कड़कनाथ हुआ आउट! ये नई नस्ल की मुर्गी दे रही 4 महीने में डबल मुनाफा, देती है 150 से 180 अंडे

Poultry Farming Tips: मुर्गा-मुर्गी पालन करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी. अब कड़कनाथ से भी ज्यादा फायदेमंद नस्ल बाजार में आ चुकी है, जिसे लोग मजाक में कड़कनाथ का बाप कह रहे हैं. यह नस्ल तेजी से वजन बढ़ाती है, ज्यादा अंडे देती है और बीमारियों से भी सुरक्षित रहती है. यानी कम समय में ज्यादा मुनाफा और कम खर्च जिससे अब हर किसान का सपना हकीकत बन रहा है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 9 Oct, 2025 | 05:22 PM
1 / 6Poultry Farming: दरअसल हम बात कर रहे हैं नर्मदा निधि प्रजाति की जो कि, बेहद तेजी से बढ़ने वाली नस्ल है. केवल ढाई महीने में इसके मुर्गे 800 से 900 ग्राम वजन तक पहुंच जाते हैं और करीब साढ़े चार महीने में 1.5 किलो तक हो जाते हैं. इतनी तेज ग्रोथ से किसानों को जल्दी उत्पादन और तेजी से मुनाफा मिलता है.

Poultry Farming: दरअसल हम बात कर रहे हैं नर्मदा निधि प्रजाति की जो कि, बेहद तेजी से बढ़ने वाली नस्ल है. केवल ढाई महीने में इसके मुर्गे 800 से 900 ग्राम वजन तक पहुंच जाते हैं और करीब साढ़े चार महीने में 1.5 किलो तक हो जाते हैं. इतनी तेज ग्रोथ से किसानों को जल्दी उत्पादन और तेजी से मुनाफा मिलता है.

2 / 6Narmada Nidhi Breed: पारंपरिक नस्लों की तुलना में नर्मदा निधि किसानों के लिए ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि यह 3 से 4 महीने के अंदर बिक्री के लायक हो जाती है. इससे मुर्गी पालकों को बार-बार निवेश किए बिना तेज़ी से कमाई का मौका मिलता है.

Narmada Nidhi Breed: पारंपरिक नस्लों की तुलना में नर्मदा निधि किसानों के लिए ज्यादा फायदेमंद है क्योंकि यह 3 से 4 महीने के अंदर बिक्री के लायक हो जाती है. इससे मुर्गी पालकों को बार-बार निवेश किए बिना तेज़ी से कमाई का मौका मिलता है.

3 / 6Narmada Nidhi Speciality: नर्मदा निधि प्रजाति 25% कड़कनाथ और 75% जबलपुर कलर मुर्गी की क्रॉसिंग से तैयार की गई है. इस वजह से इसमें दोनों नस्लों की खूबियां हैं, कड़कनाथ जैसा स्वाद और जबलपुर कलर जैसी तेजी से बढ़ने की क्षमता.

Narmada Nidhi Speciality: नर्मदा निधि प्रजाति 25% कड़कनाथ और 75% जबलपुर कलर मुर्गी की क्रॉसिंग से तैयार की गई है. इस वजह से इसमें दोनों नस्लों की खूबियां हैं, कड़कनाथ जैसा स्वाद और जबलपुर कलर जैसी तेजी से बढ़ने की क्षमता.

4 / 6Narmada Nidhi Murgi: यह नस्ल सिर्फ मांस के लिए नहीं, बल्कि अंडा उत्पादन के लिए भी बेहतरीन है. एक साल में यह 150 से 180 अंडे तक दे सकती है, जो देसी मुर्गियों से कहीं ज्यादा है. इससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी का मौका मिलता है.

Narmada Nidhi Murgi: यह नस्ल सिर्फ मांस के लिए नहीं, बल्कि अंडा उत्पादन के लिए भी बेहतरीन है. एक साल में यह 150 से 180 अंडे तक दे सकती है, जो देसी मुर्गियों से कहीं ज्यादा है. इससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी का मौका मिलता है.

5 / 6Narmada Nidhi Ki Khasiyat: नर्मदा निधि का मांस न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि इसमें फैट कम और प्रोटीन, आयरन जैसे पोषक तत्व अधिक पाए जाते हैं. यह सेहत के लिए फायदेमंद है और कुपोषण जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.

Narmada Nidhi Ki Khasiyat: नर्मदा निधि का मांस न केवल स्वादिष्ट होता है बल्कि इसमें फैट कम और प्रोटीन, आयरन जैसे पोषक तत्व अधिक पाए जाते हैं. यह सेहत के लिए फायदेमंद है और कुपोषण जैसी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.

6 / 6Narmada Nidhi Murgi Palan: इस नस्ल की सबसे बड़ी खासियत इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता है. बरसात या नमी वाले मौसम में जहां बाकी मुर्गियां बीमार पड़ जाती हैं, वहीं नर्मदा निधि में बीमारियों का असर बहुत कम होता है. इससे किसानों का इलाज पर खर्च भी घटता है और उत्पादन स्थिर रहता है.

Narmada Nidhi Murgi Palan: इस नस्ल की सबसे बड़ी खासियत इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता है. बरसात या नमी वाले मौसम में जहां बाकी मुर्गियां बीमार पड़ जाती हैं, वहीं नर्मदा निधि में बीमारियों का असर बहुत कम होता है. इससे किसानों का इलाज पर खर्च भी घटता है और उत्पादन स्थिर रहता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%