30 साल बाद मीन राशि में अस्त होंगे शनि! चमकने वाली है 3 इन राशियों किस्मत, देखें कहीं लिस्ट में आप भी तो नहीं
Shani Asta In Meen Rashi: शनि की चाल जब बदलती है, तो ज़िंदगी की रफ्तार भी बदल जाती है. मार्च 2026 में होली के बाद ऐसा ही एक खास दौर आने वाला है, जब करीब 30 साल बाद शनि मीन राशि में अस्त होंगे. किसी के लिए यह समय राहत और तरक्की लेकर आएगा, तो किसी की अटकी किस्मत को नई दिशा देगा. सवाल बस इतना है कि, क्या इस बार शनि आपकी राशि पर मेहरबान रहेंगे या आपको सतर्क रहने की जरूरत है?
Meen Rashi Me Shani: साल 2026 में होली के बाद मार्च महीने में शनि मीन राशि में अस्त होंगे. खास बात ये है कि मीन राशि में शनि का अस्त होना करीब 30 साल बाद हो रहा है, इसलिए इसका असर भी खास माना जा रहा है.
Shani Ki Chaal: 11 मार्च को शनि अस्त होंगे और 26 मार्च को दोबारा उदय होंगे. यानी करीब 15 दिन का ऐसा समय रहेगा जब शनि की चाल लोगों की किस्मत में बदलाव ला सकती है.
Dhanu Rashi: शनि अस्त होने का सबसे अच्छा असर धनु राशि वालों पर दिखेगा. इस दौरान लिए गए फैसले फायदेमंद रहेंगे, कमाई बढ़ेगी और परिवार के साथ रिश्ते भी पहले से बेहतर होंगे.
Meen Rashi: शनि मीन राशि में ही अस्त हो रहे हैं, इसलिए मीन राशि वालों के लिए यह समय प्रोफेशनल लाइफ में अच्छी खबर लाएगा. इनकम बढ़ने के योग हैं और लव लाइफ में भी पार्टनर का पूरा साथ मिलेगा.
Kumbh Rashi: कुंभ राशि वालों के लिए शनि का अस्त होना राहत भरा रहेगा. जो काम और बिजनेस डील अटकी हुई थीं, वे अब बनने लगेंगी. पैसे से जुड़ी दिक्कतें भी धीरे-धीरे कम होंगी.
Shani Ke Upay: अगर आपके काम बार-बार अटकते हैं, करियर में परेशानी रहती है या सेहत बिगड़ी रहती है, तो हो सकता है शनि कमजोर हों. ऐसे में शनि के उपाय जैसे छाया दान करना या शनि मंदिर में तेल का दीपक जलाना फायदेमंद माना जाता है.