ट्रैक्टर खरीदने से पहले इन 5 जरूरी बातों का रखें ध्यान
ट्रैक्टर किसी भी किसान के लिए एक बड़ा निवेश होता है, जो उनकी खेती को आसान और अधिक उत्पादक बनाता है. लेकिन सही ट्रैक्टर का चुनाव करना बेहद जरूरी है, ताकि यह आपकी जरूरतों और बजट के अनुसार सबसे उपयुक्त साबित हो. अगर आप ट्रैक्टर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो इन 5 महत्वपूर्ण बातों का ध्यान जरूर रखें.
1 / 5

यदि आपके खेत में भारी काम जैसे जुताई, रोपाई या ट्रॉली खींचने का कार्य अधिक है, तो ज्यादा एचपी वाले ट्रैक्टर का चयन करें.
2 / 5

यदि आपका खेत असमतल, पथरीला या ऊबड़-खाबड़ जमीन वाला है, तो बड़े टायर और अधिक ग्राउंड क्लीयरेंस वाले ट्रैक्टर का चयन करें.
3 / 5

ईंधन की लागत खेती में बड़ा खर्चा होती है. ऐसे में, ट्रैक्टर खरीदते समय उसके माइलेज पर जरूर ध्यान दें. डीजल ट्रैक्टर अधिक किफायती और टिकाऊ होते हैं.
4 / 5

सुरक्षा किसी भी वाहन में सबसे जरूरी होती है. ट्रैक्टर खरीदते समय यह देखें कि उसमें डिस्क ब्रेक, हाइड्रोलिक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी-स्किड फीचर्स उपलब्ध हैं या नहीं.
5 / 5

ट्रैक्टर खरीदने से पहले यह देखना जरूरी है कि जिस कंपनी का ट्रैक्टर आप खरीद रहे हैं, उसका सर्विस नेटवर्क आपके इलाके में उपलब्ध है या नहीं.
Get Latest Farming Tips , Crop Updates , Government Schemes , Agri News , Market Rates , Weather Alerts , Equipment Reviews and Organic Farming News only on KisanIndia.in
Published: 20 Feb, 2025 | 06:45 PM