बिना खेत, बिना झंझट! घर पर ही गमले में उगा सकते हैं अनार, जानें आसान तरीका

How To Grow Pomegranate At Home: सोचिए, सुबह उठते ही अपने गार्डन में लगे अनार के पेड़ से ताजा फल तोड़न, बिना बाजार जाए, बिना मिलावट की चिंता के. सुनने में सपना लगता है न? लेकिन ये सपना आप आसानी से हकीकत में बदल सकते हैं. अनार न सिर्फ आपकी सेहत के लिए अमृत है, बल्कि आपके गार्डन की शोभा भी बढ़ाता है. खास बात ये है कि इसे गमले या जमीन, कहीं भी उगाना बेहद आसान है. बस आपको जाननी है सही तकनीक, सही मौसम और थोड़ी देखभाल के ट्रिक्स.

नोएडा | Published: 17 Jul, 2025 | 11:47 AM
1 / 6अनार का पौधा लगाने का सबसे उपयुक्त समय जुलाई से सितंबर या फरवरी से मार्च होता है. इन महीनों में मिट्टी में नमी बनी रहती है और मौसम न ज्यादा गर्म होता है न ठंडा. इससे पौधे को जड़ें जमाने में आसानी होती है और पौधा जल्दी पनपता है.

अनार का पौधा लगाने का सबसे उपयुक्त समय जुलाई से सितंबर या फरवरी से मार्च होता है. इन महीनों में मिट्टी में नमी बनी रहती है और मौसम न ज्यादा गर्म होता है न ठंडा. इससे पौधे को जड़ें जमाने में आसानी होती है और पौधा जल्दी पनपता है.

2 / 6अगर आपके पास जगह की कमी है तो अनार का पौधा बड़े गमले में भी लगाया जा सकता है. इसके लिए मिट्टी में गोबर की खाद, बालू और बागवानी की मिट्टी बराबर मात्रा में मिलाएं. पौधा लगाने के बाद उसे ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 6 घंटे धूप आती हो.

अगर आपके पास जगह की कमी है तो अनार का पौधा बड़े गमले में भी लगाया जा सकता है. इसके लिए मिट्टी में गोबर की खाद, बालू और बागवानी की मिट्टी बराबर मात्रा में मिलाएं. पौधा लगाने के बाद उसे ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 6 घंटे धूप आती हो.

3 / 6अगर आप अनार का पौधा जमीन में लगा रहे हैं तो ऐसी जगह चुनें जहां धूप भरपूर आती हो और पानी जमा न हो. एक गड्ढा खोदें, उसमें अच्छी मिट्टी और खाद भरें, फिर पौधा लगाकर हल्के हाथों से दबाएं. हर 2–3 दिन में पानी देते रहें. पौधा लगने के बाद शुरुआत में थोड़ी छांव देना फायदेमंद हो सकता है.

अगर आप अनार का पौधा जमीन में लगा रहे हैं तो ऐसी जगह चुनें जहां धूप भरपूर आती हो और पानी जमा न हो. एक गड्ढा खोदें, उसमें अच्छी मिट्टी और खाद भरें, फिर पौधा लगाकर हल्के हाथों से दबाएं. हर 2–3 दिन में पानी देते रहें. पौधा लगने के बाद शुरुआत में थोड़ी छांव देना फायदेमंद हो सकता है.

4 / 6अनार के पौधे को कम से कम 6 से 8 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए. वहीं, इसे ज्यादा पानी देने से बचें. हफ्ते में 2–3 बार हल्की सिंचाई पर्याप्त होती है. अत्यधिक पानी से जड़ें सड़ सकती हैं, जिससे पौधा मर सकता है.

अनार के पौधे को कम से कम 6 से 8 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए. वहीं, इसे ज्यादा पानी देने से बचें. हफ्ते में 2–3 बार हल्की सिंचाई पर्याप्त होती है. अत्यधिक पानी से जड़ें सड़ सकती हैं, जिससे पौधा मर सकता है.

5 / 6अनार का पौधा लगने के 2 से 3 साल में फल देना शुरू करता है. अगर पौधे की सही देखभाल की जाए जैसे समय पर सूखी टहनियां काटना, कीटों से सुरक्षा और पर्याप्त धूप देना, तो यह जल्दी फल भी दे सकता है और ज्यादा समय तक फलता रहेगा.

अनार का पौधा लगने के 2 से 3 साल में फल देना शुरू करता है. अगर पौधे की सही देखभाल की जाए जैसे समय पर सूखी टहनियां काटना, कीटों से सुरक्षा और पर्याप्त धूप देना, तो यह जल्दी फल भी दे सकता है और ज्यादा समय तक फलता रहेगा.

6 / 6जब पौधे में फूल आने लगते हैं, तो आमतौर पर 5–6 महीने के भीतर फल पककर तैयार हो जाता है. इस दौरान पौधे को संतुलित पानी और भरपूर धूप मिलती रहनी चाहिए. अगर मौसम सही रहा और पौधा स्वस्थ रहा तो फल अच्छे आकार और स्वाद वाले होंगे.

जब पौधे में फूल आने लगते हैं, तो आमतौर पर 5–6 महीने के भीतर फल पककर तैयार हो जाता है. इस दौरान पौधे को संतुलित पानी और भरपूर धूप मिलती रहनी चाहिए. अगर मौसम सही रहा और पौधा स्वस्थ रहा तो फल अच्छे आकार और स्वाद वाले होंगे.