सीमावर्ती किसानों के लिए तारबंदी बढ़ेगी, हरियाणा की बजाय राजस्थान को पानी देगा पंजाब

पंजाब हरियाणा के बीच चल रहे पानी विवाद के बीच अब पंजाब ने राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने की घोषणा की है. जबकि, हरियाणा को पानी छोड़ने को लेकर विवाद बना हुआ है.

नोएडा | Updated On: 11 May, 2025 | 12:35 PM

पंजाब हरियाणा के बीच चल रहे पानी विवाद के बीच अब पंजाब ने राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने की घोषणा की है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में फैसला किया गया है कि राजस्थान को सैन्य जरूरतों के लिए अतिरिक्त पानी की जरूरत है, जिसे पंजाब सरकार अपने कोटे से पानी देकर जरूरत को पूरा करेगी. सीएम ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उसके इशारे पर भाखड़ा बांध बोर्ड हरियाणा को पानी छोड़ दे रहा है. उन्होंने कहा कि ये मनमर्जी नहीं चलने देंगे और आज वह नांगल और बोर्ड पहुंचकर मामले पर बात करेंगे.

पंजाब अपने कोटे से राजस्थान को देगा पानी

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज 11 मई को राजस्थान सरकार की ओर से पंजाब के कोटे से अतिरिक्त पानी देने की मांग की गई है. देश की सुरक्षा में राजस्थान बॉर्डर पर तैनात सेना को अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है. जब भी देशहित की बात आती है तो पंजाब कभी पीछे नहीं हटता. देश की बहादुर सेना के लिए पंजाब का पानी क्या हमारा खून भी हाज़िर है. सेना के जवानों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए मैंने राजस्थान को अतिरिक्त पानी तुरंत देने का निर्देश दिया है.

केंद्र सरकार पर बिफरे सीएम मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार के इशारों पर भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) अपनी गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. जहां पंजाब अपने बॉर्डर पर मुस्तैदी से पाकिस्तान के खिलाफ डटा हुआ है वहीं केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार BBMB के अधिकारियों के जरिए एक बार फिर पंजाब के पानी पर डाका डालने जा रही है. मैं ऐसा हरगिज़ नहीं होने दूंगा, थोड़ी देर में नंगल पहुंच कर मैं इनकी इस साजिश को पूरा होने से रोकूंगा. बता दें कि बीते दिनों भी हरियाणा के लिए पानी छोड़े जाने को लेकर हंगामा हुआ था. पंजाब सरकार का कहना है कि हरियाणा को उसके कोटे का पूरा पानी दिया जा चुका है.

भाखड़ा बांध से कई राज्यों को जाता है पानी

भारतीय किसान यूनियन मान गुट के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि पंजाब ने हरियाणा का पानी रोक दिया है. उन्होंने कहा कि BBMB एक संवैधानिक संस्था है. केंद्र सरकार की ओर से बोर्ड बनाया गया था, जिसमें पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा को शामिल किया गया है. इन राज्यों के लिए पानी देने के साथ ही उसकी मात्रा भी तय की गई थी.

सीमा पर किसानों के लिए तारबंदी बढ़ाएगी पंजाब सरकार

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि देशहित में हुई सर्वदलीय बैठक में सभी पार्टियों ने राजनीति से ऊपर उठकर देश के साथ खड़े होने का संकल्प लिया है. पंजाब के सीमावर्ती इलाकों को लेकर कई सुझाव सामने आए, जिनमें से सीमावर्ती किसानों के लिए तारबंदी बढ़ाने पर विचार-विमर्श हुआ. इसके लिए राज्य सरकार किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए जीरो लाइन पर तारबंदी को और बढ़ाएगी. पंजाब की पाकिस्तान से जुड़ती सीमा पर बड़ी संख्या में किसानों के खेत हैं, जिनमें फसलों की अच्छी पैदावार होती है. किसान विशेष परमिट के साथ खेती करते हैं.

केंद्र से विशेष पैकेज मांगेगा पंजाब

पंजाब ने देश की आज़ादी की लड़ाई में भी बड़ा योगदान दिया और देश का पेट भरने में भी अहम भूमिका निभाई है. जब भी देश पर संकट आया पंजाब ने हमेशा सबसे आगे बढ़कर देश की रक्षा की है और हम आगे भी अपनी सीमाओं की रक्षा डटकर करते रहेंगे. देश की ओर आने वाले हर हमले को रोकने के लिए पंजाब हमेशा सीना तानकर सबसे आगे खड़ा रहा है. देशहित में पंजाब ने हमेशा फ्रंट पर रहकर काम किया है. हम केंद्र सरकार से पंजाब के लिए विशेष पैकेज की मांग करेंगे.

Published: 11 May, 2025 | 12:15 PM

Topics: