30 साल बाद मीन राशि में अस्त होंगे शनि! चमकने वाली है 3 इन राशियों किस्मत, देखें कहीं लिस्ट में आप भी तो नहीं

Shani Asta In Meen Rashi: शनि की चाल जब बदलती है, तो ज़िंदगी की रफ्तार भी बदल जाती है. मार्च 2026 में होली के बाद ऐसा ही एक खास दौर आने वाला है, जब करीब 30 साल बाद शनि मीन राशि में अस्त होंगे. किसी के लिए यह समय राहत और तरक्की लेकर आएगा, तो किसी की अटकी किस्मत को नई दिशा देगा. सवाल बस इतना है कि, क्या इस बार शनि आपकी राशि पर मेहरबान रहेंगे या आपको सतर्क रहने की जरूरत है?

नोएडा | Published: 29 Jan, 2026 | 03:56 PM

Topics: