अब लाइव

प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश को आगे बढ़ाने और नई तकनीक लाने में मेहनत करते हैं- CM रेखा गुप्ता

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 7 और 8 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने बताया कि 7 दिसंबर को कुछ ऊंचे इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में 7 और 8 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना है

Agriculture News in Hindi: अगले हफ्ते संसद में एक ऐतिहासिक बहस होने वाली है, जिसमें ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे होने पर चर्चा की जाएगी. लोकसभा में यह बहस 8 दिसंबर को शुरू होगी और इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. राज्यसभा में यह चर्चा 9 दिसंबर को शुरू होगी, जिसे गृहमंत्री अमित शाह प्रारंभ करेंगे.

नोएडा | Updated On: 7 Dec, 2025 | 10:32 AM
  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 10:48 AM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह- लद्दाख पहुंचे, उपराज्यपाल ने किया स्वागत

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह, लद्दाख पहुंचे. लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने उनका स्वागत किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 10:32 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश को आगे बढ़ाने और नई तकनीक लाने में मेहनत करते हैं- CM रेखा गुप्ता

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली AI ग्राइंड कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश को आगे बढ़ाने और नई तकनीक लाने में मेहनत करते हैं. जब केंद्र ने देश को AI की दिशा में ले जाने का सोचा, तो दिल्ली सरकार ने भी इस कदम में साथ देने का फैसला किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 10:15 AM (IST)

    पंजाब में एक्टिविस्ट्स की मदद से किसान कर रहे गेहूं की बुवाई

    सर्दियों के आने के साथ, कई एक्टिविस्ट्स पंजाब के सीमा इलाकों में बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद कर रहे हैं, ताकि वे गेहूं बो सकें. हालांकि, भारी चुनौती के बावजूद, एक्टिविस्ट्स ने पहले भी खेतों को समतल किया था, जहां कुछ जगहों पर 3 फीट तक बालू जमा था. दानदाताओं की मदद से उन्होंने कई चरणों में किसानों का सहयोग किया, जिससे अन्नदाता अब गेहूं बो रहे हैं. सितंबर के अंत में जब खेत पानी में डूबे हुए थे या मिट्टी और बालू से ढके हुए थे, तब यह असंभव लग रहा था. हालांकि, देर से बुवाई करने की वजह से पैदावार पर असर हो सकता है. लेकिन किसान मोहिंदर सिंह के अनुसार, अगर फार्म संगठन की मदद नहीं होती, तो किसानों की हालत बहुत खराब होती.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 10:00 AM (IST)

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बोले- त्रिपुरा में कभी गोल्फ इवेंट नहीं हुआ

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि यह उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है. पहले त्रिपुरा में कभी गोल्फ इवेंट नहीं हुआ. नॉर्थ ईस्ट में शायद ही किसी और जगह ऐसा आयोजन हुआ हो. कई गोल्फर बाहर से आए और त्रिपुरा गोल्फ फेडरेशन के साथ मिलकर शानदार काम हुआ.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 09:45 AM (IST)

    आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झंडा पिन किया गया

    आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झंडा पिन किया गया.  मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 09:31 AM (IST)

    तेलंगाना धान उत्पादन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में देश में शीर्ष पर- CM ए. रेवंत रेड्डी

    मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना देश में धान उत्पादन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने, साथ ही नशे की समस्या को रोकने में शीर्ष पर है. नलगोंडा जिले के देवरकोंडा में कांग्रेस सरकार के दूसरे सालगिरह समारोह के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के किसी भी राज्य, चाहे वह BJP शासित हो, में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत तेलंगाना जैसा उच्च गुणवत्ता वाला चावल नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि यह अन्य राज्यों में भी मिलता है. मैं इसे चुनौती देता हूं.  गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या राजस्थान नरेंद्र मोदी के शासन वाले किसी भी राज्य में गरीबों को इतना अच्छा चावल नहीं मिलता, केवल तेलंगाना में ही मिलता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 09:15 AM (IST)

    नॉर्थ गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि नॉर्थ गोवा में लगी आग की दुखद घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि इस कठिन समय में उन्हें हिम्मत मिले. राष्ट्रपति ने घायलों के जल्द ठीक होने की भी प्रार्थना की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 09:00 AM (IST)

