Top 20 News Today: धान के लिए किसानों को मिला ज्यादा भाव, इंडिगो ने ग्राहकों के 610 करोड़ लौटाए, भेड़िये का फिर आतंक, दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

Latest Agriculture News in Hindi: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 7 और 8 दिसंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने बताया कि 7 दिसंबर को कुछ ऊंचे इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी भी हो सकती है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों में 7 और 8 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना है

Agriculture News in Hindi: अगले हफ्ते संसद में एक ऐतिहासिक बहस होने वाली है, जिसमें ‘वंदे मातरम्’ के 150 साल पूरे होने पर चर्चा की जाएगी. लोकसभा में यह बहस 8 दिसंबर को शुरू होगी और इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. राज्यसभा में यह चर्चा 9 दिसंबर को शुरू होगी, जिसे गृहमंत्री अमित शाह प्रारंभ करेंगे.

नोएडा | Updated On: 7 Dec, 2025 | 07:44 PM
The liveblog has ended.
  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 07:28 PM (IST)

    UIDAI आधार बेस्ड वेरिफिकेशन चाहने वाली एंटिटीज के रजिस्ट्रेशन को जरूरी करने वाला नया नियम लाएगा

    नई दिल्ली: (7 दिसंबर) एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने कहा कि होटल, इवेंट ऑर्गनाइज़र वगैरह जैसी एंटिटीज़ को कस्टमर्स के आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेने और उन्हें फिजिकल फॉर्म में स्टोर करने से रोकने के लिए एक नया नियम जल्द ही पब्लिश किया जाएगा.

    यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के CEO भुवनेश कुमार ने PTI को बताया कि अथॉरिटी ने होटल, इवेंट ऑर्गनाइज़र वगैरह जैसी एंटिटीज़ के रजिस्ट्रेशन को ज़रूरी करने वाले एक नए नियम को मंजूरी दे दी है, ताकि उन्हें एक नई टेक्नोलॉजी का एक्सेस मिल सके जिससे वे QR कोड स्कैन करके या नए आधार ऐप से कनेक्ट होकर किसी व्यक्ति को वेरिफाई कर सकें, टॉप अधिकारी ने कहा.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 07:14 PM (IST)

    इंडिगो ने अब तक 610 करोड़ रुपये का रिफंड प्रोसेस किया, 3,000 बैगेज डिलीवर किए- सरकार

    मुंबई: (7 दिसंबर) इंडिगो ने अब तक कैंसिल या बहुत देर से चल रही फ्लाइट्स के लिए कुल 610 करोड़ रुपये का रिफंड प्रोसेस किया है, और शनिवार तक देश भर में यात्रियों को 3,000 बैगेज डिलीवर किए हैं, सरकार ने रविवार को बताया. यह भी कहा कि एविएशन नेटवर्क तेज़ी से पूरी तरह नॉर्मल होने की ओर बढ़ रहा है, और ऑपरेशन पूरी तरह से स्टेबल होने तक सभी सुधार के उपाय लागू रहेंगे.

    शनिवार को, सरकार ने एयरलाइन को रविवार शाम तक कैंसिल फ्लाइट्स के लिए टिकट रिफंड प्रोसेस पूरा करने और यह पक्का करने का निर्देश दिया था कि यात्रियों से अलग किया गया बैगेज अगले दो दिनों में डिलीवर हो जाए.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 06:58 PM (IST)

    PM मोदी सोमवार को LS में वंदे मातरम पर बहस शुरू करेंगे

    नई दिल्ली: (7 दिसंबर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर बहस शुरू करेंगे, जिससे राष्ट्रीय गीत के बारे में कई ज़रूरी और पहले से अनजान पहलुओं पर बात होने की उम्मीद है. लोकसभा ने सोमवार को 'राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर चर्चा' लिस्ट की है और बहस के लिए 10 घंटे का समय दिया है.

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बहस में दूसरे स्पीकर होने की उम्मीद है, जिसमें लोकसभा में कांग्रेस के डिप्टी लीडर गौरव गोगोई और प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा दूसरे सदस्य भी शामिल होंगे. संसद में यह बहस वंदे मातरम की 150वीं सालगिरह पर साल भर चलने वाले सेलिब्रेशन का हिस्सा है, जो बंकिम चंद्र चटर्जी की लिखी एक कविता है, जिसे जदुनाथ भट्टाचार्य ने गाया है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 06:45 PM (IST)

    नॉर्थ गोवा के रेस्टोरेंट में आग लगने से 25 लोगों की मौत मामले पर जांच कमेटी गठित

    नॉर्थ गोवा के अरपोरा में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 25 लोगों की मौत | गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "... राजस्व सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई जाएगी जो ऐसे क्लब, बिजनेस जगहों वगैरह का ऑडिट करेगी, जो बिना वैध अनुमति के चल रहे हैं और जहां बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठा होने की संभावना है. इस कमेटी ने ऐसी सभी जगहों के लिए एक SOP बनाया है ताकि यह पक्का हो सके कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. SDMA ने सभी क्लब, रेस्टोरेंट और दूसरी व्यावसायिक जगहों के लिए परामर्शी जारी की है, जहां ज़्यादा लोगों के आने की संभावना है, ताकि वैध अनुमति और ज़रूरी सुरक्षा नियमों के साथ काम किया जा सके..."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 06:30 PM (IST)

    प्रयागराज में धान खरीद केंद्रों की व्यवस्था से किसानों को मिल रहा सही मूल्य

    प्रयागराज में किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिलाने के लिए सरकार ने धान खरीद केंद्रों की व्यवस्था की है. जिले में अब तक 156 धान क्रय केंद्र खोले जा चुके हैं, और अधिक केंद्र खोले जा रहे हैं. जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से किसान अपनी धान की पैदावार बेचकर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य प्राप्त कर सकते हैं.

    जसरा के धान क्रय केंद्र पर आए किसान अंजनी प्रसाद मालवीय ने इस पहल को सराहा और कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही है, और वे आसानी से अपनी उपज बेचकर मुनाफा पा रहे हैं. रेरा जसरा गांव से आए अखिलेश यादव ने बताया कि 48 घंटे के अंदर उनका भुगतान उनके खाते में आ जाता है, जिससे उन्हें किसी से मिलने की जरूरत नहीं होती. इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर केंद्र पहुंचे थे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 06:14 PM (IST)

    बहराइच में भेड़िये का फिर से आतंक, चार महीने के नौनिहाल को घर से उठाया, ग्रामीणों में दहशत

    बहराइच के कैसरगंज कोतवाली अंतर्गत गोड़हिया नंबर 3 मल्लाहन पुरवा में बीती रात करीब 1:30 बजे भेड़िये ने चार महीने के बच्चे को घर के अंदर से उठा लिया. बच्चा अपनी मां किरण के साथ सो रहा था. बच्चे की पहचान सुभाष पुत्र संतोष के रूप में हुई है. पिता संतोष लखनऊ से घटना की सूचना मिलते ही घर लौट आए. बताया जा रहा है कि सुभाष परिवार का इकलौता बच्चा था. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. मां किरण बुरी तरह टूट गई हैं. परिवार और ग्रामीण बच्चे की तलाश में जुटे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 05:58 PM (IST)

    झाबुआ कृषि कार्यालय परिसर में प्राकृतिक उत्पादों का लगाया गया मेला

    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार ग्वालियर जिले में प्राकृतिक खेती एवं उत्पादों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इसी क्रम में कलेक्टर रुचिका चौहान की पहल पर उपसंचालक कृषि कार्यालय परिसर में प्राकृतिक उत्पादों का मेला लगाया गया है. अब हर रविवार को प्राकृतिक उत्पाद मेला लगाने का आग्रह किया है, जिससे शहरवासियों को प्राकृतिक खेती के उत्पाद मिल सके. साथ ही शहरवासियों से भी आग्रह किया है कि वह प्रति रविवार प्राकृतिक उत्पाद मेले में पहुंचकर किसानों का उत्साहवर्धन करें और स्वास्थ्यकारी सामान को खरीदे.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 05:45 PM (IST)

    इंडिगो परिचालन संकट पर नागर विमानन मंत्रालय की कार्रवाई, हवाई किराया विनियमन लागू किया 

    नागर विमानन मंत्रालय ने मौजूदा व्यवधान के दौरान कुछ एयरलाइनों द्वारा असामान्य रूप से अधिक हवाई किराए वसूले जाने की चिंताओं को गंभीरता से लिया है. यात्रियों को किसी भी प्रकार के अवसरवादी मूल्य निर्धारण से बचाने के लिए मंत्रालय ने सभी प्रभावित मार्गों पर उचित और तर्कसंगत किराए सुनिश्चित करने के लिए अपनी नियामक शक्तियों का प्रयोग किया है.

    मंत्रालय ने सभी एयरलाइनों को एक आधिकारिक निर्देश जारी किया है, जिसमें अब निर्धारित किए गए किराया सीमा का कड़ाई से पालन अनिवार्य किया गया है. ये सीमा तब तक लागू रहेंगी जब तक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती.

    इस निर्देश का उद्देश्य बाजार में मूल्य अनुशासन बनाए रखना, परेशानी में यात्रियों का शोषण रोकना और यह सुनिश्चित करना है कि वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों और मरीजों सहित जिन नागरिकों को तत्काल यात्रा की आवश्यकता है, उन्हें इस अवधि के दौरान आर्थिक कठिनाई का सामना न करना पड़े.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 05:30 PM (IST)

    मुरैना में 450 ट्रॉली अवैध तरीके से रेत खनन पर बड़ी कार्रवाई

    मुरैना जिले में चम्बल नदी क्षेत्र में रेत के अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई की गई. वन विभाग और सरायछौला थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर भानपुर गांव के पास अवैध रूप से भंडारित 450 ट्रॉली रेत का विनिष्टीकरण किया. इसकी कीमत 9 लाख रुपये से अधिक आंकी गई. रेत माफिया द्वारा चम्बल नदी के विभिन्न घाटों से लंबे समय से अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा था. इसे रोकने के लिए नदी मार्गों पर गहरी खाइयां भी खोदी गईं. अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल अभयारण्य क्षेत्र में रेत खनन पूर्णतः प्रतिबंधित है। जिस निजी भूमि पर रेत का भंडारण किया गया था, उसके स्वामित्व का ब्योरा राजस्व विभाग से मिलते ही संबंधित भूमि धारक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 05:14 PM (IST)

    कर्नाटक ने मक्का खरीदने की लिमिट बढ़ाकर हर किसान के लिए 50 क्विंटल कर दी

    बेंगलुरु: (7 दिसंबर) कर्नाटक सरकार ने रविवार को अपने मक्का खरीदने के ऑर्डर में बदलाव किया, जिससे सपोर्ट प्राइस स्कीम के तहत हर किसान से खरीदी जा सकने वाली ज़्यादा से ज़्यादा मात्रा बढ़ा दी गई. सरकारी ऑर्डर के बाद जारी एक सुधार में कहा गया है कि पहले हर किसान के लिए 20 क्विंटल की लिमिट को बढ़ाकर 50 क्विंटल कर दिया गया है.

    बयान में कहा गया, “FRUITS सॉफ्टवेयर में दर्ज किसानों के पास जितनी जमीन है, उसके आधार पर हर किसान से 50 क्विंटल तक मक्का 2,400 रुपये प्रति क्विंटल के सपोर्ट प्राइस पर खरीदा जाएगा, जिसकी कैलकुलेशन 12 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से होगी. डिस्टिलरी के पास मौजूद PACS के ज़रिए खरीदने को प्राथमिकता दी जाएगी.”

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 04:55 PM (IST)

    J-K के पुंछ में LoC पर जंगल में आग लगने से लैंडमाइन ब्लास्ट हुए

    मेंढर/जम्मू: (7 दिसंबर) अधिकारियों ने बताया कि रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास जंगल में आग लगने से कम से कम आधा दर्जन लैंडमाइन फट गईं. अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह करीब 10 बजे बालाकोट जंगल में ज़ीरो लाइन के पास लगी, जिससे एंटी-इनफिल्ट्रेशन ऑब्सटेकल सिस्टम में करीब छह लैंडमाइन फट गईं. उन्होंने बताया कि धमाकों में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है.

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 04:38 PM (IST)

    दिल्ली में सड़क हादसे में मौत के शिकार के परिवार को क्लेम में 64.7 लाख रुपये मिले

    नई दिल्ली: (7 दिसंबर) दिल्ली मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल ने 37 साल के एक माली के परिवार को 64.71 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है, जिसकी 2020 में यहां आर के पुरम में सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

    पीठासीन अधिकारी डॉ. शिरीष अग्रवाल ने जगदीश प्रकाश के परिवार की क्लेम याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया। जगदीश प्रकाश की साइकिल 24 जनवरी, 2020 को एक कार से टकराने के बाद जानलेवा चोटों के कारण घायल हो गए थे.

    21 नवंबर के फैसले में, ट्रिब्यूनल ने कहा, "संभावना की अधिकता के आधार पर यह साबित होता है कि जगदीश को एक्सीडेंट में जानलेवा चोटें आईं, जो कि गाड़ी के तेज और लापरवाही से चलाने के कारण हुआ था."

  • Posted By: रिजवान नूर खान

    07 Dec 2025 04:26 PM (IST)

    सोयाबीन और मटर की दो किस्मों से किसानों को फ़ायदा हो रहा है- ICAR

    रांची: (7 दिसंबर) एक साइंटिस्ट ने कहा कि ICAR-रिसर्च कॉम्प्लेक्स द्वारा यहां बनाई गई सोयाबीन और मटर की दो किस्में किसानों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रही हैं और अपने स्वाद और हाई न्यूट्रिशनल वैल्यू के लिए नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना रही हैं.

    हॉर्टिकल्चर एंड वेजिटेबल साइंस के प्रिंसिपल साइंटिस्ट आर एस पान ने कहा कि ये बेहतर किस्में रांची के प्लांडू में मौजूद सेंटर में लगभग तीन दशकों से चल रही लगातार रिसर्च का नतीजा हैं.

    उन्होंने कहा, "सोयाबीन की किस्म 'स्वर्ण वसुंधरा' और स्नो पी की किस्म 'स्वर्ण तृप्ति' को पूरे देश में पहचान मिली है. किसानों के बीच इनकी पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है."

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 04:10 PM (IST)

    बेंगलुरु में मक्का के दाम गिरने से किसानों को नुकसान, पॉलिसी फ्रेमवर्क बनाने की उठी मांग

    बेंगलुरु में मक्का के दाम गिरने और किसानों को हो रहे नुकसान को देखते हुए राज्य योजना आयोग के सदस्य एस. मोहनदास ने मुख्य सचिव डॉ. शालिनी राजनीश को एक प्रस्ताव दिया है. उन्होंने सुझाव दिया कि “कर्नाटक मक्का ट्रांसफॉर्मेशन पॉलिसी फ्रेमवर्क 2025–30” बनाया जाए, जिससे मौजूदा मुश्किलों को अवसर में बदला जा सके और कर्नाटक को मक्का उत्पादकता में देश का अग्रणी राज्य बनाया जा सके. उनका कहना है कि यह लक्ष्य अच्छी गुणवत्ता, मजबूत वैल्यू-चेन, खाद्य–चारे–ईंधन सुरक्षा, किसान कल्याण और ग्रामीण व औद्योगिक विकास को बढ़ावा देकर हासिल किया जा सकता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 03:50 PM (IST)

    तेलंगाना सरकार ने भविष्य की आम अनुमानित गणनाओं से हटकर एक बड़ा कदम उठाया है

    हैदराबाद में तेलंगाना सरकार ने भविष्य की आम अनुमानित गणनाओं से हटकर एक बड़ा कदम उठाया है. उसने भारतीय स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के अर्थशास्त्रियों की मदद से विजन 2047 दस्तावेज तैयार कराया है, जिसमें राज्य के विकास का विस्तृत खाका दिया गया है. यह दस्तावेज जल्द ही होने वाले तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट में जारी किया जाएगा. इस विजन के अनुसार, तेलंगाना की अर्थव्यवस्था 2034 तक मौजूदा 200 अरब डॉलर से बढ़कर 1.2 ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का लक्ष्य रखती है. लेकिन इसे हासिल करने के लिए अगले 25 साल तक लगभग 11 फीसदी की वास्तविक वृद्धि दर की जरूरत होगी, जबकि पिछले 10 वर्षों में वृद्धि दर केवल 7.7–7.8 फीसदी रही है. यही सबसे बड़ा सवाल है, क्या यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है?

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 03:35 PM (IST)

    मुख्यमंत्री मोहन चरन माझी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक, छह प्रस्तावों को मंजूरी दी गई

    मुख्यमंत्री मोहन चरन माझी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में छह प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिनमें मुख्यमंत्री बयां शिल्प विकास योजना (MBSBY) और मुख्यमंत्री रेशम विकास योजना (MRBY) शामिल हैं. संसदीय कार्य मंत्री मुकेश महालिंग ने बताया कि MBSBY के तहत सरकार अगले पांच साल में 490 करोड़ रुपये खर्च करेगी. इसका उद्देश्य टेक्सटाइल और हैंडलूम सेक्टर में निवेश बढ़ाना, स्थानीय उद्योगों को मजबूत करना और रोजगार के अवसर पैदा करना है. यह योजना ओडिशा एपैरल एंड टेक्निकल टेक्सटाइल पॉलिसी 2022 और इंडस्ट्रियल पॉलिसी 2015 के अनुरूप है और नए टेक्सटाइल यूनिट्स को प्रोत्साहन देने के लिए बनाई गई है, ताकि ओडिशा को बुनाई उद्योग का उभरता केंद्र बनाया जा सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 03:20 PM (IST)

    तमिलनाडु में बारिश से मक्का की फसल को भारी नुकसान

    तमिलनाडु के वेप्पंथत्तई ब्लॉक, जो जिले में सबसे ज्यादा मक्का उत्पादन करता है, वहां के किसान लगातार हो रही बारिश के कारण भारी नुकसान झेल रहे हैं. बारिश ने सैकड़ों हेक्टेयर मक्का फसल खराब कर दी है.. स्थिति गंभीर होने पर किसानों ने तुरंत फसल नुकसान का आकलन करने और मुआवजा देने की मांग की है. जानकारी के अनुसार, इस साल जिले में लगभग 75,000 हेक्टेयर में मक्का बोया गया था, जिनमें से 45,000 हेक्टेयर क्षेत्र का बीमा भी कराया गया था. किसानों ने आषाढ़ (जुलाई मध्य) से पुरटासी (सितंबर मध्य) के बीच बुवाई की थी, इसलिए शुरुआती फसलें अब पक चुकी हैं और इसी समय बारिश से भारी नुकसान हुआ है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 02:55 PM (IST)

    मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चक्रवात प्रभावित श्रीलंका के लोगों को 950 मीट्रिक टन राहत सामग्री दी

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने शनिवार को चक्रवात डिटवा से प्रभावित श्रीलंका के लोगों के लिए बड़ी मानवीय मदद भेजी. कुल 950 मीट्रिक टन राहत सामग्री भारतीय नौसेना के जहाजों से चेन्नई और तूतीकोरिन बंदरगाहों से रवाना की गई. इसमें 650 टन सामग्री चेन्नई से और 300 टन तूतीकोरिन से भेजी गई. चेन्नई पोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री स्टालिन ने श्रीलंका के डिप्टी काउंसल जनरल गणेशनाथन गीथीसवरन को राहत सामग्री का प्रतीकात्मक पैकेट भी सौंपा.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 02:40 PM (IST)

    मध्य प्रदेश में धान किसानों को 48 घंटे में पेमेंट करने के निर्देश

    मध्य प्रदेश में खरीफ फसलों की सरकारी खरीद 1 दिसंबर से शुरू की गई है. इसके तहत धान की खरीद भी की जा रही है. लेकिन, तय 48 घंटे में पेमेंट किसानों को नहीं मिल पा रही है. किसान संगठनों ने राज्य शासन और जिला प्रशासन से मामले की शिकायत की है, जिसके बाद हर हाल में किसानों को 7 दिनों के भीतर उपज का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. ऐसा नहीं होने पर केंद्र प्रभारी समेत जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा धान खरीद के बाद हर बोरी की तौल होने के बाद उस पर टैग लगाना अनिवार्य किया गया है, ताकि हेराफेरी से बचा जा सके.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 02:24 PM (IST)

    पश्चिम बंगाल में विवादित घटनाएं ममता बनर्जी की मंजूरी से हो रही हैं- प्रह्लाद जोशी

    केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जो भी विवादित घटनाएं हो रही हैं, वे ममता बनर्जी की मंजूरी से हो रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद की नींव रखने का फैसला भी TMC नेताओं ने ही लिया था, लेकिन बाद में ममता बनर्जी ने दिखावे के लिए इसका विरोध किया. अब कार्रवाई करके वह सिर्फ नाटक कर रही हैं, प्रह्लाद जोशी ने कहा कि चुनावों में जनता उन्हें इसका जवाब देगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 02:08 PM (IST)

    रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, क्योंकि इससे कई लोगों की जान बचती है- ओम बिरला

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है, क्योंकि इससे कई लोगों की जान बचती है. उन्होंने बताया कि हजारों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर एक सराहनीय काम किया है. ओम बिरला ने सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 01:52 PM (IST)

    अरपोरा में आग की घटना में 25 लोगों की मौत पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बड़ा बयान

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने अरपोरा में आग की घटना में 25 लोगों की मौत पर कहा कि यह हादसा टाला जा सकता था और ऐसे अधिकांश हादसे मानवीय लापरवाही के कारण होते हैं. उन्होंने मांग की कि सरकार जिम्मेदारी तय करे और जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 01:38 PM (IST)

    चक्रवात के कारण तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा इलाकों गन्ना फसल को नुकसान

    चक्रवात के कारण तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा इलाकों में भारी बारिश हुई. इससे गन्ने की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसानों को डर है कि पैदावार उम्मीद से कम होगी. स्थानीय किसानों का कहना है कि तेज हवा के चलते गन्ने की पूरी फसल जमीन पर गिर गई. इससे गन्ने की क्वालिटी पर भी असर पड़ा है. इससे किसानों की चिंता है कि पोंगल से पहले गन्न की क्वालिटी से बाजार में उचित रेट नहीं मिलेगा.

    द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक, थंजावुर जिले के वरगुकोट्टई गांव में किसान एस. प्रभाकरण गुरुवार को अपनी फसल की आखिरी तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चक्रवात के बाद यह सीजन आर्थिक रूप से मुश्किल हो गया है. सामान्य स्थिति में भी एक एकड़ गन्ने की खेती पर 1 से 1.5 लाख रुपये तक खर्च आता है. एक एकड़ में करीब 22,000 गन्ने लगाए जा सकते हैं, लेकिन पिछले हफ्ते तेज हवा और बारिश  से उनकी फसल का बड़ा हिस्सा गिर गया. उन्होंने कहा कि गन्ना गिरते ही उसकी गुणवत्ता और रिकवरी दोनों कम हो जाती है. इस बार बड़ा हिस्सा प्रभावित है, इसलिए पैदावार भी कम होगी. पोंगल के लिए गन्ना सामान्यतः 10 महीने में तैयार होता है और फसल के पकने के समय ऐसी कोई भी परेशानी सीधे आर्थिक नुकसान पहुंचाती है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 01:20 PM (IST)

    अवैध धान परिवहन रोकने के लिए निगरानी बेहद सख्त, एक लाख क्विंटल से ज्यादा अवैध धान जब्त

    छत्तीसगढ़ में सरकार ने अवैध धान परिवहन रोकने के लिए निगरानी बेहद सख्त कर दी है. 15 नवंबर से धान खरीदी शुरू होने के बाद अब तक एक लाख क्विंटल से ज्यादा अवैध धान जब्त किया जा चुका है. खास बात यह है कि अवैध धान की बिक्री को रोकने के लिए अलग-अलग जिलों में विशेष अभियान चल रहे हैं. बॉर्डर जिलों में चेकपोस्ट बनाए गए हैं और जीपीएस वाले वाहनों पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि बाहर से धान लाकर बेचने की कोशिश रोकी जा सके.

    द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कई चेकपोस्ट डिजिटल वेरिफिकेशन सिस्टम से लैस हैं और राज्य के बीच समन्वय भी मजबूत किया गया है. हर खरीदी केंद्र में तकनीक आधारित सिस्टम से रोजाना आने वाले धान का रिकॉर्ड  किया जा रहा है. राज्य सरकार ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिया है कि खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो और अवैध परिवहन या फर्जी खरीदी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. धान खरीदी 31 जनवरी 2026 तक चलेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 01:05 PM (IST)

    द्दाख में श्योक टनल के उद्घाटन से क्षेत्र में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 125 इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के उद्घाटन पर कहा कि इतनी बड़ी संख्या में परियोजनाओं का एक साथ उद्घाटन पहले कभी नहीं हुआ, इसलिए यह BRO और देश दोनों के लिए बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि यह विकसित भारत के संकल्प और सीमा क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के सरकार के दृढ़ इरादे का प्रमाण है. राजनाथ सिंह ने बताया कि लद्दाख में श्योक टनल का उद्घाटन भी हुआ है, जिससे क्षेत्र में कनेक्टिविटी और बेहतर होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 12:47 PM (IST)

    PM मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण कदम है- CM सैनी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि 11वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव पंचकूला में दूसरी बार आयोजित हो रहा है और यह बच्चों के लिए एक बेहतरीन मंच है. यहां उन्हें नई जानकारियां और सीखने के कई अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करने में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण कदम है. इसमें वैज्ञानिक और बच्चे आपस में बातचीत करेंगे और अलग-अलग सत्रों में नई जानकारी प्राप्त करेंगे. सैनी ने कहा कि जब हर राज्य विकसित होगा, तभी भारत विकसित बनेगा, और यह महोत्सव उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है..

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 12:30 PM (IST)

    बाबर एक विदेशी आक्रांता था और किसी मुसलमान के लिए आदर्श नहीं हो सकता- शाहनवाज हुसैन

    भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर द्वारा बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का काम TMC के इशारे पर हो रहा है. उनका कहना था कि TMC पश्चिम बंगाल में वोट बैंक की राजनीति और ध्रुवीकरण करना चाहती है. उन्होंने कहा कि बाबर एक विदेशी आक्रांता था और किसी मुसलमान के लिए आदर्श नहीं हो सकता.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 12:20 PM (IST)

    देश संविधान से चलता है और संविधान में जिहाद की कोई जगह नहीं है- जगदंबिका पाल

    भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि देश संविधान से चलता है और संविधान में जिहाद की कोई जगह नहीं है. भारत का लोकतंत्र इतना मजबूत है कि लोग संविधान और संसद पर भरोसा करते हैं. वक्फ पर JCP की रिपोर्ट दोनों सदनों में 15 घंटे चर्चा के बाद पास हो गई, जिसे अब TMC ने भी मान लिया है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 12:08 PM (IST)

    भाजपा लोगों का अधिकार को छीनना चाहती है- सांसद अवधेश प्रसाद

    समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने देश के करोड़ों दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और PDA के लोगों को सबसे बड़ा अधिकार मतदान का अधिकार दिया. लेकिन भाजपा इस अधिकार को छीनना चाहती है और सरकार व चुनाव आयोग इसमें शामिल हैं. यह लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है और समाजवादी पार्टी इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 11:53 AM (IST)

    चुनाव हारने के बाद RJD की हालत खराब, अखिलेश यादव की स्थिति उससे भी खराब- केशव प्रसाद मौर्य

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार चुनाव में RJD हारने के बाद उनकी हालत खराब है और अखिलेश यादव की स्थिति उससे भी खराब है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मतदाता सूची सुधार रहा है और भाजपा के कार्यकर्ता इसमें लगे हैं. मौर्य ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी का राजनीतिक भविष्य अंधकार में दिखता है, तो वे गैर-जिम्मेदार बयान देते हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं होती.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 11:35 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश में औसत से कम बारिश, फसलों को नुकसान

    हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के निचले इलाकों में पिछले दो महीनों में औसत से काफी कम बारिश हुई है. इससे सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. खेतों से नमी बिल्कुल गायब हो गया है और मिट्टी कठोर हो गई है. ऐसे में रबी फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. किसानों का कहना है कि अगर समय पर बारिश नहीं होती है, तो पैदावार में गिरावट आ जाएगी. ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. खास बात यह है कि बारिश के अभाव में पीने वाले पानी की भी किल्लतत हो गई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 11:20 AM (IST)

    सनातन संस्कृति संसद ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लोक्खो कंठे गीता पाठ का आयोजन किया

    सनातन संस्कृति संसद ने कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लोक्खो कंठे गीता पाठ का आयोजन किया, जिसमें 5 लाख लोग पवित्र भगवत गीता का पाठ करेंगे.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 11:04 AM (IST)

    नॉर्थ गोवा के रेस्टोरेंट में आग लगने से 25 लोगों की मौत, कलेक्टर ने जारी किए इमरजेंसी नंबर

    नॉर्थ गोवा के अरपोरा में एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 25 लोगों की मौत. नॉर्थ गोवा के कलेक्टर ऑफिस ने मॉनिटरिंग, घटना प्रतिक्रिया और लोगों की शिकायतों का समाधान पक्का करने के लिए इमरजेंसी नंबर जारी किए हैं.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 10:48 AM (IST)

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह- लद्दाख पहुंचे, उपराज्यपाल ने किया स्वागत

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लेह, लद्दाख पहुंचे. लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने उनका स्वागत किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 10:32 AM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश को आगे बढ़ाने और नई तकनीक लाने में मेहनत करते हैं- CM रेखा गुप्ता

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली AI ग्राइंड कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा देश को आगे बढ़ाने और नई तकनीक लाने में मेहनत करते हैं. जब केंद्र ने देश को AI की दिशा में ले जाने का सोचा, तो दिल्ली सरकार ने भी इस कदम में साथ देने का फैसला किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 10:15 AM (IST)

    पंजाब में एक्टिविस्ट्स की मदद से किसान कर रहे गेहूं की बुवाई

    सर्दियों के आने के साथ, कई एक्टिविस्ट्स पंजाब के सीमा इलाकों में बाढ़ से प्रभावित किसानों की मदद कर रहे हैं, ताकि वे गेहूं बो सकें. हालांकि, भारी चुनौती के बावजूद, एक्टिविस्ट्स ने पहले भी खेतों को समतल किया था, जहां कुछ जगहों पर 3 फीट तक बालू जमा था. दानदाताओं की मदद से उन्होंने कई चरणों में किसानों का सहयोग किया, जिससे अन्नदाता अब गेहूं बो रहे हैं. सितंबर के अंत में जब खेत पानी में डूबे हुए थे या मिट्टी और बालू से ढके हुए थे, तब यह असंभव लग रहा था. हालांकि, देर से बुवाई करने की वजह से पैदावार पर असर हो सकता है. लेकिन किसान मोहिंदर सिंह के अनुसार, अगर फार्म संगठन की मदद नहीं होती, तो किसानों की हालत बहुत खराब होती.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 10:00 AM (IST)

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा बोले- त्रिपुरा में कभी गोल्फ इवेंट नहीं हुआ

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि यह उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है. पहले त्रिपुरा में कभी गोल्फ इवेंट नहीं हुआ. नॉर्थ ईस्ट में शायद ही किसी और जगह ऐसा आयोजन हुआ हो. कई गोल्फर बाहर से आए और त्रिपुरा गोल्फ फेडरेशन के साथ मिलकर शानदार काम हुआ.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 09:45 AM (IST)

    आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झंडा पिन किया गया

    आर्म्ड फोर्सेज फ्लैग डे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को झंडा पिन किया गया.  मुख्यमंत्री ने इस मौके पर एक पुस्तक का विमोचन भी किया.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 09:31 AM (IST)

    तेलंगाना धान उत्पादन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में देश में शीर्ष पर- CM ए. रेवंत रेड्डी

    मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शनिवार को कहा कि तेलंगाना देश में धान उत्पादन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने, साथ ही नशे की समस्या को रोकने में शीर्ष पर है. नलगोंडा जिले के देवरकोंडा में कांग्रेस सरकार के दूसरे सालगिरह समारोह के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के किसी भी राज्य, चाहे वह BJP शासित हो, में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत तेलंगाना जैसा उच्च गुणवत्ता वाला चावल नहीं दिया जाता. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि यह अन्य राज्यों में भी मिलता है. मैं इसे चुनौती देता हूं.  गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश या राजस्थान नरेंद्र मोदी के शासन वाले किसी भी राज्य में गरीबों को इतना अच्छा चावल नहीं मिलता, केवल तेलंगाना में ही मिलता है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 09:15 AM (IST)

    नॉर्थ गोवा अग्निकांड पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर कहा कि नॉर्थ गोवा में लगी आग की दुखद घटना से उन्हें गहरा दुख हुआ है, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई और कहा कि इस कठिन समय में उन्हें हिम्मत मिले. राष्ट्रपति ने घायलों के जल्द ठीक होने की भी प्रार्थना की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 09:00 AM (IST)

    दिल्ली में धुंध की परत, AQI 327 दर्ज किया गया

    राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में धुंध की परत छाई हुई है. वीडियो आनंद विहार से है. CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के मुताबिक, इलाके के आसपास AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 327 दर्ज किया गया है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 08:40 AM (IST)

    यूरोपियन यूनियन चावल इंपोर्ट पर लगा सकता है रोग, भारत को होगा नुकसान

    यूरोपियन यूनियन (EU) अपने किसानों और मिल मालिकों को बचाने के लिए भारत, पाकिस्तान और दूसरे एशियाई देशों से चावल के इंपोर्ट पर रोक लगाने वाला है. खास बात यह है कि ये रोक एक सेफगार्ड सिस्टम के जरिए लगाई जाएगी. यह कदम तब उठाया गया है जब EU ने भारत के साथ एक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) करने का वादा किया है. EU की नई योजना के तहत बासमती और गैर-बासमती, दोनों तरह के चावल के आयात पर एक खास ऑटोमैटिक सेफगार्ड सिस्टम लागू किया जाएगा. अगर EU में चावल का आयात पुराने औसत से बहुत ज्यादा बढ़ गया, तो यह तंत्र सक्रिय हो जाएगा और चावल की खेप पर MFN टैरिफ लगाया जाएगा, जिससे यूरोपीय बाजार को सुरक्षा मिलेगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 08:25 AM (IST)

    अशोक चौधरी और जेडीयू नेता छोटू सिंह ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की

    बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और जेडीयू नेता छोटू सिंह ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 08:10 AM (IST)

    नॉर्थ गोवा आग मामला: 25 लोगों की मौत, मरने वालों में 4 पर्यटक और 14 स्टाफ सदस्य

    गोवा पुलिस के अनुसार, नॉर्थ गोवा के अरपोरा में रोमियो लेन के पास बिर्च में भीषण आग लग गई, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई. इनमें 4 पर्यटक, 14 स्टाफ सदस्य और 7 अज्ञात लोग शामिल हैं. 6 लोग घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है. आग किस वजह से लगी, यह अभी साफ नहीं है. पुलिस और फायर विभाग जांच कर रहे हैं और कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 07:53 AM (IST)

    गले पांच साल में दूध उत्पादक किसानों की आमदनी बढ़ जाएगी- अमित शाह

    केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि अगर देशभर में डेयरी सेक्टर में सर्कुलर इकॉनमी मॉडल अपनाया जाए, तो अगले पांच साल में दूध उत्पादक किसानों की आमदनी लगभग 20 फीसदी बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि हमारी सहकारी डेयरियों ने अब तक किसानों से दूध खरीदकर और दूध उत्पाद बेचकर उनकी आमदनी बढ़ाने में बड़ा काम किया है. अब समय है कि हम सर्कुलर इकॉनमी पर ध्यान दें. जब डेयरी गोबर से बनने वाली बायोगैस और जैविक खाद बेचेगी, तो उसकी कमाई का हिस्सा भी किसानों को मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देशभर में इस सर्कुलर इकॉनमी मॉडल को लागू करने की ठोस योजना, बनासकांठा में शाम को होने वाली सांसदों की बैठक में तैयार होगी.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 07:36 AM (IST)

    नॉर्थ गोवा के अरपोरा में रेस्टोरेंट में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई

    नॉर्थ गोवा के अरपोरा में स्थित एक रेस्टोरेंट में आग लगने से 23 लोगों की मौत हो गई. (वीडियो घटनास्थल से है.)

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 07:22 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 8 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है

    IMD ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 8 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बर्फबारी/बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 7 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी. वहीं, तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और करैकल में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 7 दिसंबर तक तेज हवाओं के साथ बिजली और गरज के साथ तूफान चलने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम झारखंड और ओडिशा के उत्तर भाग में 7 दिसंबर को ठंड की लहर तेज रहने की संभावना जताई है.

  • Posted By: वेंकटेश कुमार

    07 Dec 2025 07:06 AM (IST)

    आज दिल्ली सहित इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

    भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ठंड, कोहरा और बारिश की संभावना जताई है. आने वाले दिनों में सुबह के समय ठंड और घना कोहरा रहेगा. 7 दिसंबर को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम झारखंड और उत्तर अंदरूनी ओड़िशा के कुछ इलाकों में शीत लहर की चेतावनी है.

Agriculture News in Hindi Live Updates :  मौसम हर दिन करवट बदल रहा है. मध्य प्रदेश और राजस्थान के कुछ जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चल रही है. उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत (Weather Today) में ठंड बढ़ गई है. दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण (Delhi Air Pollution Latest Updates) लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है. AQI Level बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं, पंजाब और हरियाणा, मध्य प्रदेश में पराली जलाने की घटनाएं (Stubble Burning Cases) दर्ज की जा रही हैं. राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. पंजाब में भीषण बाढ़ (Punjab Flood), हिमाचल में भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 22वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 22nd Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) की मांग और रबी सीजन (Kharif Season) की फसलों की बुवाई और खरीफ फसलों की एमएसपी पर खरीद चल रही है. किसान आंदोलन (Farmers Protest News), खेती समाचार (Agriculture News India), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer News) और उन्नत बीज (Best Seeds), फसल की नई किस्में (Crops News Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (Breaking News Today List) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Top News List Today

Published: 7 Dec, 2025 | 07:03 AM