2-3 साल पुराने पौधों की ग्रोथ अक्सर रुक जाती है क्योंकि गमले में जड़ें इतनी फैल चुकी होती हैं कि उन्हें पर्याप्त जगह और पोषण नहीं मिलता.
जब जड़ें आपस में उलझ जाती हैं, तो पौधे का विकास रुक जाता है और गमले के अंदर जड़ों का नेटवर्क पूरा पौधे को प्रभावित करता है.
गमले में जगह कम होने के कारण जड़ें पर्याप्त पानी और पोषक तत्व नहीं ले पाती, जिससे पौधे का हरा-भरा होना और ग्रोथ रुक जाती है.
पौधे की ग्रोथ को वापस बूस्ट करने के लिए पुराने पौधे को सावधानी से निकालकर बड़े गमले में (Repotting) लगाना चाहिए, जिससे जड़ों को पर्याप्त जगह मिल सके.
अगर जड़ें बहुत उलझी हुई हों, तो उन्हें थोड़ा छांटकर छोटा करना जरूरी है; यह पौधे को नया जीवन और बेहतर ग्रोथ दिलाने में मदद करता है.
रीपॉटिंग के लिए बरसात का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस समय पौधा आसानी से हरा-भरा रहता है और नई जड़ों का विकास तेजी से होता है.