    दिल्ली में धुंध की परत, AQI 327 दर्ज किया गया

    राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में धुंध की परत छाई हुई है. वीडियो आनंद विहार से है. CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 327 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 08:40 AM (IST)

    यूरोपियन यूनियन चावल इंपोर्ट पर लगा सकता है रोग, भारत को होगा नुकसान

    यूरोपियन यूनियन (EU) अपने किसानों और मिल मालिकों को बचाने के लिए भारत, पाकिस्तान और दूसरे एशियाई देशों से चावल के इंपोर्ट पर रोक लगाने वाला है. खास बात यह है कि ये रोक एक सेफगार्ड सिस्टम के जरिए लगाई जाएगी. यह कदम तब उठाया गया है जब EU ने भारत के साथ एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) करने का वादा किया है. EU की नई योजना के तहत बासमती और गैर-बासमती, दोनों तरह के चावल के आयात पर एक खास ऑटोमैटिक सेफगार्ड सिस्टम लागू किया जाएगा. अगर EU में चावल का आयात पुराने औसत से बहुत ज्यादा बढ़ गया, तो यह तंत्र सक्रिय हो जाएगा और चावल की खेप पर MFN टैरिफ लगाया जाएगा, जिससे यूरोपीय बाजार को सुरक्षा मिलेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 08:25 AM (IST)

    अशोक चौधरी और जेडीयू नेता छोटू सिंह ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

    बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और जेडीयू नेता छोटू सिंह ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 08:10 AM (IST)

    नॉर्थ गोवा आग मामला: 25 लोगों की मौत, मरने वालों में 4 पर्यटक और 14 स्टाफ सदस्य

    गोवा पुलिस के अनुसार, नॉर्थ गोवा के अरपोरा में रोमियो लेन के पास बिर्च में भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई. इनमें 4 पर्यटक, 14 स्टाफ सदस्य और 7 अज्ञात लोग शामिल हैं. 6 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. आग किस वजह से लगी, यह अभी साफ नहीं है. पुलिस और फायर विभाग जांच कर रहे हैं और कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 07:53 AM (IST)

    गले पांच साल में दूध उत्पादक किसानों की आमदनी बढ़ जाएगी- अमित शाह

    केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि अगर देशभर में डेयरी सेक्टर में सर्कुलर इकॉनमी मॉडल अपनाया जाए, तो अगले पांच साल में दूध उत्पादक किसानों की आमदनी लगभग 20 फीसदी बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी सहकारी डेयरियों ने अब तक किसानों से दूध खरीदकर और दूध उत्पाद बेचकर उनकी आमदनी बढ़ाने में बड़ा काम किया है. अब समय है कि हम सर्कुलर इकॉनमी पर ध्यान दें. जब डेयरी गोबर से बनने वाली बायोगैस और जैविक खाद बेचेगी, तो उसकी कमाई का हिस्सा भी किसानों को मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देशभर में इस सर्कुलर इकॉनमी मॉडल को लागू करने की ठोस योजना, बनासकांठा में शाम को होने वाली सांसदों की बैठक में तैयार होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 07:36 AM (IST)

    नॉर्थ गोवा के अरपोरा में रेस्टोरेंट में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई

    नॉर्थ गोवा के अरपोरा में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई. (वीडियो घटनास्थल से है.)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 07:22 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 8 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है

    IMD ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 8 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बर्फबारी/बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 7 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और करैकल में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 7 दिसंबर तक तेज हवाओं के साथ बिजली और गरज के साथ तूफान चलने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम झारखंड और ओडिशा के उत्तर भाग में 7 दिसंबर को ठंड की लहर तेज रहने की संभावना जताई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 07:06 AM (IST)

    आज दिल्ली सहित इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ठंड, कोहरा और बारिश की संभावना जताई है. आने वाले दिनों में सुबह के समय ठंड और घना कोहरा रहेगा. 7 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम झारखंड और उत्तर अंदरूनी ओड़िशा के कुछ इलाकों में शीत लहर की चेतावनी है.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 7 Dec, 2025 | 07:03 AM