उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. मई के पहले दिन ही अचानक आई तेज आंधी, तूफान और बारिश ने कई जिलों में तबाही मचाई, जिससे किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई है. लेकिन इस बार राज्य सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौसम से प्रभावित किसानों और पीड़ित परिवारों को राहत देने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि चाहे फसलों का नुकसान हो या किसी की जान चली गई हो, 24 घंटे के भीतर मुआवजा हर हाल में दिया जाएगा.
किसानों को राहत, जनहानि पर संवेदना
गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़ जैसे पूर्वांचल के कई जिलों में तेज हवाओं और आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया. खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं और बिजली गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
गोरखपुर में 13 साल का सौरभ और 52 वर्षीय सुशील देवी, जबकि बस्ती में 60 वर्षीय राम चरण और 55 वर्षीय चंद्रावती की जान चली गई. मुख्यमंत्री योगी ने इन घटनाओं पर गहरा दुख जताया और कहा कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है.
24 घंटे में मदद, आदेश पर तेजी से काम शुरू
सीएम योगी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे तुरंत प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करें, सर्वे कराएं और मुआवजा तय करें, ताकि लोगों को समय रहते मदद मिल सके. राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी के अनुसार, प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर काम शुरू कर दिया है. पीड़ित परिवारों को सहायता राशि और किसानों को फसल के नुकसान की भरपाई एक दिन के भीतर ही की जाएगी.