तेजस्वी से लेकर खेसारी तक… बिहार चुनाव की 7 हॉट सीटें, जहां साख, बाहुबल और स्टारडम सब दांव पर!
Bihar Vidhan Sabha Chuna 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण अब पूरे उफान पर है. कुछ सीटें ऐसी हैं, जहां मुकाबला सिर्फ जीत-हार का नहीं, बल्कि इज्जत, साख और भविष्य का सवाल बन चुका है. राघोपुर में तेजस्वी यादव की हैट्रिक दांव पर है, तो अलीनगर में मैथिली ठाकुर सियासत की पहली पारी खेलने उतरी हैं. वहीं छपरा में खेसारी लाल यादव का स्टारडम वोटों में बदलेगा या नहीं यही सबसे बड़ा सवाल है. ऐसे में आइए जानते हैं उन हॉट सीटों के बारे में जहां इस बार बिहार की सियासत का असली ड्रामा चल रहा है.
Tejashwi Yadav: आरजेडी के गढ़ राघोपुर में तेजस्वी यादव लगातार तीसरी बार मैदान में हैं. दो बार सतीश कुमार को हराने के बाद इस बार एनडीए के सतीश यादव और जन सुराज के चंचल कुमार उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. यहां मुकाबला सिर्फ वोटों का नहीं, बल्कि यादव परिवार की परंपरागत पकड़ बनाए रखने का भी है.
Maithili Thakur: लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर पहली बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. आरजेडी के विनोद मिश्रा से उनका सीधा मुकाबला है. मिथिला की बेटी के रूप में उनकी लोकप्रियता बीजेपी के लिए एक बड़ी उम्मीद बनी हुई है. उनकी यह पारी सोशल मीडिया से राजनीति तक की दिलचस्प यात्रा मानी जा रही है.
Mokama Vidhan Sabaha Seat: मोकामा सीट पर हमेशा से बाहुबलियों का दबदबा रहा है. इस बार जेडीयू के अनंत सिंह और आरजेडी की वीणा देवी (सूरजभान सिंह की पत्नी) आमने-सामने हैं. हाल ही में जन सुराज कार्यकर्ता की हत्या से माहौल और गरम हो गया है, जिससे यह सीट राज्य की सबसे हाई-प्रोफाइल सीटों में शामिल हो गई है.
Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब सियासी मंच पर हैं. आरजेडी उम्मीदवार के रूप में वे छपरा से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके सामने बीजेपी की छोटी कुमारी और निर्दलीय राखी गुप्ता हैं. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है और खेसारी की लोकप्रियता बनाम राजनीतिक अनुभव का दिलचस्प टकराव देखने को मिलेगा.
Vijay Sinha: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन चुका है. 2020 में यहां जीत हासिल करने के बाद अब वे कांग्रेस के अमरेश कुमार से दोबारा आमने-सामने हैं. लखीसराय की जनता इस बार तय करेगी कि उनकी विकास यात्रा को मंजूरी मिलेगी या बदलाव की मांग उठेगी.
Samrat Choudhary: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के लिए तारापुर सीट उनकी साख की परीक्षा है. आरजेडी के अरुण कुमार साह के साथ जन सुराज और जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवारों की मौजूदगी से मुकाबला बहुकोणीय हो गया है. यह सीट एनडीए और विपक्ष दोनों के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है.
Bihar Hot Seats: गोपालगंज जिले की भोरे सीट इस बार पूरे बिहार की नजरों में है. जन सुराज की प्रीति किन्नर यहां से मैदान में हैं और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार तथा भाकपा-माले के धनंजय को सीधी चुनौती दे रही हैं. यह सीट सिर्फ चुनावी नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन की कहानी भी बन सकती है.