दूध की मशीन… भारत की ये 3 देसी गायें रोज दे सकती हैं 30 लीटर तक दूध, किसानों के लिए हैं ATM!

Sabse Zyada Doodh Dene Wali Gay: भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है और इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं हमारी देसी गायें. देसी नस्लें सिर्फ ज्यादा दूध ही नहीं देतीं, बल्कि कम खर्च में लंबे समय तक स्वस्थ भी रहती हैं. सही देखभाल की जाए तो ये गायें किसान की कमाई में लगातार बढ़ोतरी कर सकती हैं. इसी कड़ी में आइए जानते हैं, कौन-सी नस्ल क्या खासियत रखती है और उनकी देखभाल कैसे करें ताकि दूध उत्पादन हमेशा टॉप पर रहे.

नोएडा | Published: 11 Dec, 2025 | 04:38 PM

Topics: