यूपी के 11 जिलों में बिहार से फैला संक्रामक रोग, 9000 से ज्यादा मवेशी खतरे में.. पशु परिवहन पर रोग लगी

उत्तर प्रदेश के बिहार से लगते 11 जिलों में लंपी स्किन डिजीज वायरस ने भयंकर विस्तार कर पशुओं को संक्रमित कर दिया है. राज्य सरकार ने बीमारी की रोकथान के लिए पशुओं के परिवहन पर रोक लगा दी है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 16 Sep, 2025 | 05:07 PM

उत्तर प्रदेश में पशुओं में फैली संक्रामक बीमारी एलएसडी ने भयानक रूप लेना शुरू कर दिया है. इसकी चपेट में 9 हजार से ज्यादा पशु आ चुके हैं. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि बिहार से इस संक्रामक रोग का फैलाव राज्य सीमा से सटे जिलों में हुआ है. संक्रामक रोग से प्रभावित 11 जिलों में पशुओं के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इसलिए इन जिलों में और बिहार से पशु आवागमन पर रोक लगा दी है. इस रोग से पशुओं को बचाने के लिए बेंगलुरू से 60 हजार खुराक मंगाई गई है.

उत्तर प्रदेश के बिहार से लगते 11 जिलों में लंपी स्किन डिजीज वायरस ने भयंकर विस्तार कर पशुओं को संक्रमित कर दिया है. पशुपालन विभाग के अनुसार बिहार से लगते 11 जिलों में 9353 गोवंश इस रोग से प्रभावित हैं. इससे पहले भी बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों में भी इस खतरनाक रोग का फैलाव पशुओं में देखा गया था, जिसकी रोकथाम के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान भी शुरू किया गया है.

रोकथाम के लिए 60 हजार वैक्सीन मंगाई गईं

उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश के बिहार सीमा से लगे पूर्वांचल के 11 जनपद लंपी स्किन डिजीज रोग से प्रभावित हैं और कुछ अन्य जिलों में छिटपुट लक्षण मिले हैं. रोकथाम के लिए प्रदेश में 61.20 लाख डोज गोट पॉक्स वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है. साथ ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर आईवीआरआई से विकसित की गई लम्पी प्रोवैक वैक्सीन की 60,000 खुराक बैंगलुरु से मंगवाकर पूर्वांचल के जिलों में युद्धस्तर पर टीकाकरण शुरू किया गया है.

9 हजार से ज्यादा पशु रोग की चपेट में

लंपी वायरस से संक्रमित पशु के शरीर में फफोले निकल आते हैं और बुखार बना रहता है. संक्रामक होने की वजह से बाड़े में अगर एक पशु बीमार है तो बाकी पशुओं के बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है. वहीं, पशु का दूध उत्पादन तेजी से घटता है. मंत्री ने कहा कि अब तक 1447 ग्रामों में बेल्ट वैक्सीनेशन और 2558 ग्रामों में रिंग वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है. प्रभावित 11 जिलों में 9353 गोवंशों में संक्रमण पाया गया, जिनमें से 6769 स्वस्थ हो गए हैं और 2584 का उपचार चल रहा है.

पशुओं के आवागमन पर रोक लगाई

उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री ने कहा कि बिहार से एक संक्रामक रोग फैल गया है जिसका नाम है कि एलएसडी लंपी स्किन डिजीज. ये रोग मात्र गायों में ही होता है. बिहार से सटे 7 जनपदों को हमने लॉकडाउन कर दिया. बिहार से इन सात जिलों में किसी भी पशु का किसी तरीके से आवागमन नहीं होगा.

Lumpy Skin disease

लंपी रोग की रोकथाम के लिए पशु परिवहन रोका गया.

रोकथाम के लिए सचिव स्तर की टीमों का गठन

लंपी डिजीज रोग के नियंत्रण के लिए पशुधन विभाग ने कि टीमों का गठन कर दिया गया है, जिसमें प्रमुख सचिव, विशेष सचिव, दोनों निर्देशक और दुग्ध कमिश्नर, पीसीडीएफ के एमडी समेत पूरे विभाग को इसमें लगा दिया गया है. इसके साथ ही 11 जनपदों में अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है और इस रोग पर सघन निगरानी करने के लिए एक सेल का गठन कर दिया गया है.

पशुपालकों के लिए टोल फ्री नंबर जारी

उत्तर प्रदेश में पशुपालकों के लिए एलएसडी बीमारी की जानकारी के देने के लिए विभाग ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया कि यह टोल फ्री नंबर है 18001805141. इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. जैसे ही इस टोल फ्री नंबर पर सूचना आएगी तत्काल विभाग के अधिकारी रोग के नियंत्रण करने के लिए पूरी टीमों के साथ वहां पहुंचेंगे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 16 Sep, 2025 | 04:37 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?