खास वॉटर वैस्कुलर सिस्टम होता है. यह सिस्टम पानी के जरिए पोषण और ऑक्सीजन को पूरे शरीर में फैलाता है. यही पानी का दबाव उनके शरीर को चलने और शिकार पकड़ने में मदद करता है.
स्पंज – कमाल का जीव
समुद्र की गहराइयों में रहने वाले स्पंज देखने में भले ही पत्थर जैसे लगते हों, लेकिन ये जीवित होते हैं. इनके शरीर में बहुत सारे छोटे-छोटे छिद्र (पोर) होते हैं. पानी इन छिद्रों से अंदर-बाहर होकर ऑक्सीजन और पोषण पहुंचाता है. इसी वजह से स्पंज को दिल की जरूरत नहीं होती.
प्लैटवर्म
प्लैटवर्म या चपटे कीड़े छोटे और पतले होते हैं. इनके शरीर की हर कोशिका सीधे त्वचा से गैसों का आदान-प्रदान करती है. इसलिए इनमें न दिल होता है और न ही खून.
सी ककंबर – पेट से सांस लेने वाला जीव
समुद्री खीरा या सी ककंबर अपने शरीर में मौजूद खास ट्यूबों की मदद से पानी खींचकर ऑक्सीजन लेता है. यही सिस्टम पोषण भी फैलाता है. दिल की जरूरत यहां भी नहीं होती.
प्रकृति का कमाल
दिल के बिना जीने वाले ये जीव हमें सिखाते हैं कि जीवन के लिए कई तरह के रास्ते हो सकते हैं. जहां इंसान और ज्यादातर जानवरों के लिए दिल धड़कना जरूरी है, वहीं प्रकृति ने कुछ प्रजातियों को ऐसा अद्भुत शरीर दिया है कि वे बिना दिल के भी लाखों साल से धरती पर मौजूद हैं.