गन्ना बकाया और दाम बढ़ाने को लेकर किसान लामबंद, महापंचायत में जमीन बिक्री समेत कई मुद्दों पर बरसे

महापंचायत के दौरान किसान नेताओं ने प्रीपेड/स्मार्ट बिजली मीटर का भी विरोध किया. नेताओं ने इसे किसान-मजदूर विरोधी कदम करार दिया.

नोएडा | Updated On: 20 Aug, 2025 | 05:31 PM

पंजाब के किसानों ने राज्य सरकार के खिलाफ एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में पंजाब किसान मजदूर यूनियन और किसान संघर्ष कमेटी सहित कई किसान संगठनों ने बुधवार को जालंधर जिले के कुक्कड़ गांव मेंजमीन बचाओ, गांव बचाओ, पंजाब बचाओ’ महापंचायत का आयोजन किया. इसमें भारी बारिश के बावजूद हजारों किसानों और मजदूरों ने भाग लिया. महापंचायत में किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं ने पंजाब सरकार की किसान विरोधी नीतियों की कड़ी निंदा की. नेताओं ने कहा कि सरकारलैंड पूलिंग पॉलिसी’ के जरिए किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश कर रही है. साथ ही किसान नेताओं ने सरकार से गन्ना बकाया और दाम बढ़ाने की मांग की.

महापंचायत के दौरान किसान नेताओं ने प्रीपेड/स्मार्ट बिजली मीटर का भी विरोध किया. नेताओं ने इसे किसान-मजदूर विरोधी कदम करार दिया. साथ ही कहा कि जमीन हड़पने के लिए 2013 के भूमि अधिग्रहण अधिनियम को लागूकरकेविकास’ के नाम पर किसानों को लूटा जा रहा है. खास बात यह है कि बैठक के दौरान किसान नेताओं ने कई प्रस्ताव भी पारित किए.

 किसान मजदूर मोर्चा के ये हैं प्रस्ताव

प्रस्ताव पारित करने के बाद किसान नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों में बिजली के निजीकरण की बनाई जा रही योजनाओं के खिलाफ बड़ी घोषणाएं की जाएंगी. खास बात यह है कि इस महापंचायत में पंजाब किसान मजदूर यूनियन से सुखजीत सिंह हरदोझंडे और किसान संघर्ष कमेटी से इंद्रजीत सिंह कोटबुढ़ा विशेष रूप से उपस्थित थे. 

ये किसान नेता थे उपस्थित

इस अवसर पर किसान मजदूर मोर्चा का प्रतिनिधित्व भारतीय किसान यूनियन बेहराम के प्रदेश अध्यक्ष बलवंत सिंह बेहराम, प्रदेश उपाध्यक्ष चमकौर सिंह उस्मान वाला, किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवन सिंह पंधेर, प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह साबरा, भारतीय किसान यूनियन द्वाबा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह राय, सतनाम सिंह साहनी, जसविंदर सिंह लोंगोवाल और भारतीय किसान यूनियन एकता आजाद से दिलबाग सिंह हरिगढ़, प्रदेश अध्यक्ष बलदेव सिंह जीरा और बीबी सुखविंदर कौर भी उपस्थित थे.

 


 

 

 

 

Published: 20 Aug, 2025 | 05:24 PM

Topics: